• English
  • Login / Register

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नजर आईं ये टॉप 7 लग्जरी कार, आप भी डालिए एक नजर

प्रकाशित: जुलाई 16, 2024 11:30 am । सोनूरोल्स-रॉयस फैंटम

  • 485 Views
  • Write a कमेंट

अनंत अंबानी रोल्स रॉयस कुलिनन सीरीज 2 में विवाह स्थल तक पहुंचे जिसे काफी अच्छे से सजाया गया था

भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे की शादी हो चुकी है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दुनियाभर की मशहूर हस्तियां शामिल हुई और इस शादी में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें भी दिखीं, जिनमें रोल्स रॉयस, बेंटले, फेरारी, और मर्सिडीज-बेंज जैसी कंपनियों के मॉडल शामिल थे। यहां हमनें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नजर आई टॉप 7 लग्जरी कार की लिस्ट तैयार की है जिस पर आप भी डालिए एक नजरः

रोल्स-रॉयस कुलिनन सीरीज 2

दुल्हे की सारथी बनी रोल्स-रॉय कुलिनन सीरीज 2 शादी के काफिले में सबसे सुंदर कार में से एक थी। इस ऑरेंज कलर की कुलिनन में 6.75-लीटर वी12 इंजन दिया गया है जो 600 पीएस की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कुलिनन को और शानदार बनाने के लिए इसे फुलों से सजाया गया था। इस लग्जरी कार की कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

Ambani Rolls-Royce Cullinan

रोल्स-रॉयस फैंटम

दुल्हे की कुलिनन के पीछे पर्पल कलर की रोल्स-रॉयस फैंटम भी देखी गई। फैंटम में 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो वी12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 571 पीएस की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। फैंटम बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे लग्जरी कारों में से एक है। रोल्स रॉयस फैंटम की कीमत 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

Anant Ambani Rolls Royce Phantom

बेंटले बेंटायगा एक्सटेंडेड व्हीलबेस

शादी के काफिले में एक्सटेंडेड व्हीलबेस वाली बेंटले बेंटायगा भी शामिल थी। लंबे व्हीलबेस का मतलब है कि इसमें आपको पीछे की तरफ अच्छा स्पेस मिलता है। इस एसयूवी कार में 4-लीटर वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 550 पीएस की पावर और 770 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। बेंटले बेंटायगा ईडब्ल्यूबी की प्राइस 6 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

Ambani Bentley Bentayga

लेक्सस एलएम

दुल्हन को लेक्सस एलएम में विवाह स्थल पर जाते हुए देखा गया। इस लग्जरी एमपीवी में 2.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 250 पीएस है। इसमें 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 23-स्पीकर मार्क लेविनसन साउंड सिस्टम, 48-इंच रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीट, और हीटेड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं। लेक्सस एलएम की कीमत 2 करोड़ रुपये से 2.50 करोड़ रुपये है।

Radhika Merchant Lexus LM

फेरारी पुरोसांग

फेरारी की पहली एसयूवी पुरोसांग भी शादी के काफिले में शामिल हुई जो चमकीले लाल कलर में थी। इसमें 6.5-लीटर वी12 इंजन दिया गया है जो 725 पीएस की पावर और 715 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में महज 3.3 सेकंड लगते हैं। इसमें 10.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैसेंजर के लिए सेपरेट इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, और फ्रंट सीट के लिए मसाज फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फेरारी एसयूवी की कीमत 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

Jio Garage Ferrari Purosangue

मर्सिडीज-बेंज एस680 गार्ड

मर्सिडीज-बेंज एस680 गार्ड अंबानी के गैरेज में शामिल हुई नई कारों में से एक है। यह लग्जरी सेडान सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इस एस-क्लास सेडान को वीपीएएम वीआर 10 सर्टिफिकेट दिया गया है जो कार को विस्फोटों और गोलियों से सुरक्षित रखता है। इसमें फ्लेट-रन टायर, रेनफोर्स्ड बॉडीशेल और मल्टी-लेयर्ड ग्लास दिया गया है। इस कार की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।

Mukesh Ambani's Mercedes-Benz S680 Guard

मर्सिडीज-बेंज एएमजी जी63

शादी के काफिले में कई मर्सिडीज-एएमजी जी63 कार देखी गई। ये पुरानी जनरेशन की जी-क्लास थी। इनमें 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया था, जो 585 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। 2018 मर्सिडीज-एएमजी जी63 की प्राइस 2.19 करोड़ रुपये से शुरू होती थी।

Jio Garage Mercedes-AMG G63

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सुपर लग्जरी शादी में इनमें से कौनसी कार ने आपका ध्यान खींचा? हमें कमेंट में बताइए।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रोल्स-रॉयस फैंटम पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience