पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: फरवरी 19, 2024 11:04 am । सोनूटाटा नेक्सन ईवी

  • 168 Views
  • Write a कमेंट

पिछले सप्ताह हमनें ना केवल टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में कटौती देखी, बल्कि ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में नई टाटा नेक्सन को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली

पिछले सप्ताह रेनो और स्कोडा ने अपनी अपकमिंग कार का ग्लोबल डेब्यू किया, जबकि टाटा ने अपनी दो सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार की कीमत में भारी कटौती की। इसी दौरान ग्लोबल एनकैप ने नई नेक्सन का क्रैश टेस्ट रिजल्ट जारी किया, वहीं दूसरी तरफ किया मोटर्स की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे यहांः

टाटा टियागो ईवी और नेक्सन ईवी की कीमत में कटौती

Tata Nexon EV & Tiago EV

पिछले सप्ताह टाटा की दो सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी और नेक्सन ईवी की कीमत में कटौती की गई। टाटा के अनुसार बैटरी पैक की कीमत कम होने का फायदा ग्राहकों को दिया गया है और इससे ये कारें पहले से काफी सस्ती हो गई हैं।

टाटा नेक्सन को फिर मिली 5-स्टार रेटिंग

Nexon facelift side pole impact test GNCAP

टाटा नेक्सन ग्लोबल एनकैप क्रैश में 2018 में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली पहली मेड इन इंडिया कार थी। अब 2024 में नई टाटा नेक्सन को फिर से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, इस बार इसे वयस्क और चाइल्ड सेफ्टी दोनों के लिए यह रेटिंग मिली है।

स्कोडा स्लाविया का नया एडिशन लॉन्च

Skoda Slavia

स्कोडा ने स्लाविया का स्टाइल एडिशन लॉन्च किया है। यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है और ये टॉप वेरिएंट स्टाइल पर बेस्ड है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बीवाईडी सील की लॉन्च डेट हुई कंफर्म

BYD Seal

बीवाईडी सील एक इलेक्ट्रिक सेडान है जिसे भारत में 2023 में ऑटो एक्सपो में पहली बार शोकेस किया गया था। अब कंपनी ने इसकी भारत के लिए लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह बीवाईडी ई6 एमपीवी और बीवाईडी एटो 3 एसयूवी के बाद भारत में बीवायडी कंपनी की तीसरी कार होगी।

रेनो डस्टर से तुर्की में उठा पर्दा

2024 Renault Duster

पिछले सप्ताह तुर्की में तीसरी जनरेशन रेनो डस्टर एसयूवी से पर्दा उठा। नई रेनो डस्टर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन में मिलेगी, और इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी दिया जाएगा। भारत में इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 के नए वेरिएंट की जानकारी लीक

Mahindra XUV700

जल्द महिंद्रा एक्सयूवी700 का नया बेस पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है। इससे जुड़े कुछ आरटीओ डॉक्यूमेंट्स लीक हुए हैं जिससे ये जानकारी सामने आई है।

किया ईवी9 भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Kia EV9 Spied in India

किया मोटर्स भारत में एक फुल साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी कार ’ईवी9’ उतारने की प्लानिंग कर रही है। हाल ही में हमनें इसे भारत में कवर से ढ़के हुए टेस्टिंग के दौरान देखा है, जिससे इसके आगे और पीछे के डिजाइन की झलक देखने को मिली है।

फेसलिफ्ट स्कोडा स्लाविया से उठा पर्दा

Facelifted Skoda Octavia

स्कोडा ने पिछले सप्ताह फेसलिफ्ट ऑक्टाविया का ग्लोबल डेब्यू किया। नई ऑक्टाविया की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें कई पाावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं और इसके परफॉर्मेंस आरएस वेरिएंट की परफॉर्मेंस अब पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो गई है।

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सिक्योरिटी भारत में लॉन्च

BMW 7 Series Protection Launched In India

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज का सिक्योरिटी वर्जन भारत में लॉन्च हो गया है। यह बीएमडब्ल्यू कार बुलेट, बम और यहां तक कि बेलेस्टिक मिसाइल से भी अंदर बैठे व्यक्ति को सुरक्षित रख सकती है। यह कार खासकर उच्च अधिकारियों, वीआईपी, सीईओ और बिजनेसमैन के लिए बनाई गई है जिन पर अटैक होने की संभावनाएं ज्यादा रहती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience