बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 740डी एम स्पोर्ट और आई7 एम70 एक्सड्राइव भारत में लॉन्च
संशोधित: अक्टूबर 20, 2023 12:34 pm | सोनू | बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज
- 737 Views
- Write a कमेंट
- बीएमडब्ल्यू आई7 एम70 एक्सड्राइव की कीमत 2.50 करोड़ रुपये है जो रेगुलर एक्सड्राइव60 वेरिएंट से 47 लाख रुपये ज्यादा है।
- 740डी एम स्पोर्ट की कीमत 1.81 करोड़ रुपये है जो पेट्रोल मॉडल से 3 लाख रुपये महंगा है।
- इसके आईसीई और इलेक्ट्रिक दोनों मॉडल का डिजाइन एक जैसा है।
- केबिन में पीछे वाले पैसेंजर के लिए 31.3-इंच 8के टचस्क्रीन डिस्प्ले, कर्व्ड डिस्प्ले सेटअप (14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) जैसे फीचर दिए गए हैं।
बीएमडब्ल्यू ने आई7 इलेक्ट्रिक सेडान का नया एम70 एक्सड्राइव वेरिएंट लॉन्च किया है। यह देश में कंपनी की पहली परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसी के साथ कंपनी ने 7 सीरीज का डीजल मॉडल 740डी एम स्पोर्ट भी लॉन्च किया है। इसे भारत में असेंबल करके बेचा जाएगा। इन दोनों मॉडल की प्राइस कुछ इस प्रकार हैः
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज
740आई एम स्पोर्ट |
1.78 करोड़ रुपये |
740डी एम स्पोर्ट (नया) |
1.81 करोड़ रुपये |
बीएमडब्ल्यू आई7
आई7 एक्सड्राइव 60 |
2.03 करोड़ रुपये |
एम70 एक्सड्राइव (नया) |
2.50 करोड़ रुपये |
जैसा कि आप ऊपर दी गई टेबल में देख सकते हैं बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के डीजल वेरिएंट्स पेट्रोल माडल से 3 लाख रुपये ज्यादा महंगे हैं। हालांकि आई7 की बात करें तो ग्राहकों को रेगुलर एक्सड्राइव60 वेरिएंट के मुकाबले नए एम70 एक्सड्राइव वेरिएंट के लिए 47 लाख रुपये ज्यादा देने होंगे।
कैसा है इनका लुक?
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 740डी एम स्पोर्ट देखने में पेट्रोल मॉडल जैसी है। इसमें आगे की तरफ बड़ी इल्लुमिनेटेड किडनी ग्रिल और स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दिया गया है। 7 सीरीज के पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में एयरोडायनामिक डिजाइन वाले 20-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। साइड में इसमें एम स्पोर्ट बैजिंग भी दी गई है। पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जो देखने में काफी शार्प और स्लीक है, और रियर बंपर भी काफी स्टाइलिश है।
यह भी पढ़ें: वोल्वो एक्ससी40 भारत में हुई बंद, अब इस प्राइस में मिलेंगी ये लग्जरी एसयूवी कार
आई7 एम70 एक्सड्राइव की बात करें तो इसका डिजाइन आईसीई वर्जन जैसा ही है, लेकिन इसमें एम-स्पेसिफिक हाइलाइट जैसे आगे ब्लैक किडनी ग्रिल, एम साइड स्कर्ट, साइड में एम लोगो, और बड़े एयरोडायनामिक 21-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
केबिन हाइलाइट्स
7 सीरीज कार के आईसीई और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन का डैशबोर्ड डिजाइन एक जैसा है। हालांकि ऑल-इलेक्ट्रिक एम70 एक्सड्राइव में ब्लैक और ग्रे एम मरीनो लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ कार्बन फाइबर टच भी मिलता है। 740डी एम स्पोर्ट और एम70 एक्सड्राइव में एम-स्पेसिफिक हाइलाइट जैसे एम डोर सिल, और एम बैजिंग के साथ 3-स्पोक एम वॉकनप्पा लेदर स्टीयरिंग भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 66.90 लाख रुपये से शुरू
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के आईसीई और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन में पीछे वाले पैसेंजर के लिए 31.3-इंच 8के टचस्क्रीन डिस्प्ले, और कर्व्ड डिस्प्ले सेटअप (14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) दिया गया है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम बीएमडब्ल्यू के ऑपरेटिंग सिस्टम 8 पर काम करता है। इसके अलावा इनमें पावर फ्रंट और रियर सीटें (मसाज फंक्शन के साथ), और एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के आईसीई वर्जन में 1956वॉट 36-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है, जबकि इलेक्ट्रिक एम70 एक्सड्राइव में 35-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए आईसीई और इलेक्ट्रिक सेडान दोनों में 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इन दोनों में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लैन चेंज वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंस और रियर क्रॉसिंग ट्रैफिक वार्निंग जैसे फंक्शन भी मिलते हैं।
इलेक्ट्रिक वर्जन में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं।
पावरट्रेन
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में अब कई पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं जिनमें एक पेट्रोल, एक डीजल और दो इलेक्ट्रिक शामिल है। इनके स्पेसिफिकेशन की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज
इंजन |
3-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल |
3-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर टर्बो डीजल |
पावर |
381पीएस |
286पीएस |
टॉर्क |
520एनएम |
650एनएम |
ट्रांसमिशन |
8-स्पीड ऑटोमेटिक |
8-स्पीड ऑटोमेटिक |
एसेलरेशन 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा |
5.4 सेकंड |
6 सेकंड |
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ 48वॉट इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो अतिरिक्त 18पीएस की पावर और 200एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
बीएमडब्ल्यू आई7
मॉडल |
एक्सड्राइव60 |
एम70 एक्सड्राइव |
बैटरी |
101.7केडब्ल्यूएच |
101.7केडब्ल्यूएच |
पावर |
544पीएस |
650पीएस |
टॉर्क |
745एनएम |
1,015एनएम |
रेंज (डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड) |
625 किलोमीटर तक |
560 किलोमीटर तक |
एसेलरेशन 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा |
4.7 सेकंड |
3.7 सेकंड |
बीएमडब्ल्यू आई7 का एम70 वेरिएंट ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है, जिसके चलते इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में भी कम समय लगता है। हालांकि इसकी फुल चार्ज में ड्राइविंग रेंज एक्सड्राइव60 वेरिएंट से कम है।
इसके आईसीई और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन में अडेप्टिव एयर सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है जो रास्तों के हिसाब से अपने आप एडजस्ट हो जाते हैं, और इससे अच्छी हैंडलिंग व कंफर्टेबल राइड मिलती है।
कंपेरिजन
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज एस क्लास और ऑडी ए8एल से है, वहीं आई7 की टक्कर मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस से है। बीएमडब्ल्यू आई7 के एम70 एक्सड्राइव वेरिएंट का कंपेरिजन मर्सिडीज-एएमजी ईक्यूएस 53 से है।
यह भी देखेंः बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful