• English
  • Login / Register

ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च के लिए तैयार,जानिए इसके बारे में प्रमुख बातें

संशोधित: जून 15, 2021 07:44 pm | भानु | ऑडी ई-ट्रॉन

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

  • चुनिंदा डीलरशिप्स पर 10 लाख रुपये में शुरू हुई इसकी अनॉफिशियल बुकिंग 
  • दो वेरिएंट: ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन 55 में पेश की जाएगी ये इलेक्ट्रिक कार
  • 8 एयरबैग्स,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे मिलेंगे फीचर्स
  • दो तरह के बैट्री पैक्स: 71 केडब्ल्यूएच एवं 95 केडब्ल्यूएच के मिलेंगे ऑप्शंस
  • 99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च हो सकती है ये कार

ऑडी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन को एसयूवी और स्पोर्टबैक बॉडी स्टाइल में लॉन्च करने के लिए तैयार है। हमारे पास इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के वेरिएंट्स,कलर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ चुकी है जिनके बारे में आप जानेंगे आगे:

ई-ट्रॉन 50 और ई-ट्रॉन 55 वेरिएंट एसयूवी स्टाइल में पेश किए जाएंगे। वहीं ई-ट्रॉन 55 वेरिएंट को स्पोर्टबैक स्टाइल में भी पेश किया जाएगा। ऑडी की ये इलेक्ट्रिक कार कुल 9 एक्सटीरियर कलर्स में पेश की जाएगी जिनमें स्पोर्टबैक वेरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव प्लाज्मा ब्लू के साथ साथ ग्लेशियर व्हाइट,काटालुन्या रेड,फ्लोरेट सिल्वर,गैलेक्सी ब्लू,मायथोस ब्लैक,नवारा ब्लू,सियाम बैज और टायफून ग्रे शामिल है। इसके केबिन में तीन तरह के इंटीरियर कलर: ब्लैक,बैज और ब्राउन के ऑप्शन दिए जाएंगे। 

इस कार के इंटीरियर की बात की जाए तो ई-ट्रॉन में एंबिएंट लाइटिंग,4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल,वायरलैस चार्जिंग और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स दी गई है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,पैनोरमिक सनरूफ,एंड्रॉयड और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग्स,फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इस कार की टेक्निकल डीटेल्स कुछ इस प्रकार से है:

 

ऑडी ई-ट्रॉन 50

ऑडी ई-ट्रॉन 55

बैट्री पैक

71केडब्ल्यूएच

95केडब्ल्यूएच

पावर

312पीएस

360पीएस (बूस्ट करने पर 408 पीएस)

टॉर्क

540एनएम

561एनएम (बूस्ट करने पर 664एनएम)

ड्राइवट्रेन

ड्यूअल-मोटर ऑल व्हील ड्राइव

ड्यूअल-मोटर ऑल व्हील ड्राइव

रेंज (डब्ल्यूएलटीपी द्वारा दावाकृत)

341किलोमीटर

441किलोमीटर

टॉप स्पीड

190किलोमीटर प्रति घंटा

200किलोमीटर प्रति घंटा

0-100किलोमीटर प्रति घंटा

6.8 सेकंड्स

5.7 सेकंड्स

ऑडी की कुछ डीलरशिप्स पर इस कार की अनॉफिशियल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है जिसे 10 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है। इसकी वेरिएंट वाइज प्राइसिंग कुछ इस प्रकार से है: 

वेरिएंट

ई-ट्रॉन 50

ई-ट्रॉन 55

ई-ट्रॉन 55 स्पोर्टबैक

संभावित कीमत (एक्स-शोरूम)

99 लाख रुपये

1.10 करोड़ रुपये

1.20 करोड़ रुपये


इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी और जगुआर आई-पेस से होगा।

was this article helpful ?

ऑडी ई-ट्रॉन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience