• English
  • Login / Register

भारत में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू एक्स7, कीमत 98.90 लाख रुपये

प्रकाशित: जुलाई 25, 2019 08:36 am । सोनूबीएमडब्ल्यू एक्स7 2019-2023

  • 992 Views
  • Write a कमेंट

बीएमडब्ल्यू ने एक्स7 एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। देश में यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी और महंगी एसयूवी है। यह दो वेरिएंट एक्सड्राइव30डी डीपीई सिग्नेचर और एक्सड्राइव40आई में उपलब्ध है। इसकी कीमत 98.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारत में इसे एसेंबल करके बेचा जाएगा। 

वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम)

  • एक्सड्राइव30डी डीपीई सिग्नेचर: 98.90 लाख रुपये
  • एक्सड्राइव40आई: 98.90 लाख रुपये

बीएमडब्ल्यू एक्स7 को सीएलएआर प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर कंपनी की 7-सीरीज और 5-सीरीज समेत कई दूसरी कारें भी बनी हैं। इसका डिजाइन कई मामलों में 7-सीरीज फेसलिफ्ट की याद दिलाता है। बीएमडब्ल्यू एक्स7 बड़े बंपर, ऊंचे बोनट और साफ-सुथरे साइड प्रोफाइल के चलते सड़क पर अपनी अलग उपस्थिति दर्ज कराती है। मुकाबले में मौजूद मर्सिडीज़-बेंज जीएलएस की तरह एक्स7 भी 7-सीटर एसयूवी है। इसमें तीन रो में सीटें दी गई हैं, जिन पर कुल सात पैसेंजर बैठ सकते हैं। इसका टेलगेट दो भागों में बंटा हुआ है, जो रेंज रोवर एसयूवी की याद दिलाता है। 

एक्स7 के एक्सड्राइव30डी डीपीई सिग्नेचर वेरिएंट में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देता है। एक्सड्राइव40आई में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, इसकी पावर 340 पीएस और टॉर्क 450 एनएम है। कंपनी का दावा है कि एक्स7 का डीजल वेरिएंट 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 7 सेकंड में पा लेगा, वहीं पेट्रोल वेरिएंट यह रफ्तार महज 6.1 सेकंड में हासिल कर लेगा। दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार में बीएमडल्ब्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल, दोनों एक्सल पर अडेप्टिव एयर सस्पेंशन, बीच वाली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए 10.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन, 16 स्पीकर वाला हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, पार्किंग असिस्टेंस प्लस, सराउंड व्यू कैमरा, रिवर्स असिस्टेंस, छह एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढें : नई बीएमडब्ल्यू एक्स6 से उठा पर्दा, पहले से ज्यादा स्पोर्टी हुई ये कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू एक्स7 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
N
narendra
Jul 25, 2019, 1:23:56 PM

What about off road capabilities ??

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience