वोल्वो ने अपनी कारों में हैंड्स फ्री एक्सपीरियंस के लिए गूगल से मिलाया हाथ
प्रकाशित: मार् च 11, 2021 02:23 pm । भानु । वोल्वो ex40
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
- सबसे पहले जल्द लॉन्च होने वाली वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज पी8 इलेक्ट्रिक एसयूवी को दिया मिलेगा ये अपडेट
- 2022 अपडेट के साथ ड्राइवर असिस्टेंस और सेफ्टी फीचर्स को भी किया जा चुका है अपग्रेड
- 60 सीरीज में नए कलर और अपहोल्स्ट्री के भी दिए गए हैं ऑप्शन
- ये तमाम अपडेट्स कंपनी के इंडियन मॉडल्स में होंगे शामिल
स्वीडन की वोल्वो कंपनी ने अपनी एस90, एक्ससी60 और वी90 क्रॉस कंट्री को अपडेट दे दिया है जिसके बाद अब इनमें लेटेस्ट एंड्राइड पावर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलने लगेगा। ये अपडेटेड टचस्क्रीन सिस्टम मॉडल ईयर 2022 अपडेट का पार्ट है जो ऊपर बताई गई कारों को मिला है। इस प्रोजेक्ट पर वोल्वो ने 2016 से काम शुरू किया था। एक्ससी40 रिचार्ज पी8 और पोलस्टार 2 ईवी वोल्वो की पहली ऐसी दो कार हैं जिनमें एंड्रॉयड बेस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
ये सिस्टम स्मार्टफोन के इंटरफेस की मदद से कार की टचस्क्रीन से कनेक्ट हो जाता है और फिर टचस्क्रीन पर गूगल की सर्विसेज शुरू हो जाती है। गूगल मैप्स और गूगल असिस्टेंट जैसी सर्विसेज तो इंफोटेनमेंट यूनिट में मौजूद रहती ही हैं। इनके अलावा दूसरी सर्विसेज को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है जो भी सिस्टम में रहती है।
वोल्वो ने कारों में स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को आसान बनाने के लिए गूगल के साथ पार्टनरशिप की है जो पूरे प्रोसेस को हैंड्सफ्री बनाएंगे। एंड्रॉयड के साथ साथ ये सिस्टम एपल फोन के साथ भी अच्छी तरह से काम करेगा।
इंफोटेनमेंट अपडेट के अलावा वोल्वो ने ऊपर बताए गए सभी मॉडल्स में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, कैमरा और सेंसर्स जैसे एक्टिव सेफ्टी सिस्टम को भी अपडेट दिया है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी 60 सीरीज के सभी मॉडल्स में नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस, नई अपहोल्स्ट्री ऑप्शंस और लैदर फ्री इंटीरियर देकर भी अपडेट दिया है। जल्द ही ये तमाम अपडेट्स कंपनी के इंडियन मॉडल्स में भी दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: वोल्वो एक्ससी60 को मिला नया फेसलिफ्ट अपडेट, एंड्रॉइड पावर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम से हुई लैस