• English
  • Login / Register

2024 महिंद्रा एक्सयूवी400 पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर

संशोधित: नवंबर 30, 2023 02:18 pm | rohit | महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

  • 704 Views
  • Write a कमेंट

इसमें फेसलिफ्ट महिंद्रा एक्सयूवी300 से मिलते-जुलते डिजाइन एलिमेंट्स नजर आए हैं, जिनमें स्प्लिट हेडलाइट और नए फेंग शेप एलईडी डीआरएल शामिल है

Mahindra XUV400 facelift spied for the first time

  • महिंद्रा ने एक्सयूवी400 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया था।
  • फेसलिफ्ट मॉडल में नए अलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें दी जा सकती है।
  • केबिन में नया डैशबोर्ड और बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है।
  • इसमें पहले वाले बैटरी पैक दिए जा सकते हैं, लेकिन इसकी रेंज पहले से बेहतर हो सकती है।
  • भारत में इसे 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

महिंद्रा एक्सयूवी400 को 2023 की शुरुआत में कंपनी की पहली लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

क्या बदलाव आया नजर?

Mahindra XUV400 facelift headlight and alloy wheel spied

कैमरे में कैद हुई फोटो पर गौर करें तो इसके फ्रंट प्रोफाइल पर बदलाव नजर आ रहे हैं, हालांकि इसमें कॉपर एलिमेंट्स को बरकरार रखा गया है। इसमें स्प्लिट ग्रिल, फेंग-शेप एलईडी डीआरएल और स्प्लिट हेडलाइट दी गई है, यही चीजें नई एक्सयूवी300 के टेस्टेड मॉडल में भी नजर आई थी। इसका डिजाइन महिंद्रा की बॉर्न इलेक्ट्रिक (बीई) रेंज की ईवी से इंस्पायर्ड लग रहा है।

टेस्टिंग मॉडल को काफी हद तक कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील की साफ झलक नजर आ रही है। 2024 एक्सयूवी400 के पीछे वाले हिस्से की झलक दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें अपडेट एक्सयूवी300 की तरह कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें दी जा सकती है।

केबिन और फीचर अपडेट

Mahindra XUV400 cabin

नई एक्सयूवी 400 के केबिन की तस्वीर अभी सामने नहीं आई है। महिन्द्रा इसके डैशबोर्ड को अपडेट कर सकती है, जिससे इसका केबिन मॉडर्न नजर आएगी। इसमें नई सीट अपहोल्स्ट्री और बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके अलावा न्यू एक्सयूवी400 में 2024 महिंद्रा एक्सयूवी300 की तरह वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें पहले की तरह सिंगल-पेन सनरूफ, ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर मिलना भी जारी रहेंगे।

महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक कार में पैसेंजर सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने खरीदी ब्लैक मर्सिडीज-एएमजी जी 63 एसयूवी

बैटरी पैक और रेंज

नई महिंद्रा एक्सयूवी 400 में मौजूदा मॉडल वाले 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच बटरी पैक दिए जा सकते हैं, हालांकि इसकी रेंज पहले से बेहतर हो सकती है। वर्तमान में एक्सयूवी400 की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर है। दोनों बैटरी पैक ऑप्शन के साथ 150पीएस/310एनएम इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

Mahindra XUV400

नई महिन्द्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार को 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा, उसी साल फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 भी लॉन्च होगी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी400 की प्राइस 15.99 लाख रुपये से 19.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से रहेगा। इसे हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से कम बजट में इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले ग्राहक चुन सकते हैं।

इमेज सोर्स

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी400 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience