बीएमडब्ल्यू एक्स5 : इस लग्जरी कार का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां
प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2020 05:16 pm । स्तुति । बीएमडब्ल्यू एक्स5 2019-2023
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
यदि आप एक ऐसी बड़ी एसयूवी कार की चाहत रखते हैं जिसमें ना सिर्फ जर्मन टेक्नोलॉजी दी गई हो, बल्कि अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी मिले तो ऐसे में बीएमडब्ल्यू एक्स5 (BMW X5) को चुनना अच्छा ऑप्शन है। ये कार तीन वेरिएंट्स और दो इंजन ऑप्शंस के साथ आती है। इसके सभी वेरिएंट्स के बीच करीब 10 लाख रुपए का अंतर है, ऐसे में ग्राहकों के लिए सही वेरिएंट को चुनना बेहद कन्फ्यूजिंग हो जाता है। इसी कन्फ्यूज़न को दूर करने के लिए यहां हमने बीएमडब्ल्यू एक्स5 का वेरिएंट वाइज़ कम्पेरिज़न किया है, तो चलिए जानते हैं कि इस कार का कौनसा वेरिएंट आपके लिए सबसे बेहतर साबित होगा:-
सबसे पहले नज़र डालते हैं इस कार के वेरिएंट्स और उनकी प्राइस पर:-
एक्सड्राइव30डी स्पोर्टएक्स |
एक्सड्राइव30डी एक्स लाइन |
एक्सड्राइव40आई एम स्पोर्ट |
74.90 लाख रुपए |
82.90 लाख रुपए |
84.40 लाख रुपए |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम इंडिया के अनुसार है।
यहां देखें बीएमडब्ल्यू एक्स5 के साथ मिलने वाले पॉवरट्रेन ऑप्शंस:-
पॉवरट्रेन |
एक्सड्राइव30डी |
एक्सड्राइव40आई |
इंजन |
3.0-लीटर, 6-सिलेंडर |
3.0-लीटर, 6-सिलेंडर |
अधिकतम पावर |
265 पीएस @ 4000 आरपीएम |
340 पीएस @ 5500-6500 आरपीएम |
अधिकतम टॉर्क |
620 एनएम @1500-2500 आरपीएम |
450 एनएम @1500-5200 आरपीएम |
ट्रांसमिशन |
8-स्पीड ऑटोमेटिक |
8- स्पीड ऑटोमेटिक |
वेरिएंट्स |
स्पोर्टएक्स, एक्सलाइन |
एम स्पोर्ट |
0-100 किलोमीटर/घंटे |
6.5 सेकंड |
5.5 सेकंड |
बीएमडब्ल्यू का ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम 'एक्सड्राइव' एक्स5 कार के सभी वेरिएंट्स के साथ स्टैंडर्ड दिया गया है।
स्पोर्ट एक्स
- प्राइस - 74.90 लाख रुपए
- पावरट्रेन - एक्सड्राइव30डी
बीएमडब्ल्यू एक्स5 कार का स्पोर्टएक्स वेरिएंट इसका सबसे सस्ता वेरिएंट है। इस वेरिएंट के साथ केवल डीजल इंजन का ऑप्शन ही दिया गया है। यहां देखें इसमें क्या मिलता है खास:-
एक्सटीरियर
- एलईडी हेडलैंप
- एलईडी टेललैंप्स
- एलईडी फॉग लैंप्स
- टू-पार्ट टेलगेट
- एल्युमिनियम सेटिन फिनिश वाले रूफ रेल्स
इंटीरियर
- आर्मरेस्ट में फ्रंट व रियर कपहोल्डर
- वेलोर फ्लोर मैट
- लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
- पैनोरमिक ग्लास रूफ
- ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ लैदरेट कैनबेरा बेज या ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ लैदरेट ब्लैक
- कम्फर्ट फीचर्स :
- ऑटोमैटिक-डिमिंग आईआरवीएम
- ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स
- रेन सेंसर्स
- ऑटोमैटिक टेलगेट
- रियर साइड में ऑडियो कंट्रोल्स
- 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
- 40:20:40 में फोल्ड होने वाली सीटों के साथ फोल्डेबल रियर सीट बैकरेस्ट
- सनशेड्स रोलर्स के साथ रियर विंडो
- मैमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट्स
- स्मोकर पैकेज
- हेडअप डिस्प्ले
- फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर
- रियर व्यू कैमरा
- फुली डिजिटल 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
इंफोटेनमेंट
- 12.3-इंच टचस्क्रीन
- ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी
- एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी
- गेस्चर कंट्रोल
- 205 वाट, 10-स्पीकर साउंड सिस्टम
- डायरेक्ट एक्सेस बटन के साथ आईड्राइव टच हैंडराइटिंग रिकग्निशन
- मैप्स और ऑडियो फाइल्स के लिए 32 जीबी हार्ड ड्राइव
सेफ्टी फीचर्स
- 6 एयरबैग
- एबीएस के साथ ब्रेक असिस्ट
- अटेंटिवनैस असिस्टेंट
- कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल (सीबीसी)
- डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (डीटीसी)
- ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक
- हिल डिसेंट कंट्रोल
- आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट
- रन-फ्लैट टायर्स
- डायनामिक ब्रेकिंग लाइट्स
निष्कर्ष : बीएमडब्ल्यू एक्स5 का स्पोर्टएक्स वेरिएंट बेस वेरिएंट होने के बावजूद भी इसमें अच्छा इंफोटेनमेंट और सेफ्टी पैकेज मिलता है। हालांकि, लुक्स के मामले में यह दूसरे वेरिएंट्स के मुकाबले इतना दमदार नहीं है। इसमें बीएमडब्ल्यू लेज़र लाइट्स और कई एक्सटीरियर स्टाइलिंग पैकेज का अभाव है। यदि आपके लिए कार के फंक्शन काफी महत्व रखते हैं और आप टॉप वेरिएंट्स में मिलने वाले फैंसी एक्सटीरियर के बिना आसानी से रह सकते हैं तो ऐसे में आप इस वेरिएंट को चुन सकते हैं।
एक्सलाइन
- प्राइस - 82.90 लाख रुपए
- पावरट्रेन - एक्सड्राइव30डी
यदि आप बीएमडब्ल्यू एक्स5 के टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं जो डीजल इंजन से लैस हो तो ऐसे में आप इसके एक्सलाइन वेरिएंट को चुन सकते हैं। यहां जानें क्यों:-
एक्सटीरियर
- किडनी ग्रिल पर एल्युमिनियम सेटिन फिनिश पर्ल क्रोम फ्रेम के साथ
- एल्युमिनियम सेटिन फिनिश वाली विंडो फ्रेम
- एल्युमिनियम सेटिन फिनिश वाले एयर इनलेट
- पर्ल क्रोम सराउंड एल्युमिनियम सेटिन फिनिश वाले साइड वेंट्स
- ब्लैक हाई-ग्लॉस कलर में फ्रंट लेटरल एयर इनलेट पर ग्रिल
- सेनिटाइज़्ड लुक वाली साइड स्कर्ट ट्रिम (एल्युमिनियम ट्रिम स्ट्रिप के साथ)
- एल्युमिनियम टेलपाइप ट्रिम, सेनिटाइज़्ड लुक के साथ
- बीएमडब्ल्यू सिंबल के साथ डोर सिल स्ट्रिप
- क्रोम क्लास्प के साथ कार की
- बीएमडब्ल्यू लेज़र लाइट हेडलाइट्स - 3 लेवल एलईडी लाइट्स
- एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, कॉर्नरिंग लाइट्स के साथ
- सिलेक्टिव बीम और हाई बीम असिस्टेंट के साथ अडेप्टिव हेडलाइट्स
- टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक्सेंट लाइटिंग
- 20-इंच अलॉय व्हील्स
इंटीरियर
- लैदर कवर्ड इंस्ट्रूमेंट पैनल
- इंटीरियर एलिमेंट्स पर ‘क्राफ्टेड क्लैरिटी’ ग्लास एप्लिकेशन
- अपहोल्स्ट्री डिज़ाइन : लैदर 'वरनास्का' डिज़ाइन परफोरेटेड आइवरी व्हाइट ब्लैक के साथ, लैदर 'वरनास्का' डिज़ाइन परफोरेटेड कॉफी ब्लैक के साथ, लैदर 'वरनास्का' डिज़ाइन परफोरेटेड कॉगनैक ब्लैक के साथ या लैदर 'वरनास्का' डिज़ाइन परफोरेटेड ब्लैक ब्लैक के साथ
कम्फर्ट फीचर्स
- सेकंड रो के लिए 2 यूएसबी सी-टाइप सॉकेट
- एलसीडी पैनल और टच ऑपरेशन के साथ बीएमडब्ल्यू की
- 360 डिग्री व्यू वाला सराउंड व्यू कैमरा (टॉप व्यू, पैनोरमा व्यू और 3डी व्यू समेत)
- टेलीफोनी, वायरलैस चार्जिंग और एक्सटेंडेड फंक्शनैलिटी के साथ
इंफोटेनमेंट
- हार्मन कार्डोन सराउंड साउंड सिस्टम (464 वाट, 16 स्पीकर्स)
निष्कर्ष : यदि आप अपने घर में डीजल इंजन से लैस फुली लोडेड वेरिएंट लाना चाहते हैं तो ऐसे में बीएमडब्ल्यू एक्स5 कार के एक्सलाइन वेरिएंट को चुनना बेस्ट ऑप्शन है। इसमें टॉप वेरिएंट एम स्पोर्ट के मुकाबले थोड़े बहुत फीचर्स का ही अभाव है। यह डीजल इंजन के साथ आने वाला बीएमडब्ल्यू एक्स5 कार का बेस्ट वेरिएंट है। इसकी रनिंग कॉस्ट भी काफी कम है।
यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू एक्स4 का कौनसा वेरिएंट आपके लिए रहेगा बेहतर,जानिए यहां
एम स्पोर्ट
- प्राइस - 84.40 लाख रुपए
- पॉवरट्रेन - एक्सड्राइव40आई
अगर आप पेट्रोल इंजन से लैस बीएमडब्ल्यू एक्स5 खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में इसमें ऑप्शंस काफी कम ही मिलते हैं। इस कार में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन केवल टॉप वेरिएंट एम स्पोर्ट के साथ मिलता है। इस वेरिएंट को चुनने का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट यह है कि एक्स5 का यह सबसे लग्ज़री वेरिएंट है और इसकी परफॉर्मेंस एकदम स्पोर्ट्स कारों की तरह है। पिछले वेरिएंट्स के मुकाबले इसमें क्या खास मिलता है, इसके बारे में हम जानेंगे यहां :-
एक्सटीरियर
- एम एरोडायनामिक पैकेज फ्रंट एप्रॉन, साइड स्कर्ट और बॉडी कलर्ड व्हील आर्क ट्रिम के साथ बीएमडब्ल्यू हाई-ग्लॉस शैडो लाइन
- साइड्स पर एम बैजिंग
- ब्लू पेंटेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ और एम बैजिंग के साथ एम स्पोर्ट ब्रेक
- डिफ्यूज़र इंसर्ट के साथ रियर एप्रॉन
- एम स्पोर्ट पैकेज में टेलपाइप फिनिशर्स
- एम डोर सिल फिनिशर्स, इल्युमिनिटेड एन्ड एम-स्पेसिफिक पैडल्स
- बीएमडब्ल्यू हेडलाइनर एन्थ्रासाइट
- एम-स्पोर्ट पैकेज-स्पेसिफिक कार की
- बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल रूफ रेल्स हाई-ग्लॉस शैडो लाइन
- 20-इंच एम अलॉय व्हील्स
इंटीरियर
- एम लैदर स्टीयरिंग व्हील
- फाइन-वुड ट्रिम 'फाइनलाइन स्ट्राइप' ब्राउन हाई-ग्लॉस
कम्फर्ट फीचर्स
- मेमोरी फंक्शन वाली पैसेंजर सीट
- इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल लंबर स्पोर्ट के साथ कम्फर्ट सीट्स
निष्कर्ष : बीएमडब्ल्यू एक्स5 का एम स्पोर्ट वेरिएंट उन ग्राहकों के लिए अच्छा है जिनके लिए कार की परफॉर्मेंस काफी मायने रखती है। पेट्रोल इंजन से लैस यह वेरिएंट 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की स्पीड को डीजल इंजन के मुकाबले एक सेकंड जल्दी पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें ज्यादा बेहतर फ्रंट सीटें और एम बैजिंग वाला एक्सटीरियर व इंटीरियर दिया गया है। यदि आप एक अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरिएंस चाहते हैं तो इस लग्जरी कार का यह वेरिएंट चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू एक्स5 : जानिए इस लग्जरी कार की खूबियों और खामियों के बारे में