ऑटो एक्सपो 2025 में एमजी की ये कारें हुईं शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: जनवरी 20, 2025 03:27 pm । स्तुति । एमजी मैजेस्टर
- 849 Views
- Write a कमेंट
एमजी ने ऑटो एक्सपो 2025 में तीन नई कारें शोकेस की हैं जिनमें इलेक्ट्रिक एमपीवी, फ्लैगशिप एसयूवी और नए इंजन ऑप्शन के साथ एसयूवी शामिल है
एमजी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में छह कारें शोकेस की हैं जिनमें से दो कारों को इस साल लॉन्च किया जाएगा। यह दोनों कारों कंपनी के प्रीमियम आउटलेट 'एमजी सिलेक्ट' से बेची जाएंगी। यहां हम जानेंगे एक्सपो 2025 में एमजी ने कौनसी कारों को किया है शोकेस :
एमजी मैजेस्टर
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने वाली मैजेस्टर कंपनी की नई फ्लैगशिप एसयूवी कार होगी जिसे एमजी ग्लॉस्टर के साथ बेचा जाएगा। इस गाड़ी की डिजाइन बॉक्सी है। इसमें बड़ी ग्रिल, स्लीक एलईडी डीआरएल्स, वर्टिकल स्टैक्ड हेडलाइट, 19-इंच अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड टेललाइट दी गई हैं। मैजेस्टर कार के इंटीरियर व फीचर्स से फिलहाल पर्दा उठना बाकी है, अनुमान है कि इसमें ड्यूल स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें ग्लॉस्टर वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। एमजी मैजेस्टर की कीमत 46 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
एमजी साइबरस्टर
एमजी की पावरफुल इलेक्ट्रिक रोडस्टर एमजी साइबरस्टर ईवी को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। इस गाड़ी को कंपनी के प्रीमियम आउटलेट एमजी सिलेक्ट से बेचा जाएगा। इसमें सीजर डोर, रिट्रेक्टेबल रूफ और 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में डैशबोर्ड पर तीन स्क्रीन, एसी कंट्रोल्स के लिए स्क्रीन, एडजस्टेबल सीटें और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है। इस गाड़ी में 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 510 पीएस और 725 एनएम है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 443 किलोमीटर बताई गई है।
नई एमजी एस्टर (जेडएस एचईवी)
ऑटो एक्सपो 2025 में न्यू जनरेशन एमजी एस्टर (जेडएस एचईवी) भी शोकेस की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई एमजी एस्टर से 2024 में पर्दा उठा था, अब कंपनी ने इसे भारत में आयोजित किए जा रहे ऑटो एक्सपो में शोकेस किया है। इस गाड़ी में एलईडी हेडलाइट, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स, बड़ी ग्रिल और रैपअराउंड टेललाइट दी गई हैं। एस्टर अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 12.3 इंच टचस्क्रीन, 7-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 196 पीएस की पावर और 465 एनएम का टॉर्क देता है।
एमजी एम9
एमजी की अपकमिंग फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एमपीवी कार एमजी एम9 को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। यह गाड़ी 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में आएगी। इसमें कई सारे एडवांस फीचर दिए जाएंगे जिनमें पैनोरमिक सनरूफ और सिंगल-पेन यूनिट, मल्टी-जोन ऑटो एसी और प्रीमियम साउंड सिस्टम शामिल होंगे। एमजी एम9 भारतीय वर्जन की पावरट्रेन डिटेल फिलहाल सामने आनी बाकी है। बता दें कि एमजी एम9 अंतरराष्ट्रीय वर्जन में 90 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 430 किलोमीटर की रेंज देती है।
एमजी 7 ट्रॉफी
एमजी 7 ट्रॉफी एक स्लीक लुक्स वाली सेडान कार है जिसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। इस गाड़ी में एलईडी हेडलाइट, 19-इंच अलॉय व्हील्स, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट और टेलगेट माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है। इस सेडान कार का इंटीरियर काफी स्पोर्टी है, केबिन के अंदर इसमें डैशबोर्ड पर ड्यूल-स्क्रीन सेटअप, स्पोर्टी सीटें और स्टीयरिंग व्हील पर सुपरस्पोर्ट बटन दिया गया है। एमजी 7 ट्रॉफी अंतरराष्ट्रीय मॉडल में इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265 पीएस की पावर और 405 एनएम का टॉर्क देता है। अनुमान है कि भारत में एमजी 7 ट्रॉफी की कीमत 40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
आईएम 5
आईएम 5 इलेक्ट्रिक सेडान को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। आईएम मोटर्स एसएआईसी ग्रुप का ही हिस्सा है जो चीन में एमजी का कामकाज संभालता है। एमजी आईएम5 के एक्सटीरियर का डिजाइन काफी स्लीक है जिससे यह गाड़ी हर एंगल से एयरोडायनामिक नजर आती है। इसमें स्लिम हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट बार और कस्टमाइज़्ड मैसेज के लिए पिक्सेलटेड स्क्रीन दी गई है। केबिन के अंदर इसमें योक-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक 26.3-इंच डिस्प्ले और सभी कंट्रोल्स के लिए डिस्प्ले दिए गए हैं। एमजी ने भारत में इस सेडान कार की लॉन्चिंग फिलहाल कंफर्म नहीं की है।