• English
  • Login / Register

2023 किया सेल्टोस इमेज गैलरी: तस्वीरों के जरिए देखिए इस एसयूवी कार का पूरा लुक

प्रकाशित: जुलाई 05, 2023 12:28 pm । स्तुतिकिया सेल्टोस

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

नई किया सेल्टोस पहले से ज्यादा दमदार दिखाई दे रही है और अब इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई प्रीमियम टच भी मिलते हैं

2023 Kia Seltos

किया सेल्टोस फेसलिफ्ट से भारत में पर्दा उठ चुका है। कंपनी इस गाड़ी की बुकिंग 14 जुलाई से लेनी शुरू करेगी। भारत में इसे अगस्त 2023 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। 2023 किया सेल्टोस के डिजाइन में कई अपडेट किए गए हैं, साथ ही बढ़ते कॉम्पिटिशन को ध्यान में रखते हुए इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

तस्वीरों के जरिए इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर पर डालते हैं एक नज़र:

फ्रंट

2023 Kia Seltos front

फ्रंट पर इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं, लेकिन फिर भी इसे आसानी से पहचाना जा सकता है। सेल्टोस कार में आगे की तरफ चौड़ी और बड़ी हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ग्रिल दी गई है जिसके बीच में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) फिट की हुई है।

2023 Kia Seltos LED lighting

2023 सेल्टोस एसयूवी में अपडेटेड एलईडी हेडलाइटें (हार्टबीट शेप्ड एलईडी डीआरएल्स) और डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं जिसे मेन लाइटिंग सेटअप के नीच पोज़िशन किया गया है।

2023 Kia Seltos

नई सेल्टोस में नया फ्रंट बंपर दिया गया है जिसके दोनों कॉर्नर पर एंगुलर फॉग लैंप (जीटी लाइन और एक्स-लाइन वेरिएंट में) पोज़िशन किए गए हैं। जबकि, टेक लाइन वेरिएंट्स में सिंपल फॉग लैंप हाउसिंग मिलती है। इस गाड़ी में फ्रंट बंपर पर 3-पार्ट यूनिट की बजाए 4-पीस एलईडी फॉग लैंप सेटअप, सिल्वर स्किड प्लेट और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) रडार दिया गया है।

साइड

2023 Kia Seltos side
2023 Kia Seltos alloy wheels

इस एसयूवी कार की साइड प्रोफाइल सबसे ज्यादा जानी पहचानी लगती है। फर्क केवल इतना है कि इसमें नए स्टाइलिश ड्यूल टोन 18-इंच अलॉय व्हील्स को एक्स-लाइन वेरिएंट के अलावा जीटी लाइन वेरिएंट में भी शामिल कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार ड्राइव करते दिखे बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, सेलेब्रिटीज को काफी पसंद आ रही है ये ऑफ रोडिंग एसयूवी कार

रियर

2023 Kia Seltos rear

फेसलिफ्ट सेल्टोस की रियर साइड पर सबसे बड़ा बदलाव नए कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप का किया गया है। नए अपडेट के साथ अब इस कार में टेलगेट के नीचे की साइड दाएं तरफ 'जीटी' और '7डीसीटी' बैजिंग (वेरिएंट अनुसार) मिलने लगी है।

इसके अलावा दूसरा बड़ा डिज़ाइन अपडेट इसके जीटी लाइन और एक्स-लाइन वेरिएंट में ड्यूल टिप एग्ज़हॉस्ट सेटअप का किया गया है जो इस गाड़ी के इंजन की तरफ ही स्पोर्टी लगता है।

केबिन

2023 Kia Seltos cabin

फेसलिफ्ट सेल्टोस के केबिन में ब्लैक और ब्राउन कलर थीम दी गई है, जबकि इसके जीटी लाइन वेरिएंट में अब भी ब्लैक और ग्रे कलर थीम मिलती है। इस गाड़ी के केबिन में मिलने वाले इंसर्ट और लैदर सीटों की फिनिशिंग (ब्राउन, ब्लैक और ग्रीन शेड) चुने गए वेरिएंट पर निर्भर करती है।

2023 Kia Seltos dual-zone climate control
2023 Kia Seltos dual 10.25-inch displays

इस गाड़ी के नए डैशबोर्ड और कंसोल पर अब पतले सेंट्रल एसी वेंट्स मिलते हैं, साथ ही इसमें नए ड्यूल-ज़ोन एसी सिस्टम के साथ नए डिज़ाइन का क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी दिया गया है। डैशबोर्ड पर इसमें अब ड्यूल 10.25-इंच इंटीग्रेटेड डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए) दी गई है।

2023 Kia Seltos front seats

नई सेल्टोस कार की दोनों फ्रंट सीटें अब वेंटिलेशन फंक्शन के साथ आती है, जबकि इसकी ड्राइवर सीट पर 8 तरह के पावर एडजस्टमेंट फीचर भी मिलता है।

2023 Kia Seltos panoramic sunroof
2023 Kia Seltos rear seats

इस एसयूवी कार में सबसे बड़ा अपडेट पैनोरमिक सनरूफ का किया गया है जो इसके केबिन एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाता है, लेकिन इसकी वजह से इसमें अब रियर हेडरूम थोड़ा कम मिलता है। रियर साइड की सीटों पर इसमें 3-पॉइंट सीटबेल्ट (जिसे मौजूदा मॉडल में कुछ महीनों पहले शामिल किया गया था) और सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: अप्रैल से लेकर जून 2023 के बीच भारत के ऑटो सेक्टर में क्या कुछ हुआ खास, डालिए एक नजर

पावरट्रेन

2023 Kia Seltos turbo-petrol engine
2023 Kia Seltos automatic gearbox

सेल्टोस कार में तीन इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, जिनके साथ मैनुअल (क्लच पैडल के साथ और बिना) और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है जो इस प्रकार है:

स्पेसिफिकेशन 

1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

पावर 

115 पीएस 

160 पीएस 

116 पीएस 

टॉर्क 

144 एनएम

253 एनएम 

250 एनएम  

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी/ सीवीटी 

6-स्पीड आइएमटी  / 7-स्पीड डीसीटी 

6-स्पीड आइएमटी/ 6-स्पीड एटी  

अनुमान है कि फेसलिफ्ट किया सेल्टोस को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। नई सेल्टोस का रिव्यू डिटेल में पढ़ने के लिए कारदेखो से जुड़े रहें।

यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience