• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 57.9 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जनवरी 10, 2023 07:54 pm । स्तुतिबीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन

  • 574 Views
  • Write a कमेंट

BMW 3 Series Gran Limousine

  • बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन फेसलिफ्ट की प्राइस 57.9 लाख रुपये से 69.2 लाख रुपये के बीच है।  
  • इसके एक्सटीरियर पर कई हल्के फुल्के अपग्रेड्स दिए गए हैं, जबकि इसका इंटीरियर एकदम नया है।
  • इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलना जारी है। 
  • सेगमेंट में इसका मुकाबला मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास और ऑडी ए4 से होगा। 

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ ग्रां लिमोजिन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। यहां इस गाड़ी की प्राइस 57.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह स्टैंडर्ड सेडान अब केवल लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन में ही उपलब्ध होगी, जबकि इसका परफॉर्मेंस सेंट्रिक वर्जन एम340आई केवल स्टैंडर्ड व्हीलबेस (करीब 110 मिलीमीटर छोटा) के साथ आता है।

प्राइस

BMW 3 Series Gran Limousine

वेरिएंट 

एक्स-शोरूम प्राइस 

बीएमडब्ल्यू 330 एलआई एम स्पोर्ट 

57.9 लाख रुपये 

बीएमडब्ल्यू 330एलडी एम स्पोर्ट  

59.5 लाख रुपये 

बीएमडब्ल्यू एम340आई 

69.2 लाख रुपये 

फेसलिफ्ट 3 सीरीज़ केवल एम स्पोर्ट वेरिएंट में ही उपलब्ध है। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के साथ आती है। एम340आई इसका टॉप वेरिएंट है जिसमें ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है। इसकी प्राइस एम स्पोर्ट वेरिएंट के मुकाबले 10 लाख रुपये से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और आई7 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च, कीमत 1.7 करोड़ रुपये से शुरू

एक्सटीरियर में हुए बदलाव

BMW 3 Series Gran Limousine

फेसलिफ्ट 3 सीरीज़ ग्रां लिमोज़िन की फ्रंट प्रोफाइल बोल्ड ग्रिल, नई एलईडी हेडलाइट्स व डीआरएल्स और ज्यादा दमदार बंपर के चलते एकदम फ्रेश लगती है। इसमें फ्रंट पर बड़े साइज़ के एयर डैम दिए गए हैं जिसके चलते यह सेडान कार प्री-फेसलिफ्ट वर्जन के मुकाबले काफी स्पोर्टी व दमदार नज़र आती है। इसकी साइड प्रोफाइल पर कोई अहम बदलाव नहीं हुआ है, जबकि रियर साइड पर मॉडिफाइड बंपर डिज़ाइन दी गई है।

आकर्षक इंटीरियर

BMW 3 Series Gran Limousine

इस गाड़ी का इंटीरियर पहले से एकदम नया है। इसमें नया कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जिस पर 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 12.3-इंच डिजिटल गॉज क्लस्टर हाउसिंग मिलती है। इसके इंफोटेनमेंट में नया आई-ड्राइव 8 यूज़र इंटरफेस मिलता है और इसका पूरा सेटअप पहले से एकदम क्लीन और मॉडर्न लगता है।

फेसलिफ्ट 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन में मौजूदा मॉडल वाले ही फीचर्स पैनोरमिक सनरूफ, थ्री-ज़ोन एसी, हार्मन साउंड सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड-अप डिस्प्ले और पार्किंग असिस्ट मिलने जारी हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट व रियर सेंसर भी दिए गए हैं।

पावरट्रेन में नहीं हुआ कोई बदलाव

BMW 3 Series Gran Limousine

 

330  एलआई 

320 एलडी 

इंजन 

2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

2-लीटर डीजल 

पावर 

262 पीएस 

193 पीएस 

टॉर्क 

400 एनएम 

400 एनएम 

ट्रांसमिशन 

8-स्पीड ऑटोमेटिक 

8-स्पीड ऑटोमेटिक 

0-100 किमी/घंटे 

6.2 सेकंड 

7.6 सेकंड 

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ ग्रां लिमोजिन फेसलिफ्ट में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन मिलने जारी हैं जो क्रमशः 262 पीएस और 193 पीएस की पावर जनरेट करते हैं।

सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ का मुकाबला मर्सिडीज़ बेंज सी क्लास और ऑडी ए4 से है। यह सेगमेंट की इकलौती कार है जो लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू आई विजन डीः इस कॉन्सेप्ट कार का महज कुछ सेकंड में बदल सकते हैं कलर, ये हैं इसकी खूबियां

BMW 3 Series Gran Limousine

  • बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन फेसलिफ्ट की प्राइस 57.9 लाख रुपये से 69.2 लाख रुपये के बीच है।  
  • इसके एक्सटीरियर पर कई हल्के फुल्के अपग्रेड्स दिए गए हैं, जबकि इसका इंटीरियर एकदम नया है।
  • इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलना जारी है। 
  • सेगमेंट में इसका मुकाबला मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास और ऑडी ए4 से होगा। 

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ ग्रां लिमोजिन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। यहां इस गाड़ी की प्राइस 57.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह स्टैंडर्ड सेडान अब केवल लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन में ही उपलब्ध होगी, जबकि इसका परफॉर्मेंस सेंट्रिक वर्जन एम340आई केवल स्टैंडर्ड व्हीलबेस (करीब 110 मिलीमीटर छोटा) के साथ आता है।

प्राइस

BMW 3 Series Gran Limousine

वेरिएंट 

एक्स-शोरूम प्राइस 

बीएमडब्ल्यू 330 एलआई एम स्पोर्ट 

57.9 लाख रुपये 

बीएमडब्ल्यू 330एलडी एम स्पोर्ट  

59.5 लाख रुपये 

बीएमडब्ल्यू एम340आई 

69.2 लाख रुपये 

फेसलिफ्ट 3 सीरीज़ केवल एम स्पोर्ट वेरिएंट में ही उपलब्ध है। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के साथ आती है। एम340आई इसका टॉप वेरिएंट है जिसमें ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है। इसकी प्राइस एम स्पोर्ट वेरिएंट के मुकाबले 10 लाख रुपये से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और आई7 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च, कीमत 1.7 करोड़ रुपये से शुरू

एक्सटीरियर में हुए बदलाव

BMW 3 Series Gran Limousine

फेसलिफ्ट 3 सीरीज़ ग्रां लिमोज़िन की फ्रंट प्रोफाइल बोल्ड ग्रिल, नई एलईडी हेडलाइट्स व डीआरएल्स और ज्यादा दमदार बंपर के चलते एकदम फ्रेश लगती है। इसमें फ्रंट पर बड़े साइज़ के एयर डैम दिए गए हैं जिसके चलते यह सेडान कार प्री-फेसलिफ्ट वर्जन के मुकाबले काफी स्पोर्टी व दमदार नज़र आती है। इसकी साइड प्रोफाइल पर कोई अहम बदलाव नहीं हुआ है, जबकि रियर साइड पर मॉडिफाइड बंपर डिज़ाइन दी गई है।

आकर्षक इंटीरियर

BMW 3 Series Gran Limousine

इस गाड़ी का इंटीरियर पहले से एकदम नया है। इसमें नया कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जिस पर 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 12.3-इंच डिजिटल गॉज क्लस्टर हाउसिंग मिलती है। इसके इंफोटेनमेंट में नया आई-ड्राइव 8 यूज़र इंटरफेस मिलता है और इसका पूरा सेटअप पहले से एकदम क्लीन और मॉडर्न लगता है।

फेसलिफ्ट 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन में मौजूदा मॉडल वाले ही फीचर्स पैनोरमिक सनरूफ, थ्री-ज़ोन एसी, हार्मन साउंड सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड-अप डिस्प्ले और पार्किंग असिस्ट मिलने जारी हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट व रियर सेंसर भी दिए गए हैं।

पावरट्रेन में नहीं हुआ कोई बदलाव

BMW 3 Series Gran Limousine

 

330  एलआई 

320 एलडी 

इंजन 

2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

2-लीटर डीजल 

पावर 

262 पीएस 

193 पीएस 

टॉर्क 

400 एनएम 

400 एनएम 

ट्रांसमिशन 

8-स्पीड ऑटोमेटिक 

8-स्पीड ऑटोमेटिक 

0-100 किमी/घंटे 

6.2 सेकंड 

7.6 सेकंड 

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ ग्रां लिमोजिन फेसलिफ्ट में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन मिलने जारी हैं जो क्रमशः 262 पीएस और 193 पीएस की पावर जनरेट करते हैं।

सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ का मुकाबला मर्सिडीज़ बेंज सी क्लास और ऑडी ए4 से है। यह सेगमेंट की इकलौती कार है जो लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू आई विजन डीः इस कॉन्सेप्ट कार का महज कुछ सेकंड में बदल सकते हैं कलर, ये हैं इसकी खूबियां

was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience