पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: जुलाई 31, 2023 10:30 am । सोनूकिया सेल्टोस

  • 203 Views
  • Write a कमेंट

Car News That Mattered This Week (July 24-28): Upcoming Launches, Spied Tata Models, A Massive Recall And More

भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह काफी हलचल रही। पिछले सप्ताह होंडा ने एलिवेट एसयूवी से जुड़ी नई जानकारियां साझा की, वहीं इसी दौरान मारुति-टोयोटा पार्टनरशिप के नए प्रोडक्ट का लॉन्च कंफर्म हुआ, और टाटा की अपडेट एसयूवी कारों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। यहां देखिए पिछले सप्ताह भारत के ऑटो सेक्टर में क्या कुछ रहा खासः

बीवायडी प्रोजेक्ट रिजेक्ट

चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी बीवायडी ने हैदराबाद की एक फर्म के साथ साझेदारी कर भारत में गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक बिलियन डॉलर के निवेश की योजना बनाई थी। हालांकि सरकार ने बीवायडी के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया है। संभवतः यह भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद की वजह से हुआ है।

टोयोटा फ्रॉन्क्स लॉन्च कंफर्म

मारुति-टोयोटा पार्टनरशिप के तहत अब तक भारत में कई प्रोडक्ट आ चुके हैं। अब जल्द ही इस लाइनअप में फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी भी शामिल होगी। यहां देखिए भारत में कब तक लॉन्च होगी टोयोटा बैजिंग वाली फ्रॉन्क्स कार

नई रेंज रोवर वेलार लॉन्च

Land Rover Range Rover Velar Facelift

लैंड रोवर ने फेसलिफ्ट रेंज रोवर वेलार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे केवल एक फीचर लोडेड वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है। यहां देखिए नई रेंज रोवर वेलार की प्राइस और अन्य जानकारी।

होंडा एलिवेट की नई जानकारी आई सामने

होंडा ने एलिवेट एसयूवी के सर्टिफाइड माइलेज और लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी साझा कर दी है। इस कार के साथ होंडा भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है।

मारुति ईको और एस-प्रेसो हुई रिकॉल

Maruti S-Presso and Eeco

मारुति सुजुकी ने ईको और एस-प्रेसो की 87,000 से ज्यादा यूनिट्स वापस बुलाई (रिकॉल) है। कंपनी के अनुसार इनके स्टीयरिंग टाई रोड में खराबी हो सकती है।

2023 किया सेल्टोस के माइलेज की जानकारी आई सामने

फेसलिफ्ट किया सेल्टोस को 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। अब कंपनी ने इसके सर्टिफाइड माइलेज का खुलासा कर दिया है। नई किया सेल्टोस माइलेज के मोर्चे पर पहले से कितनी बेहतर हुई है जानिए यहां

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एंबुलेंस वर्जन

Toyota Innova Crysta Ambulance

अब टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को एंबुलेंस में कनवर्ट कराने का ऑप्शन भी कंपनी ने ग्राहकों को दे दिया है। क्रिस्टा के एंबुलेंस वर्जन में पेशेंट बेड और कुछ इमरजेंसी मेडिकल ईक्यूपमेंट जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, और मॉनिटर आदि मिलते हैं।

नई वी-क्लास

मर्सिडीज-बेंज ने नई वी-क्लास से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठा दिया है। यह काफी मॉडर्न और स्पोर्टी नजर आ रही है। इसके केबिन में सबसे ज्यादा बदलाव किए गए हैं। यहां देखिए नई मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास में क्या कुछ मिलेगा खास।

टेस्टिंग के दौरान दिखी ये कारें

नई टाटा नेक्सनः हाल ही में फेसलिफ्ट नेक्सन को फिर से भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार भी ये कार कवर से ढकी हुई थी, हालांकि इसके बावजूद इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां हमारे हाथ लगी है।

टाटा सफारी फेसलिफ्टः टाटा इन दिनों नई सफारी पर भी काम कर रही है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार सफारी के केबिन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience