भारत में जुलाई 2023 में लॉन्च होंगी ये 6 नई कारें
प्रकाशित: जून 30, 2023 02:21 pm । सोनू । किया सेल्टोस
- 716 Views
- Write a कमेंट
भारत के कार बाजार के लिए जुलाई का महीने काफी खास रहने वाला है। जुलाई 2023 में भारत में कई नई कार लॉन्च जा रही हैं। अगले महीने मारुति, किआ और हुंडई के अलावा मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियां अपने न्यू मॉडल उतारेंगी।
यहां देखिए जुलाई 2023 में लॉन्च होने वाली 6 कारों की लिस्ट
फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस
जुलाई के पहले सप्ताह में नई किआ सेल्टोस को लॉन्च किया जाएगा। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को चार साल बाद बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कई बदलाव किए जाएंगे, जिनके चलते सेल्टोस कार पहले से ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा मॉडर्न फील देगी।
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रडार-बेस्ड एडीएएस टेक्नोलॉजी जैसे फंक्शन शामिल किए जाएंगे। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें टचस्क्रीन सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दो 10.25-इंच की डिस्प्ले और हीटेड फ्रंट सीट भी मिल सकती है।
इसमें कैरेंस और वरना वाला 160पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ 6-स्पीड आईएमटी (संभावित) और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन भी मिलना जारी रहेगा जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
मारुति इनविक्टो
अगले महीने की शुरूआत में मारुति इनविक्टो भी लॉन्च होगी। यह मारुति की सबसे महंगी कार होगी जो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का ही रिबैज वर्जन है, लेकिन इसका डिजाइन स्टाइल थोड़ा अलग होगा।
यह मारुति की सबसे प्रीमियम कार भी होगी, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ड्यूल-जोन एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और सेकंड रो पावर्ड ऑटोमन सीट जैसे फीचर मिलेंगे। एडीएएस सेफ्टी फीचर वाली भी यह मारुति की पहली गाड़ी होगी।
मारुति इनविक्टो में हाईक्रॉस वाला 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसका सर्टिफाइड माइलेज 23.24 किलोमीटर है। इनविक्टो में नॉन-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलने की संभावनाएं कम हैं।
हुंडई एक्सटर
हुंडई जुलाई में अपनी ब्रांड न्यू एंट्री लेवल एसयूवी कार ‘एक्सटर’ को उतारेगी। हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी को वेन्यू के नीचे पोजिशन किया जाएगा, जिसकी कीमत ग्रैंड आई10 निओस के बराबर रखी जाएगी।
एक्सटर कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर मिलेंगे। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईएससी, टीपीएमएस, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे।
हुंडई इसमें ग्रैंड आई10 निओस वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन देगी, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसमें सीएनजी का विकल्प भी मौजूद रहेगा।
फेसलिफ्ट मर्सिडीज-बेंज जीएलसी
भारत में मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी कंपनी की पॉपुलर कारों में से एक है। हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी कार के फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर जारी किया है और अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है।
नई जीएलसी कार के डिजाइन में कई अहम बदलाव होंगे। यह पहले से ज्यादा शार्प, अग्रेसिव और स्पोर्टी होगी। इसका केबिन डिजाइन नई सी-क्लास से इंस्पायर्ड होगा। इसमें नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एमबीयूएक्स सिस्टम के साथ बड़ा पोर्टरेट-स्टाइल 11.9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया जा सकता है।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें मौजूदा मॉडल वाला ही 2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है, लेकिन इस बार इसमें 48-वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।
फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स5
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स5 को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इस लग्जरी एसयूवी के एक्सटीरियर डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए जाएंगे जबकि इसका इंटीरियर लेआउट पूरी तरह से नया होगा।
बीएमडब्ल्यू एक्स5 का ओवरऑल केबिन लेआउट नया और ज्यादा लग्जरी होगा। इसमें ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले, 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 14.9-इंच डायगोनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें पार्किंग असिस्ट भी मिलेगा जिससे आप इसे तंग पार्किंग स्पेस भी आसानी से पार्क कर सकेंगे।
इसमें पहले की तरह 3-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलना जारी रह सकते हैं। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा।
ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन
ऑडी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रोन का भी जुलाई में फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया जा सकता है। इसके डिजाइन में तो कोई ज्यादा बदलाव नहीं होंगे लेकिन इसके नाम में ‘क्यू8’ शब्द जोड़ा जाएगा। यह पहले की तरह स्पोर्टबैक और एसयूवी स्टाइल में आ सकती है।
इसकी बैटरी और परफॉर्मेंस में सबसे बड़ा अपग्रेड होगा। इसमें 89केडब्ल्यूएच और 106केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा, और इसकी फुल चार्ज में रेंज 600 किलोमीटर तक होगी। ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन का पावर और टॉर्क आउटपुट भी पहले से बेहतर होगा।
इनमें से कौनसी कार का आपको ज्यादा इंतजार है? क्या आप इनमें से कोई कार खरीदने का विचार कर हैं? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।