• English
  • Login / Register

2021 रेंज रोवर वेलार भारत में हुई लॉन्च, कीमत 79.87 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जून 16, 2021 06:58 pm । सोनू

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

  • पहले से  4.50 लाख रुपये महंगा हुआ इसका पेट्रोल मॉडल
  • यह 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • इसमें 360 डिग्री कैमरा, एयर सस्पेंशन, पीएम2.5 एयर फिल्टर और नया इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • इसका कंपेरिजन जगुआर एफ-पेस, मर्सिडीज-बेंज जीएलई, पोर्श मैकन और बीएमडब्ल्यू एक्स5 से है।

लैंड रोवर ने 2021 रेंज रोवर वेलार को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी कार केवल एक वेरिएंट आर-डायनामिक एस में उपलब्ध है। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है।

इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट की प्राइस क्रमशः 79.87 लाख और 80.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के दौरान इसके डीजल इंजन को बंद कर दिया था, जिसके बाद यह केवल पेट्रोल में ही मिलती थी।

नई वेलार 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 250 पीएस की पावर और 365 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन 204 पीएस की पावर और 430 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 

नई वेलार का पेट्रोल मॉडल पहले से 4.59 लाख रुपये महंगा है। कंपनी ने इसमें अब 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन, पीएम2.5 फिल्टर के साथ केबिन एयर आयोनिशन और नया पीवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल कर दिया है।

इसमें सेंटर कंसोल पर एक के ऊपर एक 10.0 इंच की दो टचस्क्रीन दी गई है। ऊपर वाली स्क्रीन केवल इंफोटेनेमेंट सिस्टम के लिए है जबकि नीचे वाली क्लाइमेट कंट्रोल के लिए है। ये एआई-इनेबल है और एंड्रॉयड ऑटो व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।

इन नए फीचर के अलावा बाकी सभी फीचर्स इसमें पहले वाली ही मिलते हैं, जिनमें प्रीमियम मेरिडियन साउंड सिस्टम, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर अपहोल्स्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैड-अप डिस्प्ले, 14-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट (ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन) और 20 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर शामिल हैं।

2021 रेंज रोवर वेलार का कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज जीएलई, जगुआर एफ-पेस, पोर्श मैकन और बीएमडल्यू एक्स5 से है।

यह भी पढ़ें : ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च के लिए तैयार,जानिए इसके बारे में प्रमुख बातें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience