• English
  • Login / Register

शंघाई ऑटो शो में सेकंड जनरेशन लेक्सस एलएम से उठा पर्दा, जानिए इस कार जुड़ी सात खास बातें

प्रकाशित: अप्रैल 18, 2023 07:15 pm । स्तुतिलेक्सस एलएम

  • 597 Views
  • Write a कमेंट

Lexus LM

लेक्सस ने अपनी सेकंड जनरेशन लेक्सस एलएम से चीन में ऑटो शंघाई 2023 इवेंट के दौरान पर्दा उठाया है। इस गाड़ी की केवल डिज़ाइन में ही बदलाव नहीं किए गए हैं, बल्कि ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरिएंस देने के लिए इसमें कई सारे नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। 2023 लेक्सस एलएम में क्या कुछ मिलेगा खास, इस पर डालते हैं एक नज़र:

नई एक्सटीरियर डिज़ाइन

Lexus LM

न्यू जनरेशन लेक्सस एलएम का लुक हर एंगल से एकदम नया लगता है। फ्रंट पर इसमें नए पतले हेडलैंप्स दिए गए हैं और बड़ी स्पाइंडल ग्रिल को नई इंटीग्रेटेड ग्रिल डिज़ाइन से रिप्लेस किया गया है जो बंपर के निचले हिस्से तक जाती है। ज्यादा आकर्षक लुक के लिए इसमें बंपर के साइड पर वर्टिकल स्लेट्स भी दिए गए हैं।

Lexus LM

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसकी विंडो लाइन ए-पिलर से आखिरी क्वॉर्टर पैनल पर जाकर मिलती नज़र आती है। इस गाड़ी की डिज़ाइन में सबसे बड़ा बदलाव सी-पिलर के बाद देखने को मिलता है। वहीं, पीछे की तरफ इसमें नए फुली इंटीग्रेटेड कनेक्टेड टेललैंप्स दिए गए हैं जो इसे ज्यादा मॉडर्न लुक दे रहे हैं।

नया इंटीरियर

Lexus LM

नई लेक्सस एलएम के इंटीरियर में भी नई डिज़ाइन और नई कलर थीम मिलती है। इस अपडेटेड एमपीवी कार के डैशबोर्ड पर नई टचस्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही इसमें नया सेंटर कंसोल भी मिलता है।

एलएम कार को 6-सीटर, 7-सीटर और 4-सीटर सीटिंग लेआउट में पेश किया गया है। इसके 4-सीटर मॉडल को खासकर बिज़नेस क्लास वालों के लिए तैयार किया गया है। इस वेरिएंट में आगे और पीछे की सीटों के बीच में रिट्रेक्टेबल ग्लास पार्टीशन दिया गया है जिससे पीछे बैठे पैसेंजर को एकदम प्राइवेसी मिलती है। लेक्सस ने इस कार में 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी है जिनमें से 14 थीम कलर्स हैं और बाकी कस्टम कलर हैं।

ज्यादा लग्ज़री एक्सपीरिएंस

Lexus LM

लेक्सस एलएम एमपीवी के 4-सीटर मॉडल में 48-इंच डिस्प्ले दिया गया है जिसे कई सारे फंक्शन जैसे मनोरंजन और मीटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें रियर सीटों पर दिए गए सेंट्रल आर्मरेस्ट पर अलग-अलग कंट्रोल टेबलेट्स दिए गए हैं। लेक्सस ने इसमें ओट्टोमन सीटों की एक्सटेंशन और रिट्रैक्शन रेंज को बढ़ा दिया है। इसमें अब आर्मरेस्ट और ओट्टोमन सीटें भी हीटिंग फंक्शन के साथ आती है।

इस गाड़ी की सीटें वॉर्मथ सेंसिंग इंफ्रारेड सेंसर के साथ आती है जो पैसेंजर के तापमान का पता लगा लेती है और उसके अनुसार क्लाइमेट कंट्रोल और हीटिंग सीट सेटिंग को एडजस्ट करती है।

कंफर्ट राइड

Lexus LM Suspension

लेक्सस ने पहली बार इसमें कई सारे ड्राइविंग मोड दिए हैं जो इसकी पीछे वाली सीटों के कम्फर्ट लेवल को बढ़ाते हैं। यह "फ्रीक्वेंसी-सेंसिटिव पिस्टन वाल्व के साथ अडेप्टिव वेरिएबल सस्पेंशन (एवीएस) सिस्टम" के साथ मिलकर काम करता है। यह फीचर रियर सीटों पर होने वाले बॉडी मूवमेंट और वाइब्रेशन लेवल को कम कर देगा।

Lexus LM BIW

राइड क्वालिटी को ज्यादा अच्छा करने के लिए नई लेक्सस एलएम के बॉडी स्क्ट्रक्चर में काफी बदलाव किए गए हैं। वहीं केबिन को ज्यादा कंफर्टेबल बनाने के लिए लेक्सस के इंजिनियरों ने सेकंड रो सीटों व फ्रंट सीटों में दो तरह के शॉक अब्जॉर्ब करने वाले मैटैरियल का इस्तेमाल किया है, जिससे टर्निंग के दौरान भी कोई साइड मूवमेंट महसूस नहीं होगा।

ई-लैच डोर रिलीज़ सिस्टम

Lexus LM

न्यू जनरेशन एलएम में फ्रंट दरवाजों पर ई-लैच डोर रिलीज़ सिस्टम दिया गया है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक डोर ओपनिंग सिस्टम है जो पैसेंजर को सुरक्षित एग्ज़िट देने के लिए ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ ऑपरेट होता है। यदि यह सेंसर आने वाले वाहनों, साइकिल चालकों या पैदल यात्रियों का पता लगा लेता है तो यह दुर्घटना से बचने के लिए डोर को ओपन नहीं करता है।

पावरट्रेन

Lexus LM

2023 लेक्सस एलएम एमपीवी में दो हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शंस: 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 2.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे। इन दोनों ही इंजन के पावर आउटपुट की जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है। यह पावरट्रेन ऑप्शंस अलग-अलग मार्केट पर निर्भर करेंगे।

अनुमानित लॉन्च व कीमत

लेक्सस ने पिछली जनरेशन एलएम को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था और अब कंपनी इसे जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है। यहां इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मर्सिडीज़ बेंज वी-क्लास से रहेगा। यह टोयोटा वेलफायर से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

लेक्सस एलएम पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience