2023 बीएमडब्ल्यू एक्स5 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 93.90 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जुलाई 15, 2023 12:49 pm । सोनूबीएमडब्ल्यू एक्स5

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

नई एक्स5 के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अहम बदलाव किए गए हैं

BMW X5 2023 Launched

बीएमडब्ल्यू एक्स5 लग्जरी कार सेगमेंट में सबसे पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी में से एक है। अब कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया है। नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 को दो वेरिएंट और पेट्रोल-डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है।

प्राइस

बीएमडब्ल्यू एक्स5 वेरिएंट

पेट्रोल (एक्स-ड्राइव40आई)

डीजल (एक्स-ड्राइव30डी)

एक्स-लाइन

93.90 लाख रुपये

95.90 लाख रुपये

एम स्पोर्ट

1.04 करोड़ रुपये

1.06 करोड़ रुपये

फेसलिफ्ट एक्स5 में क्या मिलता है नया?

2023 एक्स5 के आगे वाले हिस्से में कई बदलाव हुए हैं। इसमें अब नए फ्रंट बंपर पर वर्टिकल एयर इनटेक दिया गया है। इसकी मैन ग्रिल पहले से बडी है और अब इसमें इल्लुमिनेटिंग ग्लो भी मिलता है। ग्रिल के दोनों तरफ एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसके केवल एलईडी टेललैंप्स के लेआउट में बदलाव किया गया है। इस लग्जरी एसयूवी कार में अभी भी नीचे की स्किड प्लेट के पास क्लेडिंग दी गई है जो इसे रग्ड लुक देती है।

इसके एम स्पोर्ट वेरिएंट में एक्सटीरियर के चारों ओर सिल्वर इनसर्ट के बजाए ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।

BMW X5 facelift interior

सबसे बड़ा बदलाव इसके केबिन में देखने को मिलेगा। नई एक्स5 में मौजूदा बीएमडब्ल्यू डैशबोर्ड के साथ कर्व्ड इंटीग्रेटेड ड्यूल डिस्प्ले - 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलेगी। इसमें अब डैशबोर्ड के चारों ओर एम्बिएंट लाइटिंग बार भी दी गई है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

2023 बीएमडब्ल्यू एक्स5 कार में 3-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है, जिनके परफॉर्मेंस और ट्रांसमिशन के बारे में जानेंगे आगेः

वेरिएंट

एक्स-ड्राइव40आई

एक्स-ड्राइव30डी

इंजन

3-लीटर, 6-सिलेंडर

3-लीटर, 6-सिलेंडर

पावर

381पीएस

285पीएस

टॉर्क

520एनएम

650एनएम

गियरबॉक्स

8-स्पीड एटी

8-स्पीड एटी

BMW X5 facelift rear

इसमें पहले की तरह ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है।

फीचर

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक फीचर लोडेड कार है जिसके टॉप मॉडल में पैनोरमिक ग्लास रूफ, एक्टिव सीट वेंटिलेशन, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, और पावर्ड स्प्लिट टेलगेट जैसे फीचर दिए गए हैं। एक्स-लाइन वेरिएंट में सेंसाफिन अपहोल्स्ट्री जबकि एम स्पोर्ट वेरिएंट में ब्राउन और व्हाइट लेदर अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन मिलता है। नई एक्स5 में राइडिंग के लिए 21 इंच के अलॉय व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जिनका वेरिएंट वाइज डिजाइन अलग-अलग है।

2023 BMW X5

इसमें अडेप्टिव सस्पेंशन स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि एम स्पोर्ट में एयर सस्पेंशन दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, आईएसओफिक्स सीट माउंट और एक्टिव पार्क असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

कंपेरिजन

नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलई, वोल्वो एक्ससी90, https://hindi.cardekho.com/audi/q7 और ऑडी क्यू7 से है।

यह भी देखेंः बीएमडब्ल्यू एक्स5 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू एक्स5 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience