वोल्वो एक्ससी40 भारत में हुई बंद, अब इस प्राइस में मिलेंगी ये लग्जरी एसयूवी कार
प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2023 11:09 am । सोनू । वोल्वो एक्ससी40
- 117 Views
- Write a कमेंट
वोल्वो एक्ससी40 एसयूवी कार भारत में अब बंद कर दी गई है। इस एसयूवी को यहां पर 2018 में लॉन्च किया गया था और 2022 में इसे आखिरी बार अपडेट मिला था, तब कंपनी ने इसका प्योर इलेक्ट्रिक वर्जन एक्ससी40 रिचार्ज लॉन्च किया था। कंपनी का कहना है कि उसने ग्राहकों से इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए ये फैसला लिया है। बंद होने के दौरान वोल्वो एक्ससी40 की कीमत 46.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई थी। एंट्री-लेवल लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में वोल्वो की ये कार सबसे अलग थी, लेकिन अगर आप अभी भी इस सेगमेंट की कोई पेट्रोल-डीजल इंजन वाली कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास ये कुछ ऑप्शन मौजूद हैंः
ऑडी क्यू3/क्यू3 स्पोर्टबैक
प्राइस: 46.27 लाख रुपये से 52.97 लाख रुपये
नई जनरेशन की ऑडी क्यू3 भारत में 2022 में लॉन्च हुई थी और ये कार अब केवल पेट्रोल इंजन में मिलती है। यह दो बॉडी स्टाइलः क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक (एसयूवी-कूपे) में उपलब्ध है। क्यू3 स्पोर्टबैक केवल टॉप मॉडल टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है।
ऑडी ने क्यू3 में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), रियरव्यू कैमरा के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं।
बीएमडब्ल्यू एक्स1
प्राइस: 45.90 लाख रुपये से 51.60 लाख रुपये
तीसरी जनरेशन बीएमडब्ल्यू एक्स1 को भारत में 2023 की शुरूआत में लॉन्च किया गया था और इसे भारत में असेंबल करके बेचा जाता है। यह लग्जरी कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे तीन वेरिएंट्सः एसड्राइव18आई एक्सलाइन, एसड्राइव18डी एम स्पोर्ट और एसड्राइव18आई एम स्पोर्ट में पेश किया गया है।
एक्स1 एसयूवी में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, ये दोनों डिस्प्ले आपस में जुड़ी हुई है। इसके अलावा इसमें 12-स्पीकर हार्मन कार्डन सराउंड साउंड ऑडियो सिस्टम, और ड्राइवर व आगे वाले पैसेंजर के लिए एक्टिव सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), ब्रेक असिस्ट फंक्शन के साथ एबीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है, जिसके तहत लैन डिपार्चर वार्निंग और एक्टिव फीडबैक, फ्रंट कोलिशन वार्निंग और मैनुअल सीट लिमिट असिस्ट जैसे फीचर भी मिलते हैं।
बीएमडब्ल्यू ने एक्स1 में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (136पीएस/230एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (150पीएस/360एनएम) का ऑप्शन दिया है। दोनों इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलता है। इसके पेट्रोल मॉडल को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 9.2 सेकंड लगते हैं, जबकि डीजल इंजन मॉडल को 8.9 सेकंड का समय लगता है।
यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 66.90 लाख रुपये से शुरू
मर्सिडीज-बेंज जीएलए
प्राइस: 48.50 लाख रुपये से 52.70 लाख रुपये
एएमजी जीएलए 35 4मैटिक प्राइस: 63.50 लाख रुपये
मौजूदा मर्सिडीज-बेंज जीएलए को 2021 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इसे कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कंपनी इसका न्यू जनरेशन वर्जन उतार चुकी है और इसे आने वाले कुछ समय में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
मर्सिडीज की इस एंट्री-लेवल लग्जरी एसयूवी कार में इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले), ड्यूल-जोन एसी, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और एक्टिव ब्रेक असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
मर्सिडीज-बेंज जीएलए में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (163पीएस/250एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (190पीएस/400एनएम) का विकल्प दिया गया है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है जबकि डीजल इंजन के साथ 8-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलता है। डीजल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी रखा गया है।
मर्सिडीज बेंज ने इसका परफॉर्मेंस वर्जन भी पेश किया हुआ है जिसे एएमजी जीएलए 35 4मैटिक नाम से उतारा गया है। इसमें ज्यादा पावरफुल 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (306पीएस/400एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 8-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलता है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 5.1 सेकंड लगते हैं।
विशेष उल्लेख
मिनी कूपर कंट्रीमैन
प्राइसः 48.10 लाख रुपये से 49 लाख रुपये
यह एक पारंपरिक एसयूवी कार तो नहीं है लेकिन इस प्राइस रेंज में मिनी कंट्रीमैन को बंद हो चुकी वोल्वो एक्ससी40 के विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है। भारत में इस कार को 2018 में लॉन्च किया गया था और ये दो वेरिएंट्सः कूपर एस और कूपर एस जेसीडब्ल्यू में उपलब्ध है। हाल ही में मिनी ने कंट्रीमैन का शेडो एडिशन भी लॉन्च किया है जो इसके एस जेसीडब्ल्यू वेरिएंट पर बेस्ड है। इसमें 8.8-इंच टचस्क्रीन, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस फोन चार्जिंग, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, रिवर्स कैमरा और कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
वर्तमान में मिनी कंट्रीमैन में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 181पीएस की पावर और 280एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 7.5 सेकंड लगते हैं। मिनी अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कारों को शामिल कर रही है और ऐसे में कंपनी आने वाले समय में इसका भी इलेक्ट्रिक वर्जन उतारेगी।
तो ये हैं बंद हो चुकी वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज के मुकाबले में मौजूद आईसीई पावर्ड कारों के विकल्प। अगर आप अभी भी वोल्वो की छोटी एसयूवी कार लेना चाहते हैं तो इसके इलेक्ट्रिक वर्जनः एक्ससी40 रिचार्ज और सी40 रिचार्ज में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं। इन दोनों की कीमत क्रमशः 56.90 लाख रुपये और 62.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।