• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2025 में टोयोटा और लेक्सस की ये कारें हुईं शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 21, 2025 04:26 pm । स्तुतिटोयोटा हाइलक्स

  • 462 Views
  • Write a कमेंट

ऑटो एक्सपो 2025 में टोयोटा ने मौजूदा पिकअप ट्रक का नया एडिशन शोकेस किया है, जबकि लेक्सस ने दो कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया है

All New Showcases By Toyota And Lexus At Auto Expo 2025

कारों के शौकीन लोगों के लिए आयोजित किया जा रहा सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो 2025 फिलहाल जारी है। यहां हमनें एक्सपो 2025 में टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन द्वारा शोकेस की गई सभी कारों को कवर किया है। एक्सपो 2025 में टोयोटा ने हाइलक्स पिकअप ट्रक के ब्लैक एडिशन और अर्बन क्रूजर बीईवी कॉन्सेप्ट को शोकेस किया है। वहीं, लेक्सस ने अपने दो नए कॉन्सेप्ट मॉडल्स डिस्प्ले किए हैं।  यहां हम जानेंगे ऑटो एक्सपो 2025 में टोयोटा और लेक्सस ने कौनसी कारों को किया है शोकेस :  

टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन 

Toyota Hilux Black Edition

ऑटो एक्सपो 2025 में टोयोटा ने हाइलक्स ब्लैक एडिशन को शोकेस किया है। नए ब्लैक एक्सटीरियर शेड के अलावा इसमें अलॉय व्हील्स,  ओआरवीएम्स, डोर हैंडल्स और ग्रिल पर ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। पीछे की तरफ इसमें बेड हैंडल और बंपर पर क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं। इस गाड़ी के केबिन और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन की प्राइस फिलहाल सामने नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2025 में एमजी की ये कारें हुईं शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट

टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी कॉन्सेप्ट 

Toyota Urban Cruiser BEV Concept

मारुति ई विटारा का रिबैज्ड वर्जन टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। यह इलेक्ट्रिक कार ई विटारा से काफी मिलती जुलती है, लेकिन ई विटारा से अलग दिखाने के लिए इसमें कई बदलाव जरूर किए गए हैं। इसका फ्रंट लुक टोयोटा की डिजाइन लैंवेज पर बेस्ड है। भारत में टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी की कीमत 18 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।   

लेक्सस आरओवी कॉन्सेप्ट 

All New Showcases By Toyota And Lexus At Auto Expo 2025

लेक्सस रिक्रिएश्नल ऑफ-हाइवे व्हीकल (आरओवी) कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। लेक्सस आरओवी कॉन्सेप्ट मॉडल की डिजाइन बेहद आकर्षक है। इसमें 1-लीटर हाइड्रोजन पावर्ड इंजन दिया गया है। राइडिंग के लिए इसमें बड़े व्हील्स लगे हुए हैं। इसका बॉडी वेट काफी हल्का है जिसका सस्पेंशन ट्रेवल काफी ज्यादा है जिससे ड्राइवर को एक अच्छा ऑफ रोड एक्सपीरियंस मिलेगा।  

लेक्सस एलएफ-जेडसी कॉन्सेप्ट

All New Showcases By Toyota And Lexus At Auto Expo 2025 

एलएफ-जेडसी कॉन्सेप्ट मॉडल को सबसे पहले जापान मोबिलिटी शो में शोकेस किया गया था और अब इससे ऑटो एक्सपो 2025 में पर्दा उठ गया है। एलएफ-जेडसी के पूरी एक्सटीरियर में शार्प लाइंस के साथ स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जिससे यह काफी एरोडायनमिक लगती है। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड टेललैंप दिए गए हैं। एलएफ-जेडसी का केबिन मिनिमल्स्टिक है जिसमें मल्टीपल स्क्रीन्स, एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम और टच बेस्ड कंट्रोल्स दिए गए हैं।  

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई सभी कस्टमाइज्ड कारों पर डालिए एक नजर

was this article helpful ?

टोयोटा हाइलक्स पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience