विजन मर्सिडीज मेबैक 6: मुबई में डिस्प्ले के लिए पहुंची ये इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज के बाद 500 किलोमीटर बताई गई है इसकी रेंज

संशोधित: अक्टूबर 13, 2023 04:35 pm | स्तुति

  • 849 Views
  • Write a कमेंट

इस इलेक्ट्रिक मेबैक कॉन्सेप्ट को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर पर तीन महीने तक डिस्प्ले के लिए रखा गया है

  • विजन मर्सिडीज़ मेबैक 6 कॉन्सेप्ट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2016 में पर्दा उठा था।
  • यह 1930 की मेबैक एरो कूपे से काफी इंस्पायर्ड है।
  • यह गाड़ी मर्सिडीज़ एस-क्लास से 411 मिलीमीटर लंबी है।
  • इस मेबैक इलेक्ट्रिक कूपे कार में 80 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर है।

मर्सिडीज़-बेंज ने विजन मेबैक 6 इलेक्ट्रिक कूपे कांसेप्ट को हाल ही में भारत में शोकेस है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस कॉन्सेप्ट मॉडल को 2016 में शोकेस किया गया था, और यह पहली बार भारत में नज़र आई है। हाल ही में हमें इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल को नजदीक से देखने का मौका मिला, इस कॉन्सेप्ट मॉडल में क्या कुछ मिलता है ख़ास इसके बारे में जानेंगे आगे:

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

एस क्लास सेडान से है ज्यादा लंबी

मेबैक 6 कॉन्सेप्ट कार मर्सिडीज़-बेंज के फ्लैगशिप मॉडल एस-क्लास से लगभग 411 मिलीमीटर लंबी है। जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है, विजन मर्सिडीज़ मेबैक 6 कॉन्सेप्ट 1930 की मेबैक एरो कूपे से काफी इंस्पायर्ड लगता है। हालांकि, इसमें कई मॉडर्न डिज़ाइन एलिमेंट्स जरूर दिए गए हैं, साथ ही इसमें लंबा हुड और पीछे से टेपर्ड लेआउट मिलता है जो इसे रेट्रो लुक देते हैं।

आगे की तरफ इसमें मेबैक बैजिंग के साथ बड़ी मेबैक-स्पेसिफिक क्रोम ग्रिल दी गई है, साथ ही इसमें स्लीक हेडलाइट सेटअप भी मिलता है। राइडिंग के लिए इसमें रेड कलर के स्टाइलिश कैंडी 24-इंच व्हील लगे हुए हैं। इस कॉन्सेप्ट मॉडल में गुलविंग डोर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज बेंज ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी का कैसे खुलता है बूट? जानिए यहां

महज 4 सेकंड पेकड़ लेती है 100 की स्पीड

यह 2+2 सीटर इलेक्ट्रिक कूपे पहला ऐसा इलेक्ट्रिक मॉडल (कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर भी) है जिसमें मेबैक बैजिंग दी गई है। इस मेबैक 6 कॉन्सेप्ट मॉडल में चार इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिनका संयुक्त पावर आउटपुट 750 पीएस है। यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को महज 4 सेकंड से भी कम समय में पकड़ लेती है। इसमें 80 केडब्लूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर है। इस इलेक्ट्रिक कूपे कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है।

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की सबसे तेज टॉप 10 इलेक्ट्रिक कारें जिनकी कीमत है 1 करोड़ रुपये से भी कम

आप जाकर भी देख सकते हैं विजन मेबैक 6

मेबैक 6 कॉन्सेप्ट मॉडल को मुंबई में स्थित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर पर केवल तीन महीने डिस्प्ले के लिए रखा गया है, ऐसे में आप इसे यहां जाकर देख सकते हैं। क्या आपको यह नया कॉन्सेप्ट मॉडल पसंद आया? क्या आप कार कंपनियों के पुराने कॉन्सेप्ट मॉडल्स को ऑटो एक्सपो के अलावा दूसरी जगह पर डिस्प्ले होते देखना चाहेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience