मर्सिडीज बेंज ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी का कैसे खुलता है बूट? जानिए यहां
प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2023 02:00 pm । भानु । मर्सिडीज ईक्यूई एसयूवी
- 134 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज बेंज ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी कंपनी के इंडियन लाइनप में चौथी इलेक्ट्रिक कार है। इसे ऑल व्हील ड्राइवट्रेन के साथ फुल लोडेड सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपये एक्सशोरूम है। इसके आपकी जिंदगी को आसान बनाने वाले काफी फीचर्स दिए गए हैं और इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर इसका बूट कैसे खुलता है। हाल ही में हमनें इस इलेक्ट्रिक कार को ड्राइव भी किया है तो आगे जानिए कैसे खुलता है इसका टेलगेट।
लोगो को प्रेस करें
जैसे ही उपर दिए गए वीडियो लिंक के जरिए देखा जा सकता है मर्सिडीज बेंज ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी का टेलगेट उपर की तरफ दिए गए 'मर्सिडीज' के लोगो को दबाने पर आसानी से ऑटोमैटिकली खुल जाता है । बूट को बंद करने के लिए टेलगेट के लोअर पार्ट पर दिए गए क्लोज बटन को दबाने पर ये बंद हो जाता है।
बूट खोलने के लिए लोगो को प्रेस करने का ये प्रोसेस फोक्सवैगन पोलो जैसा ही है। यहां एकमात्र अंतर बस ये है कि ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी में पावर्ड टेलगेट का फीचर दिया गया है।
और कौनसे फीचर्स दिए गए हैं इस कार में
मर्सिडीज के दूसरे ईक्यू मॉडल्स की तरह ईक्यूई में 56 इंच का एमबीयूएक्स हायपर स्क्रीन सेटअप दिया गया है जिसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,सेंट्रल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में एक्टिव एंबिएंट लाइटिंग,पैनोरमिक सनरूफ,और 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल एवं डॉल्बी एटमॉस के साथ 15 स्पीकर वाला 750 वॉट का बर्मस्टर साउंड सिस्टम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की टॉप 11 इलेक्ट्रिक कार जो देती है फुल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज
सेफ्टी के लिए इस कार में 9 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और ट्रांसपेरेंट बोनट फीचर के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सिंगल पावरट्रेन ऑप्शन
ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी में 90.56 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ ऑल-व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। इस गाड़ी में लगी मोटर का पावर आउटपुट 408 पीएस और 858 एनएम है। यह गाड़ी फुल चार्ज में 550 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 4.9 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे है।
यह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो चार्जिंग ऑप्शंस: 11 वॉट वॉल बॉक्स चार्जर और 170 किलोवॉट डीसी फ़ास्ट सपोर्ट करती है। डीसी फ़ास्ट चार्जर के जरिए इसकी बैटरी को 10 से 100 प्रतिशत 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। ईक्यूई इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पर 10 साल की वॉरन्टी दी जा रही है जो कि किसी इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरर द्वारा सबसे ज्यादा दिया जा रहा वॉरन्टी पीरियड है।
मुकाबला
मर्सिडीज बेंज ईक्यूई एसयूवी का मुकाबला ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन, बीएमडब्ल्यू आईएक्स और जगुआर आई-पेस से है।
0 out ऑफ 0 found this helpful