• English
  • Login / Register

ऑडी की कारें जल्द होंगी महंगी, 2.4 प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम

प्रकाशित: अगस्त 23, 2022 02:49 pm । स्तुतिऑडी क्यू2

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

ऑडी इंडिया ने अपनी कारों की प्राइस में इज़ाफा करने की घोषणा की है। कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमत 2.4 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। नई कीमतें 20 सितंबर 2022 से लागू होंगी। ऑडी ने अपनी कारों की प्राइस में इज़ाफा करने की वजह इनपुट कॉस्ट और सप्लाई चेन की कीमतों में बढ़ोतरी बताई है।

ऑडी इंडिया के पोर्टफोलियो में एंट्री लेवल क्यू2 (कॉम्पेक्ट एसयूवी) से लेकर फ्लैगशिप ए8एल (लग्ज़री सेडान) तक अलग-अलग बॉडी स्टाइल वाली कारें मौजूद हैं जिनमें आरएस5 स्पोर्टबैक भी शामिल हैं।

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि 'ऑडी इंडिया एक सस्टेनेबल बिज़नेस मॉडल ऑपरेट करने के लिए प्रतिबद्ध है। इनपुट कॉस्ट और सप्लाई चेन की कीमतें बढ़ने के साथ हमें अपने मॉडल रेंज की प्राइस में 2.4% तक का इजाफा करने की आवश्यकता रहेगी।”

वर्तमान में ऑडी इंडिया के लाइनअप में पेट्रोल पावर्ड ए4, ए6, ए8एल, क्यू5, क्यू7, क्यू8, एस5 स्पोर्टबैक, आरएस 5 स्पोर्टबैक और आरएस क्यू8 जैसी कारें शामिल हैं। कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में ई-ट्रोन ब्रांड के तहत ई-ट्रोन 50, ई-ट्रोन 55, ई-ट्रोन स्पोर्टबैक 55 और भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपर कारें ई-ट्रोन जीटी, आरएस ई-ट्रोन जीटी और ई-ट्रोन एसयूवी भी मौजूद हैं।

कंपनी ने भारत में अपकमिंग ऑडी क्यू3 कार की ऑनलाइन बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है।

was this article helpful ?

ऑडी क्यू2 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience