• English
  • Login / Register

2023 किया सेल्टोस देती है कितना माइलेज, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 26, 2023 04:22 pm । सोनूकिया सेल्टोस

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

Kia Seltos Mileage

  • नई किया सेल्टोस में 1.5-लीटर पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस मिलती है।
  • पेट्रोल मैनुअल और सीवीटी का सर्टिफाइड माइलेज क्रमशः 17 किलोमीटर प्रति लीटर और 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • डीजल आईएमटी का सर्टिफाइड माइलेज 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक का माइलेज 19.1 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • नए टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज 17.9 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है।
  • 2023 किया सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

2023 किया सेल्टोस भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसके माइलेज का ऑफिशियल तौर पर खुलासा हो गया है। नई सेल्टोस को नए डिजाइन, नए फीचर और नए टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। हमने अभी तक इसे ड्राइव करके नहीं देखा है, लेकिन कंपनी द्वारा बताए आंकड़ों के हिसाब से नई सेल्टोस कार ज्यादा माइलेज की चाहत रखने वालों को अपनी ओर खींचने का दमखम रखती है। यहां देखिए पहले से कितना बेहतर हुआ है सेल्टोस कार का माइलेजः

Kia Seltos

यह भी पढ़ें: 2023 किया सेल्टोस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

सेल्टोस माइलेज

माइलेज (सर्टिफाइड)

नई सेल्टोस

पुरानी सेल्टोस

किया कैरेंस

1.5-लीटर पेट्रोल-एमटी

17 किलोमीटर प्रति घंटा

16.5 किलोमीटर प्रति घंटा

15.7 किलोमीटर प्रति घंटा

1.5-लीटर पेट्रोल-सीवीटी

17.7 किलोमीटर प्रति घंटा

16.8 किलोमीटर प्रति घंटा

-

1.4-लीटर टर्बो-एमटी

-

16.1 किलोमीटर प्रति घंटा

-

1.4-लीटर टर्बो-डीसीटी

-

16.5 किलोमीटर प्रति घंटा

-

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल आईएमटी

17.7 किलोमीटर प्रति घंटा

-

-

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी

17.9 किलोमीटर प्रति घंटा

-

-

1.5-लीटर डीजल-एमटी (अब आईएमटी)

20.7 किलोमीटर प्रति घंटा

21 किलोमीटर प्रति घंटा

21.3 किलोमीटर प्रति घंटा

1.5-लीटर डीजल-एटी

19.1 किलोमीटर प्रति घंटा

18 किलोमीटर प्रति घंटा

18.4 किलोमीटर प्रति घंटा

  • सेल्टोस के 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन अब बीएस6.2 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड हो गए हैं, हालांकि इनका पावर और टॉर्क आउटपुट पहले जितना ही है।
  • नई सेल्टोस के पेट्रोल इंजन का माइलेज पहले से थोड़ा बढ़ गया है। इसका सीवीटी ऑटोमेटिक वर्जन 0.9 किलोमीटर प्रति लीटर और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाला मॉडल 0.5 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज देता है।

Kia Seltos Engine

  • डीजल इंजन के साथ अब इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स नहीं मिलता है। इसमें आईएमटी गियरबॉक्स दिया गया है जो 0.3 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज देता है। हालांकि यही इंजन 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 1.1 किलोमीटर प्रति लीटर तक ज्यादा माइलेज देता है।
  • 2023 सेल्टोस में नया टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 20 पीएस ज्यादा पावरफुल है। मैनुअल ट्रांसमिशन की जगह इसमें आईएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।
  • नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पहले वाले 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावरफुल होने के साथ ही ज्यादा माइलेज भी देता है।

फीचर

2023 Kia Seltos cabin

2023 किया सेल्टोस में पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल 10.25 इंच डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, और रडार-बेस्ड एडीएएस टेक्नालॉजी समेत कई सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: किया सेल्टोस एचटीएक्स वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिये जानिए यहां

प्राइस और कंपेरिजन

नई किया सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है और 20 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। इसकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है और इसे पहले ही दिन 10,000 से ज्यादा लोगों ने बुक करा लिया था। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर और अपकमिंग सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, और होंडा एलिवेट से है।

यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience