• English
  • Login / Register

2024 रेनो डस्टर से उठा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: फरवरी 12, 2024 05:32 pm । सोनूरेनॉल्ट डस्टर 2025

  • 543 Views
  • Write a कमेंट

तीसरी जनरेशन रेनो डस्टर को भारत में 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है

2024 Renault Duster

  • नई डस्टर सीएमएफ-बी प्लेटफार्म पर बेस्ड है।

  • इसमें डासिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट की तरह वाय शेप एलईडी डीआरएल दी गई है।

  • केबिन में ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले और एसी के चारों ओर वाय शेप इनसर्ट दिया गया है।

  • इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग और एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 

  • तीसरी जनरेशन डस्टर में 3 इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं।

रेनो ने तीसरी जनरेशन डस्टर से पर्दा उठा दिया है। यह देखने में कुछ समय पहले शोकेस हुई डासिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट जैसी ही है। रेनो की इस एसयूवी कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

एक्सटीरियर डिजाइन अपडेट

2024 Renault Duster front
2024 Renault Duster Y-shaped LED DRL

तीसरी जनरेशन डस्टर का डिजाइन डासिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड है और इसमें अभी भी बॉक्सी लेआउट को बरबरार रखा गया है। इसमें नई ग्रिल दी गई है और इसके दोनों तरफ इससे मैच करती पतली हेडलाइटें दी गई है जिनमें वाय शेप एलईडी डीआरएल दी गई है। इसके अलावा इसमें बड़ा एयर डैम और इसके दोनों तरफ राउंड फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इसमें ग्रिल पर यूनीक स्टाइल में ‘रेनो’ नाम लिखा हुआ है।

2024 Renault Duster side
2024 Renault Duster Y-shaped LED taillight

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां पर नई डस्टर में स्कवायर व्हील आर्क, और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे दमदार लुक दे रहे हैं। भारी भरकम एसयूवी कार वाला फील देने के लिए इसमें साइड क्लेडिंग और रूफ रेल्स भी दी गई है। नई डस्टर में पीछे वाले डोर हैंडल को सी पिलर पर पोजिशन किया गया है। पीछे वाले हिस्से की बात करें तो यहां पर वाय शेप एलईडी टेललैंप्स और स्टाइलिश स्किड प्लेट दी गई है।

केबिन और फीचर अपडेट

2024 Renault Duster cabin
2024 Renault Duster 7-inch digital driver display

2024 रेनो डस्टर के केबिन में कई बदलाव किए गए हैं लेकिन अभी भी ये काफी हद तक पुराने मॉडल जैसा ही दिखाई देता है। इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, 6-स्पीकर आर्कमी 3डी साउंड सिस्टम, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए नई डस्टर गाड़ी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जनवरी 2024 की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों पर डालिए एक नजर

इंजन

2024 Renault Duster strong-hybrid powertrain

नई डस्टर कार में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें हाइब्रिड और एलपीजी भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 130पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ, पोटेंट हाइब्रिड सिस्टम के साथ 140 पीएस 1.6-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक 1.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ) दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 1-लीटर पेट्रोल-एलपीवी पावरट्रेन का विकल्प भी मौजूद है। इसमें 1.2-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

हमारा मानना है कि भारत में तीसरी जनरेशन रेनो डस्टर को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा।

was this article helpful ?

रेनॉल्ट डस्टर 2025 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience