• English
  • Login / Register

वोल्वो की कारें हुईं दो लाख रुपये तक महंगी, देखिए नई प्राइस लिस्ट

संशोधित: मई 04, 2021 07:40 pm | भानु | वोल्वो एस60

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

  • एस90 पर सबसे ज्यादा दो लाख रुपये का हुआ इजाफा
  • अपनी एसयूवी कारों पर 1.35 लाख रुपये बढ़ाए दाम कंपनी ने
  • हाल ही में लॉन्च की गई थर्ड जनरेशन एस60 की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव
  • एक्ससी 90 की डी5 कार की कीमत में 1 लाख रुपये का हुआ इजाफा जबकि एक्सिलेंस वेरिएंट पहले की तरह 1.31 करोड़ रुपये में रहेंगे उपलब्ध

वोल्वो कार इंडिया ने अपने इंडियन पोर्टफोलियो में मौजूद थर्ड जनरेशन एस60 को छोड़कर बाकी सभी मॉडल्स की प्राइसिंग में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इसके पीछे की वजह इनपुट कॉस्ट का बढ़ना बताया है। चलिए डालते हैं नजर कंपनी के किस मॉडल की कीमत में कितना हुआ इजाफा:

सेडान

मॉडल और वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

एस60 टी4इंस्क्रिप्शन

45.90 लाख रुपये

45.90 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

एस90 डी4 इंस्क्रिप्शन

58.90 लाख रुपये

60.90 लाख रुपये

+ 2 लाख रुपये

एसयूवी

मॉडल और वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

एक्ससी40 टी4आर डिजाइन

39.90 लाख रुपये

41.25 लाख रुपये

+ 1.35 लाख रुपये

एक्ससी60 डी5 इंस्क्रिप्शन

59.90 लाख रुपये

60.90 लाख रुपये

+ 1 लाख रुपये

एक्ससी90 डी5 इंस्क्रिप्शन

87.90 लाख रुपये

88.90 लाख रुपये

+ 1 लाख रुपये

एक्ससी90 टी8 एक्सिलेंस

1.31 करोड़

1.31 करोड़

कोई बदलाव नहीं

  • हाल ही में लॉन्च हुई थर्ड जनरेशन एस60 की प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये पहले की तरह 45.90 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है। 
  • वोल्वो की यहां सबसे महंगी कार ए90 की कीमत में सबसे ज्यादा दो लाख रुपये तक का इजाफा किया गया है। 
  • एक्सवी90 का पहले उपलब्ध टी8 इंस्क्रिप्शन (7-seater)  वेरिएंट अब बंद हो चुका है वहीं 1.31 करोड़ रुपये में अब भी इसका टी8 एक्सिलेंस वेरिएंट उपलब्ध है। 
  • वोल्वो के एसयूवी लाइनअप में मौजूद एक्ससी40 की कीमत में 1.35 लाख रुपये का इजाफा किया गया है। 
  • कीमत में बदलाव का ऐलान करने के साथ साथ कंपनी ने ये भी बताया है कि उसने आखिरी बार अपनी कारों की कीमत में 2018 में बदलाव किया था और इस साल के अंत ते यदि उसकी इनपुट कॉस्ट बढ़ती है तो आगे भी इनकी कीमत बढ़ सकती है। 

 सभी कीमतें एक्सशोरूम के हिसाब से

यह भी पढ़ें: वोल्वो ने अपनी कारों में हैंड्स फ्री एक्सपीरियंस के लिए गूगल से मिलाया हाथ

was this article helpful ?

वोल्वो एस60 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience