• English
  • Login / Register

ऑडी ए4 का नया बेस वेरिएंट हुआ लॉन्च,कीमत 39.99 लाख रुपये

प्रकाशित: दिसंबर 06, 2021 03:23 pm । भानुऑडी ए4 2021-2022

  • 873 Views
  • Write a कमेंट

जर्मन कारमेकर ऑडी ने ए4 कार कार भारत में नया प्रीमियम वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी प्राइस 39.99 लाख रुपये रखी गई है। ऑडी ए4 के लाइनअप में इसे प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी वेरिएंट्स के नीचे पोजिशन किया गया है। ऑडी ए4 के पूरे वेरिएंट लाइनअप की प्राइस इस प्रकार से है:

प्रीमियम

39.99 लाख रुपये

प्रीमियम प्लस

43.69 लाख रुपये

टेक्नोलॉजी

47.61 लाख रुपये

जैसा कि आप उपर दी गई टेबल में देख सकते हैं प्रीमियम प्लस के मुकाबले ऑडी ए4 का नया प्रीमियम वेरिएंट 3.7 लाख रुपये सस्ता है। वहीं इसकी प्राइस टॉप वेरिएंट से पूरे 7.62 लाख रुपये कम है। कीमत में अंतर के बावजूद इस वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस नए वेरिएंट में सनरूफ, ऑडी साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 10.1 इंच का टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल लाइट एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में लैदर अपहोल्स्ट्री और लंबार सपोर्ट के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और ऑटो फोल्ड के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम और हीटिंग फंक्शन का फीचर भी दिया गया है। साथ ही इस वेरिएंट में पार्किंग एड के साथ रियर व्यू कैमरा,ड्राइव मोड्स और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

प्रीमियम प्लस वेरिएंट के मुकाबले इस नए वेरिएंट में दो एक्सट्रा एयरबैग, ट्रिपल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट टेक्नोलॉजी में ड्राइवर के लिए मेमोरी फंक्शन,एक्सटर्नल मिरर्स के लिए मेमोरी फंक्शन,हैंड्स फ्री बूटलिड और ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इस वेरिएंट में दूसरे वेरिएंट्स की तरह 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। ये इंजन 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसमें 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं इसमें 12 वोल्ट का हाइब्रिड सिस्टम और ब्रेक एनर्जी रीजनरेशन का फीचर भी दिया गया है। 

लग्जरी मिड साइज सेडान सेगमेंट में ऑडी ए4 का कंपेरिजन मर्सिडीज बेंज सी क्लास,बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और वोल्वो एस60 से है। 

was this article helpful ?

ऑडी ए4 2021-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on ऑडी ए4 2021-2022

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience