• English
  • Login / Register

2023 किया सेल्टोस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 10, 2023 04:41 pm । सोनूकिया सेल्टोस

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

न्यू सेल्टोस कार में कई नई प्रीमियम फीचर शामिल किए गए हैं जिनमें से कुछ तो इसके स्पोर्टी जीटी लाइन और एक्स-लाइन वेरिएंट में ही दिए गए हैं

2023 Kia Seltos

किया मोटर्स ने हाल ही में नई सेल्टोस कार से पर्दा उठाया है। इसकी बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी। 2023 किया सेल्टोस तीन वेरिएंटः टेक (एचटी) लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन में मिलेगी। टेक लाइन में पांच सब-वेरिएंट्सः एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एक्सटीएक्स प्लस, जबकि जीटी में एक जीटीएक्स प्लस वेरिएंट मिलेगा, और एक्स-लाइन इसका फुल फीचर लोडेड मॉडल होगा।

यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचरः

2023 Kia Seltos dual-zone climate control
2023 Kia Seltos dual 10.25-inch displays

 

एचटीई

एचटीके [एचटीई के अलावा]

एचटीके+ [एचटीके के अलावा]

एचटीएक्स [एचटीके+ के अलावा]

एचटीएक्स+ [एचटीएक्स के अलावा]

जीटीएक्स+ [एचटीएक्सके अलावा]

एक्स-लाइन [जीटीएक्स के अलावा]

एक्सटीरियर

  • हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील
  • शार्क फिन एंटीना
  • सिल्वर रूफ रेल्स
  • प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स
  • ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर
  • फ्रंट और रियर मड गार्ड
  • 16-इंच अलॉय व्हील
  • एलईडी डीआरएल
  • क्रोम सराउंड के साथ ग्लोस-ब्लैक गिल
  • एलईडी हेडलाइटें
  • कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें
  • एलईडी टर्न इंडिकेटर
  • एलईडी फॉग लैंप्स
  • क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल
  • 17-इंच मैट ग्रे अलॉय व्हील (एमटी/आईएमटी), ड्यूल-टोन अलॉय व्हील (सीवीटी/एटी)
  • 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील
  • ग्लोस ब्लैक रियर स्पॉइलर
  • 18-इंच ग्लोस ब्लैक अलॉय व्हील
  • जीटी लाइन स्पेसिफिक डिजाइन अपग्रेड
  • बॉडी कलर्ड फ्रंट और रियर बंपर इनसर्ट
  • ड्यूल टिप एग्जॉस्ट (केवल टर्बो)
  • ग्लौस ब्लैक रूफ रेल्स
  • ग्लोस ब्लैक सराउंड के साथ मैट फिनिश ग्रिल
  • मैट फिनिश आउट साइड डोर हैंडल
  • ग्लोस ब्लैक ओआरवीएम
  • ग्लैस ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट

इंटीरियर

  • फ्रेबिक अपहोल्स्ट्री
  • सिल्वर-फिनिश इनसाइड डोर हैंडल
  • फ्रंट और रियर केबिन लैंप्स
  • एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट
  • 4.2-इंच कलर्ड एमआईउी
  • रियर सनशेड
  • एचटीई वेरिएंट वाले
  • एलईडी फ्रंट केबिन लैंप्स
  • आईस-क्यूब एलईडी रीडिंग लैंप्स (केवल टर्बो)
  • लेदरेट रेप्ड गियर नोब
  • ब्लैक और बेज केबिन थीम
  • ब्लैक और बेज लेदरेट सीटें (सीवीटी/एटी), बेज लेदरेट सीटें (एमटी/आईएमटी)
  • लेदरेट रेप्ड फ्लेट बोटम स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट, और डोर पेड
  • सेल्टोस लोगो के साथ स्कफ प्लेट
  • एलईडी फ्रंट केबिन लैंप्स
  • आईस-क्यूब एलईडी रीडिंग लैंप्स
  • किया कनेक्ट के लिए हॉट की के साथ ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम
  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट
  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट
  • ब्राउन इनसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन थीम
  • ब्राउन लेदरेट सीटें
  • व्हाइट इनसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन थीम
  • व्हाइट इनसर्ट के साथ ब्लैक लेदरेट सीटें
  • जीटी लोगो और व्हाइट स्टिचिंग के साथफ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील
  • स्पोर्टी पडल
  • ब्लैक रूफ लाइनिंग
  • कप होल्डर के लिए टंबर कवर
  • ग्रीन इनसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन थीम
  • ग्रीन लेदरेट सीटें
  • सेल्टोस लोगो और औरेंज स्टीचिंग के साथ फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील

कंफर्ट

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
  • ऑल पावर विंडो
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • सनग्लास होल्डर
  • रियर एसी वेंट
  • टायप सी यूएसबी चार्जर (1फ्रंट, 2रियर)
  • 12वॉट पावर सॉकेट
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम
  • पैनोरमिक सनरूफ (केव टर्बो)
  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
  • ऑटो एसी
  • ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम
  • क्रूज कंट्रोल
  • ऑटो लाइट कंट्रोल
  • पार्सल ट्रे
  • कीलेस एंट्री
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • स्मार्ट एयर प्यूरीफायर
  • ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट
  • ड्राइव मोड सिलेक्टर (ईको/नॉर्ल/स्पोर्ट) (केवल ऑटामेटिक)
  • पडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमेटिक)
  • 60ः40 स्प्लिट फोल्डिंग और रिक्लाइन रियर सीट
  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट
  • 8-तरह से पावर एडजस्ट होने ड्राइवर सीट
  • रेन सेंसिंग वाइपर
  • 8-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले

इंफोटेनमेंट

-
  • 8-इंच टचस्क्रीन
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एपल कारप्ले
  • 6-स्पीकर
  • एचटीके वाले फीचर
  • 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • एलेक्सा कनेक्टिविटी
  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम
  • एचटीएक्स प्लस वेरिएंट वाले फीचर
  • जीटीएक्स प्लस वेरिएंट वाले फीचर

सेफ्टी

  • छह एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम)
  • टीपीएमएस
  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स
  • सभी सीटों के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट
  • रियरव्यू कैमरा
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • रियर वाइपर और वाशर
  • रियर डिफॉगर
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • ट्रेक्शन कंट्रोल [सेंड/मड/स्नो] (केवल ऑटोमेटिक)
  • एचटीएक्स वेरिएंट वाले फीचर
  • एडीएएस
  • अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
  • हाई-बीम असिस्ट
  • अटेंटिवनेस अलर्ट
  • 360 डिग्री कैमरा
  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • जीटीएक्स प्लस वेरिएंट वाले फीचर

यह भी पढ़ें: 2023 किया सेल्टोस इमेज गैलरी: तस्वीरों के जरिए देखिए इस एसयूवी कार का पूरा लुक

इंजन ऑप्शन

नई किआ सेल्टोस कार में कैरेंस वाला नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें पहले वाले पेट्रोल और डीजल इंजन मिलना भी जारी है। यहां देखिए इसके इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन की पूरी जानकारीः

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115पीएस

160पीएस

116पीएस

टॉर्क

144एनएम

253एनएम

250एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

हमने नई सेल्टोस के वेरिएंट वाइज इंजन और कलर ऑप्शन पर भी एक आर्टिकल लिखा है जिसे पढ़ने के बाद आपको इसे खरीदने/बुक कराने का फैसला लेने में काफी सहूलियत मिलेगी।

लॉन्च और प्राइस

हमारा मानना नई किया सेल्टोस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, एमजी एस्टर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, और अपकमिंग सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉसहोंडा एलिवेट से रहेगा।

यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
J
jethusingh d rajpurohit
Jul 13, 2023, 9:28:29 AM

Seltos me konsa model lu

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience