• English
  • Login / Register

2023 लेक्सस आरएक्स भारत में हुई लॉन्च, कीमत 95.80 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: अप्रैल 20, 2023 05:16 pm | सोनू | लेक्सस आरएक्स 2011-2023

  • 577 Views
  • Write a कमेंट

इस लग्जरी हाइब्रिड एसयूवी को दो वेरिएंट में उतारा गया है और इसे लेक्सस के लाइनअप में एलएक्स व एनएक्स के बीच बीच पोजिशन किया गया है

Lexus RX 500h

  • यह दो वेरिएंट्सः 350एच और 500एच में उपलब्ध है।
  • इसकी बुकिंग ऑटो एक्सपो 2023 के वक्त शुरू हो गई थी।
  • इसमें 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, थ्री-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली सीट और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इसकी कीमत 95.80 लाख रुपये से 1.18 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।

2023 लेक्सस आरएक्स भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस लग्जरी एसयूवी कार को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था और उसी दौरान इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी। भारत में इस लग्जरी हाइब्रिड एसयूवी का पांचवा जनरेशन मॉडल उतारा गया है। यह दो वेरिएंट्सः 350एच और 500एच में उपलब्ध है।

प्राइस

Lexus RX 350h

350एच

95.80 लाख रुपये

500एच

1.18 करोड़ रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

डिजाइन

Lexus RX Front

आगे की तरफ आरएक्स में लेक्सस की दूसरी से मिलती-जुलती स्पिंडल ग्रिल दी गई है। इस मिडसाइड एसयूवी में बड़ा एयरडैम, पतले एलईडी हेडलैंप्स, और स्कल्प्ड बोनट दिया गया है।

Lexus RX Rear

साइड में आरएक्स में 21 इंच अलॉय व्हील और इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर के साथ स्लोपिंग रूफ दी गई है। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड टेललैंप्स सेटअप दिया गया है जिसके बीच में लेक्सस लोगो दिया गया है।

इंजन और परफॉर्मेंस

Lexus RX 350h Engine

स्पेसिफिकेशन

350एच

500एच

इंजन

2.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

2.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

पावर (संयुक्त)

250पीएस

371पीएस

गियरबॉक्स

सीवीटी

6-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

फ्रंट-व्हील-ड्राइव, ऑल-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

टॉप स्पीड

200 किलोमीटर प्रति घंटा

210 किलोमीटर प्रति घंटा

0-100 किलोमीटर प्रति घंटा

7.9 सेकंड

6.2 सेकंड

इसके 350एच वेरिएंट में फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन दिए गए हैं, जबकि ज्यादा पावरफुल 500एच वेरिएंट में केवल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है।

यह भी पढ़ें: शंघाई ऑटो शो में सेकंड जनरेशन लेक्सस एलएम से उठा पर्दा, जानिए इस कार जुड़ी सात खास बातें

टॉप मॉडल 500एच में रियर स्टीयरिंग भी दिया गया है जो इसके पीछे वाले पहियों को चार डिग्री तक टर्न कर सकता है और इस दौरान आप इसके फ्रंट व्हील को उसी तरफ या दूसरी तरफ भी टर्न कर सकते हैं।

फीचर्स और सेफ्टी

Lexus RX Cabin

लेक्सस ने आरएक्स में फीचर से कोई समझौता नहीं किया है। इस एसयूवी कार में वायर्ड एंडरॉयड ऑटो और वायरलेस एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले, 21-स्पीकर मार्क लेविंसन साउंड सिस्टम, थ्री-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट (4 लंबर सपोर्ट और मेमोरी फंक्शन के साथ), वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट, ओपनिंग स्विच के साथ इनसाइड डोर हैंडल्स और हेंड्स-फ्री बूट ओपनिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

Lexus RX Inside Door Handle Opening Switch

सुरक्षा के लिए इस एसयूवी में अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं। इसमें सात एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। लेक्सस आरएक्स में एडीएएस फीचर भी दिया गया है जिसके तहत लैन कीप असिस्ट और डिपार्चर अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कंपेरिजन

Lexus RX 350h

प्राइस के मोर्चे पर लेक्सस आरएक्स का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5, ऑडी क्यू7, मर्सिडीज-बेंज जीएलई और लैंड रोवर डिस्कवरी से है।

यह भी देखेंः लेक्सस आरएक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

लेक्सस आरएक्स 2011-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience