• English
  • Login / Register

2023 रेंज रोवर वेलार एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 93 लाख रुपये

प्रकाशित: जुलाई 25, 2023 10:36 am । सोनूलैंड रोवर रेंज रोवर वेलार

  • 202 Views
  • Write a कमेंट

नई रेंज रोवर वेलार के एक्सटीरियर डिजाइन और केबिन में कुछ अपडेट किए गए हैं

Land Rover Range Rover Velar Facelift

  • यह एक फुल फीचर लोडेड डायनामिक एचएसई वेरिएंट में उपलब्ध है।
  • एक्सटीरियर में नई ग्रल और नए लाइटिंग एलिमेंट दिए गए हैं।
  • इसमें 11.4-इंच टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं। 
  • इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी सितंबर 2023 से मिलेगी।

लैंड रोवर ने फेसलिफ्ट रेंज रोवर वेलार एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह एक फुल फीचर लोडेड डायनामिक एचएसई वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, जबकि इसकी डिलीवरी सितंबर से मिलने लगेगी। यहां देखिए नई लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार में क्या कुछ मिलता है खासः

डिजाइन में मामूली अपडेट

Land Rover Range Rover Velar Facelift Front

फेसलिफ्ट वेलार के डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसमें नई ग्रिल, नए फ्रंट और रियर बंपर शामिल हैं। इसकी हेडलाइट और टेललाइट अब ज्यादा स्लिक हैं और इनमें नए लाइटिंग एलिमेट्स शामिल किए गए हैं। साइड से देखने पर यह नए अलॉय व्हील को छोड़कर पहले जैसी ही दिखाई देती है। लैंड रोवर ने इसमें दो नए एक्सटीरियर कलर शेडः मैटेलिक वर्सशाइन ब्लू और प्रीमियम मैटेलिक जादर ग्रे शामिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: 2023 बीएमडब्ल्यू एक्स5 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 93.90 लाख रुपये से शुरू

केबिन अपडेट

Land Rover Range Rover Velar Facelift Interior

2023 रेंज रोवर वेलार के डैशबोर्ड पर दो स्क्रीन मिलती है जबकि इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में तीन स्क्रीन दी गई थी। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल स्विच नई इंफोटेनमेंट यूनिट में इंटीग्रेट किए गए हैं। इसमें नई 11.4-इंच फ्लोटिग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट दी गई है।

Land Rover Range Rover Velar Facelift  Touchscreen

इसके अलावा इसमें नेविगेशन के साथ 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, 1300वॉट मेरिडियन साउंड सिस्टम, केबिन एयर प्यूरीफायर, और हीटेड, कूल्ड और मसाज फंक्शन वाली फ्रंट सीट जैसे फीचर भी मिलते हैं। लैंड रोवर ने केबिन एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए इसमें एक्टिव रोड नॉइज केंसलेशन सिस्टम भी दिया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Land Rover Range Rover Velar Facelift  rear

नई वेलार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन (250पीएस आर 365एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (204पीएस और 420एनएम) का ऑप्शन मिलता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स, और ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है।

2023 रेंज रोवर वेलार में एयर सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है जो सड़क की स्थिति के हिसाब से एडजस्ट हो जाते हैं, और इससे राइड ज्यादा कंफर्टेबल हो जाती है।

कंपेरिजन

2023 रेंज रोवर का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5, वोल्वो एक्ससी90 और ऑडी क्यू7 से है।

यह भी देखेंः रेंज रोवर वेलार ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience