• English
    • Login / Register

    नई मर्सिडीज बेंज जीएलसी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 73.5 लाख रुपये से शुरू

    प्रकाशित: अगस्त 09, 2023 02:33 pm । स्तुतिमर्सिडीज जीएलसी

    • 1.6K Views
    • Write a कमेंट

    इस गाड़ी के एक्सटीरियर पर कई हल्के फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जबकि इंटीरियर में कई नए अपडेट्स दिए गए हैं

    Mercedes-Benz GLC 2023

    नई मर्सिडीज बेंज जीएलसी भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की कीमत 73.5 लाख रुपये से 74.5 लाख रुपये के बीच (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस लग्जरी एसयूवी कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इस गाड़ी में अपडेटेड पावरट्रेन भी दी गई है। 2023 मर्सिडीज जीएलसी की बुकिंग फिलहाल जारी है, इच्छुक ग्राहक इसे 1.5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

    नई मर्सिडीज बेंज जीएलसी से जुड़ी ख़ास बातों पर डालिए एक नजर

    वेरिएंट वाइज प्राइस

    Mercedes-Benz GLC 2023

    वेरिएंट 

    कीमत 

    जीएलसी 300

    73.5 लाख रुपये 

    जीएलसी 220डी

    74.5 लाख रुपये

    नई जीएलसी की कीमत पुराने वर्जन के मुकाबले लगभग 11 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है। यह गाड़ी अब भी दो वेरिएंट में आती है, लेकिन इसके जीएलसी200 वेरिएंट को अब नए वेरिएंट से रिप्लेस कर दिया गया है।

    जानी पहचानी स्टाइल

    Mercedes-Benz GLC 2023

    लुक्स के मामले में नई मर्सिडीज बेंज जीएलसी पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा अलग नजर नहीं आती है। आगे की तरफ इसमें मॉडिफाइड ग्रिल, शार्प हेडलाइट्स और नए डिजाइन का बंपर दिया गया है।

    नए 19-इंच अलॉय व्हील्स को छोड़कर इसकी साइड प्रोफाइल पहले जैसी ही है। साइड पर इसमें स्लोपिंग रूफलाइन मिलती है और यह गाड़ी दमदार बॉडी स्टांस के साथ आती है। रियर साइड पर भी इसमें कई हल्के फुल्के बदलाव ही देखने को मिलते हैं, पीछे की तरफ इसमें नई एलईडी टेललाइटें और मॉडिफाइड बंपर दिया गया है। 

    प्रीमियम इंटीरियर

    Mercedes-Benz GLC 2023

    2023 मर्सिडीज जीएलसी कार का केबिन नई मर्सिडीज सी-क्लास से इंस्पायर्ड लगता है और लुक्स में यह काफी क्लासी नजर आता है। केबिन के अंदर इसमें ड्यूल-टोन कलर थीम के साथ ग्लॉसी ग्रे एप्लीक मिलती है। इसमें इंटीरियर पर नए टरबाइन स्टाइल एसी वेंट्स दिए गए हैं जो लुक्स में काफी यूनीक लगते हैं।

    फीचर लिस्ट

    Mercedes-Benz GLC 2023

    नई मर्सिडीज जीएलसी में नया पोर्ट्रेट स्टाइल्ड 11.9-इंच एमबीयूएक्स पावर्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इस लग्जरी एसयूवी कार में ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ,  बर्मेस्टर 3डी साउंड सिस्टम, हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी में एडीएएस फीचर ऑप्शनल मिलता है।

    इलेक्ट्रिफाइड पावरट्रेन

    Mercedes-Benz GLC 2023

    नई मर्सिडीज बेंज जीएलसी में पुराने मॉडल वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। लेकिन, यह इंजन ऑप्शंस इसमें अब माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मिलते हैं।

     

    जीएलसी 300 पेट्रोल 

    जीएलसी 220डी डीजल   

    इंजन 

    2-लीटर फोर-सिलेंडर 

    2-लीटर फोर-सिलेंडर 

    पावर 

    258 पीएस  

    197 पीएस  

    टॉर्क 

    400 एनएम 

    440 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    9-स्पीड एटी 

    9-स्पीड एटी 

    इस एसयूवी कार में मर्सिडीज की 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है, जिसके साथ अलग-अलग ड्राइव मोड (ऑफ-रोडर के लिए एक) मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 14.7 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देता है, जबकि इसका डीजल वेरिएंट 19.4 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

    नई मर्सिडीज बेंज जीएलसी का मुकाबला ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और वोल्वो एक्ससी60 से रहेगा।

    यह भी देखेंः मर्सिडीज बेंज जीएलसी ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    मर्सिडीज जीएलसी पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience