वोल्वो सी40 रिचार्जः इन 6 खासियतों के चलते इस फेस्टिव सीजन पर घर लानी चाहिए ये इलेक्ट्रिक कार
संशोधित: सितंबर 19, 2023 01:17 pm | cardekho | वोल्वो सी40 रिचार्ज
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
सी40 रिचार्ज ज्यादा स्टाइलिश, प्योर इलेक्ट्रिक, और एयरोडायनामिक होने के साथ ही अधिक रेंज भी देती है
वोल्वो ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2019 में एक्ससी40 रिचार्ज के साथ इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एंट्री की थी और कपनी ने भारत में इसे 2022 में उतारा था। अब वोल्वो ने भारतीय मार्केट में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी सी40 रिचार्ज को लॉन्च कर दिया है। इस फेस्टिव सीजन पर वोल्वो सी40 रिचार्ज को क्यों बनाएं अपनी अगली कार, डालिए इसके छह एडवांटेज पर एक नजरः
चार्जिंग की चिंता नहीं
वोल्वो सी40 रिचार्ज में एक्ससी40 रिचार्ज वाले 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का अपडेट वर्जन दिया गया है। इसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 530 किलोमीटर है। वोल्वो ने यह सुनिश्चित किया है कि आपको एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर जाने में चार्जिंग की कोई चिंता नहीं रहनी चाहिए, क्योंकि इसकी रेंज काफी अच्छी है।
वोल्वो ने सी40 रिचार्ज में ड्यूल-मोटर सेटअप दिया है, जिसका पावर आउटपुट 408एचपी और 660एनएम है। इस इलेक्ट्रिक कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंट की स्पीड पकड़ने में महज 4.7 सेकंड लगते हैं। यह 150किलोवॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी 10 से 80 प्रतिशत 27 मिनट में चार्ज हो जाती है।
84 एलईडी
वोल्वो ने सी40 रिचार्ज के हेडलाइट में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट पिक्सल लाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसमें वोल्वो कार की पहचान रहे थोर के हेमर शेप वाला हेडलाइट सेटअप दिया गया है और प्रत्येक हेडलाइट में 84 एलईडी पिक्सल लगे हैं। रात के समय इनसे अच्छी रोशनी होती है और आपको सड़क का साफ व्यू मिलता है।
ईको फ्रेंडली केबिन
सी40 रिचार्ज की एक खूबी ये भी है कि इसका केबिन ईको फ्रेंडली है और ये पूरी तरह से लेदर फ्री है। इस मामले में यह पहली वोल्वो कार है और सस्टेनिबिलिटी की ओर उठाया गया कंपनी का महत्वपूर्ण कदम है। वोल्वो ने इसमें कई कलर और एसेसरीज का ऑप्शन भी रखा है।
‘ओके गूगल’
अगर आप उन लोगों में है जो हमेशा गूगल से कनेक्ट रहते हैं तो वोल्वो ने इस इलेक्ट्रिक कार में इसका भी पूरा ध्यान रखा है। इस वोल्वो इलेक्ट्रिक कार में गूगल इन-बिल्ट सर्विस दी गई है जो आपके स्मार्टफोन को गाड़ी के टचस्क्रीन से कनेक्ट करने में मदद करता है और इसके जरिए आप काफी सारे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह सिस्टम कार के टचस्क्रीन से स्मार्टफोन इंटरफेस को आसानी से इंटीग्रेट कर देता है, जिससे आप सीधे गूगल मैप्स और गूगल असिस्टेंस जैसी गूगल सर्विसेज को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर सिस्टम के प्ले स्टोर इंटीग्रेशन के जरिये कई गूगल एप्स का भी उपयोग कर सकते हैं।
अच्छा साउंड एक्सपीरियंस
ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने में म्यूजिक की सबसे बड़ी भूमिका रहती है और खासकर जब लंबी ट्रिप पर जाना हो तो यह चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है। बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए सी40 रिचार्ज में हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम ऑप्शनल दिया गया है।
इसमें 600वॉट डिजिटल एम्प्लिफायर 13 स्पीकर के साथ मिलता है जिसमें एक एयर वेंटिलेटेड सबवुफर भी शामिल है। वोल्वो ने साउंड एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के लिए इसमें साउंड प्रोसिंग साफ्टवेयर भी दिया है, जिसे ‘डायरेक्ट यूनिसन टूनिंग’ नाम दिया गया है।
आसमान का क्लियर व्यू
वोल्वो सी40 रिचार्ज में छत पर टिंटेड ग्लास रूफ दी गई है जिससे आपको केबिन में आसमान का क्लियर व्यू मिलता है। यह फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ लाइट, गर्मी और अल्ट्रावायलेट रेडिएशन को केबिन में आने से रोकती है। इस पैनोरमिक सनरूफ से आप एडवेंचर ट्रिप के दौरान बाहर के नजारे को अच्छे से एंजॉय कर सकेंगे।
तो क्या आप इन खूबियों के चलते इस फेस्टिव सीजन वोल्वो सी40 रिचार्ज को लेना चाहेंगे। क्या आपको लगता है इस आर्टिकल में कुछ पॉइंट्स और कवर करने चाहिए थे? हमें अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में बताएं।
यह भी देखेंः वोल्वो सी40 रिचार्ज ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful