• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    नई ऑडी क्यू3 की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

    प्रकाशित: अगस्त 11, 2022 02:24 pm । सोनू

    2.3K Views
    • Write a कमेंट

    • नई क्यू3 एसयूवी को 2 लाख रुपये में बुक कराया जा सकता है।
    • पहली 500 बुकिंग पर एक्सटेंडेड वारंटी का फायदा भी दिया जा रहा है।
    • इसमें 190पीएस 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
    • यह दो वेरिएंट्सः प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में मिलेगी।
    • इसकी प्राइस 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है।

    ऑडी क्यू3 लंबे समय बाद फिर से भारत के कार बाजार में एंट्री करने जा रही है। ऑडी इंडिया ने इस अपकमिंग कार की बुकिंग लेना भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 2 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। पहली 500 बुकिंग पर कंपनी एक्सटेंडेड वारंटी और कंप्रेहेंसिव सर्विस पैकेज बेनेफिट भी दे रही है।

    2022 audi q3

    नई क्यू3 कार दो वेरिएंट्सः प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में मिलेगी। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए जाएंगे। क्यू3 में छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे।

    ऑडी क्यू3 में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया जाएगा। यही पावरट्रेन ऑडी क्यू2 और ए4 में भी मिलते हैं।

    2022 audi q3

    भारत में नई ऑडी क्यू3 की प्राइस 45 लाख रुपये (एक्स्-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन बीएमडब्ल्यू एक्स1, वोल्वो एक्ससी40 और मर्सिडीज-बेंज जीएलए से होगा।

    was this article helpful ?

    ऑडी क्यू3 पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है