भारत में फरवरी 2023 में लॉन्च हो सकती हैं ये 8 कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 31, 2023 05:58 pm । सोनूसिट्रोएन ईसी3

  • 791 Views
  • Write a कमेंट

Upcoming cars in February 2023

अगर आप कारों के शौकीन हैं और अपने लिए एक नई कार खरीदना चाहते हैं तो फरवरी 2023 आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। फरवरी 2023 में भारत में कई नई कार लॉन्च होने जा रही हैं। इस महीने कौन-कौनसी कारें लॉन्च हो सकती हैं, ये हम जानेंगे यहांः

सिट्रोएन ईसी3

Citroen eC3

भारत में ये सिट्रोएन की तीसरी कार है। ईसी3 के साथ कंपनी मास मार्केट ईवी सेगमेंट में एंट्री करेगी। ये रेगुलर सिट्रोएन सी3 का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसमें इसी वाले फीचर दिए गए हैं। इसका डिजाइन भी करीब-करीब रेगुलर मॉडल जैसा ही है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 320 किलोमीटर होगी। इसमें 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 57पीएस की पावर और 143एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर

Tata Altroz Racer

टाटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज रेसर को शोकेस किया था। यह अल्ट्रोज का स्पोर्टी वर्जन है, जिसमें कई कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड दिए गए हैं। इसमें नेक्सन वाला 120पीएस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। टाटा ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वह अल्ट्रोज रेसर को जल्छ लॉन्च करेगी। 

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

New Toyota Innova Crysta

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जल्द ही फिर से वापसी होने जा रही है, इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इस बार इनोवा क्रिस्टा का आगे का डिजाइन अपडेट किया गया है। यह पहले की तरह केवल डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स में मिलेगी। यह पहले वाले ही वेरिएंट में पेश की जाएगी।

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी

Tata Altroz CNG

फरवरी 2023 में टाटा अल्ट्रोज का सीएनजी मॉडल भी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज को वैकल्पिक फ्यूल इंजन के साथ शोकेस किया था। इसमें नई ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी की दी गई है जिससे इसमें सिंगल सिलेंडर सेटअप के मुकाबले ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। इसमें रेगुलर मॉडल वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। सीएनजी मोड में यह इंजन 77 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक

2023 Audi Q3 Sportback

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक स्टैंडर्ड क्यू3 एसयूवी का ही स्पोर्टी वर्जन है जिसमें कूपे कार जैसी स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। स्पोर्ट लुक देने के लिए इसमें ब्लैक हनीकॉम्ब ग्रिल, ओआरवीएम और विंडो बेल्टलाइन भी दी गई है। रेगुलर क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक दोनों ही कारों के केबिन में एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑडी का एमएमआई इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, जबकि क्यू3 स्पोर्टबैक के भारतीय वर्जन में केवल पेट्रोल पावरट्रेन ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसमें स्टैंडर्ड क्यू3 मॉडल वाला 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस) दिया जा सकता है।

टाटा पंच सीएनजी

Tata Punch CNG

टाटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज़ सीएनजी के अलावा पंच सीएनजी को भी शोकेस किया था। इसमें अल्ट्रोज़ सीएनजी वाला ही ड्यूल सिलेंडर सेटअप और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (सीएनजी मोड पर 77 पीएस/95 एनएम) दिया गया है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स मिलता है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं रहेगा, लेकिन यह मारुति स्विफ्ट सीएनजी के मुकाबले एक अच्छा ऑप्शन जरूर साबित होगी।

नई लेक्सस आरएक्स

2023 Lexus RX

लेक्सस पांचवी जनरेशन आरएक्स को भारत में फरवरी में लॉन्च कर सकती है। कंपनी के एसयूवी लाइनअप में इसे एंट्री लेवल एसयूवी एनएक्स और फ्लैगशिप एसयूवी एलएक्स के बीच में पोज़िशन किया जाएगा। 2023 लेक्सस आरएक्स में एकदम नई डिज़ाइनिंग दी गई है जिसके चलते यह पहले से ज्यादा दमदार और स्पोर्टी लगती है। इस कार में ट्राय ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 14-इंच टचस्क्रीन और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह गाड़ी दो वेरिएंट्स में मिलेगी। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्ल्यूडी) और ऑल-व्हील-ड्राइव (एब्डल्यूडी) की चॉइस मिलेगी।

मारुति ब्रेजा सीएनजी

Maruti Brezza CNG

मारुति भारत की पहली कंपनी थी जिसने अपनी एसयूवी कार में सीएनजी का ऑप्शन शामिल किया था। अब कंपनी जल्द अपने लाइनअप में दो सीएनजी एसयूवी कारें शामिल करने जा रही है जिनमें से एक सब-4 मीटर एसयूवी ब्रेजा सीएनजी हो सकती है। अनुमान है कि इस एसयूवी कार में सीएनजी का ऑप्शन मिड वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई के साथ दिया जा सकता है। इन दोनों ही वेरिएंट्स में रेगुलर वेरिएंट्स की तरह ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है जो 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलेगा।

इस लिस्ट में शामिल की गई इन आठ कारों को फरवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनियां दूसरे मॉडल्स भी उतार सकती हैं। आप कौनसी कार की लॉन्चिंग के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक है? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बतायें।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन ईसी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience