पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
संशोधित: दिसंबर 04, 2023 11:16 am | सोनू | किया सो नेट
- 118 Views
- Write a कमेंट
ऑटोमोबाइल सेक्टर में पिछले सप्ताह काफी हलचल रही। पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कई नई कारों से पर्दा उठा, वहीं भारत में मौजूद कारों के कई स्पेशल एडिशन लॉन्च किए। इसी दौरान किआ ने नई सोनेट कार की डेब्यू डेट कंफर्म की, तो वहीं हमनें दो अपकमिंग महिंद्रा एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, जानिए यहांः
किआ सोनेट फेसलिफ्ट टीजर जारी
किआ सोनेट को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था और अब पहली बार इसे अपडेट मिलने जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में नई सोनेट कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब पहली बार फेसलिफ्ट सोनेट का टीजर जारी किया गया है और कंपनी ने इसकी डेब्यू डेट भी कंफर्म कर दी है।
मारुति जिम्नी की प्राइस में भारी कटौती
मारुति जिम्नी का थंडर लॉन्च किया गया है जिसके चलते इसकी कीमत में दो लाख रुपये तक की कटौती हुई है और यह कटौती कुछ समय के लिए ही मान्य रहेगी। थंडर एडिशन जिम्नी की एसेसरीज किट है जो इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को ज्यादा स्टाइलिश बना देती है।
तीसरी जनरेशन रेनो डस्टर से उठा पर्दा
पिछले सप्ताह तीसरी जनरेशन रेनो डस्टर से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठा। रेनो की सहायक कंपनी डासिया ने नई डस्टर से पर्दा उठाया है। इसमें कई नए पावरट्रेन ऑप्शन शामिल किए गए हैं जिनमें माइल्ड-हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और एलपीजी शामिल है। हमनें नई और पुरानी डस्टर का कंपेरिजन किया है।
स्कोडा कुशाक और स्लाविया के नए एडिशन लॉन्च
स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया के नए स्पेशल एडिशन लॉन्च हुए हैं जिन्हें एलिगेंस एडिशन नाम दिया गया है। स्कोडा ने इन नए एडिशन को डीप ब्लैक एक्सटीरियर शेड में पेश किया है और इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में कुछ नए अपडेट भी किए गए हैं जो इन्हें ज्यादा प्रीमियम लुक दे रहे हैं।
मारुति कारों की 2024 से बढ़ेगी कीमत
मारुति ने जनवरी 2024 से अपनी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से कीमत में इजाफा किया जाएगा।
हुंडई एक्सटर और आयोनिक 5 सेल्स रिकॉर्ड
हुंडई एक्सटर और हुंडई आयोनिक 5 ने हाल ही में नया सेल्स रिकॉर्ड बनाया है। जहां एक्सटर ने एक लाख बुकिंग का आंकड़ा पार किया है तो वहीं आयोनिक 5 ने 1,000 यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार किया है।
एसएआईसी और जेएसडब्ल्यू जॉइंट वेंचर
एमजी मोटर के स्वामित्व वाली कंपनी एसएआईसी ने जेएसडब्ल्यू (जिंदल साउथ वेस्ट) ग्रुप के साथ भारत में कंपनी का बिजनेस बढ़ाने के लिए पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य चार्जिंग इंफ्रास्क्टचर स्थापित करना, प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाना, और नए कनेक्टेड ईवी और नए आईसीई व्हीकल पेश करना है।
टेस्ला साइबरट्रक के प्रोडक्शन मॉडल से उठा पर्दा
चार साल के लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार टेस्ला साइबरट्रक के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने हाल ही में एक मेगा डलीवरी इवेंट का आयोजन किया था जिसमें 10 पहले ग्राहकों को साइबरट्रक की डिलीवरी दी गई। टेस्ला के इलेक्ट्रिक पिकअप में तीन पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन भी शामिल है।
टेस्टिंग के दौरान दिखी कारें
पिछले सप्ताह दो अपकमिंग महिंद्रा एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। जिसमें पहली थी महिंद्रा थार 5 डोर जो अपने प्रोडक्शन-रेडी फॉर्म में नजर आई थी, वहीं दूसरी महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी फेसलिफ्ट थी जो पहली बार टेस्ट करते देखी गई थी।