पिछले हफ्ते कैसा रहा ऑटोमोबाइल सेक्टर का हाल,जानिए इस वीकली राउंडअप में
प्रकाशित: नवंबर 30, 2020 11:35 am । भानु । टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022
- 820 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा
पिछले हफ्ते की शुरूआत में टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया गया। इसकी लॉन्चिंग के बारे में यहां क्लिक कर पढ़ें। यदि आप मार्केट में किसी एसयूवी की तलाश में है तो आपको बता दें कि टोयोटा अपनी फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग स्वीकार कर रही है। जानिए कब तक लॉन्च होगी ये कार।
टेस्टिंग के दौरान नजर आई रेनो काइगर
रेनो अपनी सब-4 मीटर काइगर पर काम कर रही है जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यहां क्लिक कर इसकी तस्वीरें देखें।
थार को क्रैश टेस्ट में मिला शानदार स्कोर
ग्लोबल एनकैप ने हाल ही में महिंद्रा थार का क्रैश टेस्ट किया जिसमें इस गाड़ी को शानदार रेटिंग दी गई है। यहां क्लिक कर जानिए थार को मिला कितना स्कोर और क्या रही वजह इसे इतनी शानदार रेटिंग मिलने की। बता दें कि महिंद्रा थार के बेस वेरिएंट्स में भी अब फॉरवर्ड फेसिंग सीटें दी जा सकती है। पूरी न्यूज के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
होंडा सिटी का हाइब्रिड वर्जन हुआ लॉन्च
होंडा ने थाईलैंड में सिटी सेडान का हाइब्रिड वर्जन लॉन्च कर दिया है और ये मारुति सियाज में दिए गए माइल्ड हायब्रिड सिस्टम जैसा नहीं है। ये काफी स्ट्रॉन्ग हायब्रिड सिस्टम है जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। क्या भारत में आएगी होंडा सिटी हायब्रिड? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।
वोल्वो एस60 से उठा पर्दा
भारत में वोल्वो एस60 के थर्ड जनरेशन मॉडल से पर्दा उठ गया है। इस सेडान को पहले 2019 में लॉन्च किया जाना था जिससे 2018 में पूरी दुनिया से पर्दा उठाया गया था। इसकी लॉन्च डेट और प्राइस के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
0 out ऑफ 0 found this helpful