• English
  • Login / Register

2023 किया सेल्टोस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे कलर और इंजन ऑप्शन, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 05, 2023 06:52 pm । भानुकिया सेल्टोस

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

Kia Seltos

2023 किआ सेल्टोस से भारत में पर्दा उठा दिया गया है। इसका डिजाइन काफी अपडेट हुआ है और इसमें अब कुछ नए फीचर्स भी दे दिए गए हैं। किआ सेल्टोस एसयूवी के अपडेटेड मॉडल की कीमत से पर्दा उठाया जाना अभी बाकी है, मगर इच्छुक ग्राहक इसे 14 जुलाई से बुक करा सकते हैं। कंपनी ने इसकी वेरिएंट अनुसार दिए जाने वाले कलर और पावरट्रेन ऑप्शंस की जानकारी भी दे दी है। 

2023 किआ सेल्टोस तीन मॉडल ऑप्शन: टेक लाइन, जीटी लाइन ​और एक्स-लाइन में उपलब्ध रहेगी। टेक लाइन ट्रिम के तहत एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स और एचटीएक्स+ वेरिएंट्स के ऑप्शंस रखे गए हैं। जीटी लाइन में जीटीएक्स+ नाम का फुल फीचर लोडेड वेरिएंट रखा गया है। दूसरी तरफ एक्स-लाइन वेरिएंट में एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट कलर का ऑप्शन दिया गया है। 

कलर ऑप्शन

स्पार्कलिंग सिल्वर (एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+)

Kia Seltos Sparkling Sliver

(नया) प्यूटर ऑलिव (एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+)

Kia Seltos Pewter Olive

ग्रेविटी ग्रे (एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+)

Kia Seltos Grey

इंटेंस रेड (एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+)

Kia Seltos Red

इंपीरियल ब्लू (एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+)

Kia Seltos Blue

ग्लेशियर व्हाइट पर्ल (एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+)

Kia Seltos White

ऑरोरा ब्लैक पर्ल (एचटीएक्स, एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+)

Kia Seltos Black

ब्लैक रूफ के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल (एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+)

Kia Seltos White DT

ब्लैक रूफ के साथ इंटेंस रेड (एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+)

Kia Seltos Red DT

क्लीयर व्हाइट (एचटीई और एचटीके)

एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट (एक्स-लाइन वेरिएंट)

जैसा की ऊपर देखा जा सकता है नई किआ सेल्टोस 2023 मॉडल में दो अलग तरह के व्हाइट कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें क्लीयर व्हाइट कलर का ऑप्शन बेस वेरिएंट एचटीई और एचटीके वेरिएंट्स में दिया गया है, वहीं ग्लेशियर व्हाइट पर्ल का ऑप्शन इस कार के टॉप लाइन वेरिएंट्स एचटीके+ से मिलना शुरू होगा। इसके अलावा इसमें ड्युअल टोन कलर का ऑप्शन केवल ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और इंटेंस रेड कलर के साथ ही रखा गया है जो कि टॉप वेरिएंट्स एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+ में ही मिलेगा। 

दूसरी तरफ इसमें ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर कर ऑप्शन एचटीई, एचटीके और एचटीएक्स+ वेरिएंट्स में नहीं दिया गया है। सेल्टोस के नए मॉडल में स्पार्कलिंग सिल्वर कलर का ऑप्शन सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रखा गया है। 

वेरिएंट अनुसार इंजन गियरबॉक्स ऑप्शन

 

एचटीई

एचटीके

एचटीके+

एचटीएक्स

एचटीएक्स+

जीटीएक्स+

एक्स-लाइन

1.5-लीटर पेट्रोल मैनुअल

दिया गया है

दिया गया है

दिया गया है

दिया गया है

 

 

 

1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी

 

 

 

दिया गया है

 

 

 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल आईएमटी

 

 

दिया गया है

 

दिया गया है

 

 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी

 

 

 

 

दिया गया है

दिया गया है

दिया गया है

1.5-लीटर डीजल आईएमटी

दिया गया है

दिया गया है

दिया गया है

दिया गया है

दिया गया है

 

 

1.5-लीटर डीजल ऑटोमैटिक

 

 

 

दिया गया है

 

दिया गया है

दिया गया है

2023 किआ सेल्टोस में तीन तरह के इंजन ऑप्शंस और 5 तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं, जिनका कॉम्बिनेशन वेरिएंट्स के अनुसार रखा गया है। इसमें दिए गए 1.5 लीटर इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमश: 115 पीएस और 144 एनएम है, जिसके साथ  6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। 1.5 लीटर डीजल इंजन की बात करें तो ये 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जिसके साथ 6-स्पीड आईएमटी यानी बिना क्लच पैडल का मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ​ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।

अब सेल्टोस में नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दे दिया गया है जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इस इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी या 7-स्पीड ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।

यह भी देखें: नई और पुरानी किया सेल्टोस के बीच क्या है अंतर, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

अनुमान है कि भारत में फेसलिफ्ट किया सेल्टोस की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर जैसी दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से रहेगा।

was this article helpful ?

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience