• English
  • Login / Register

नई महिंद्रा एक्सयूवी300 फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नए अलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स की दिखी झलक

प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2023 02:58 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

  • 362 Views
  • Write a कमेंट

यही नए डिज़ाइन अपडेट इस एसयूवी कार के इलेक्ट्रिक वर्जन एक्सयूवी400 ईवी में भी देखने को मिलेंगे

  • आगे की तरफ इसमें नई ग्रिल, नए डिज़ाइन का बंपर और फैंग शेप्ड एलईडी डीआरएल दी जा सकती है।
  • इससे पहले जारी हुई तस्वीरों के अनुसार एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम मिल सकता है।
  • 2024 महिंद्रा एक्सयूवी300 एसयूवी में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। एएमटी गियरबॉक्स के बजाए इसमें ऑप्शनल टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स मिल सकता है।
  • नई महिंद्रा एक्सयूवी300 एसयूवी को 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

भारत के सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट की जल्द एंट्री होने वाली है। यह गाड़ी एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है। नई तस्वीरों में इस गाड़ी की नई एक्सटीरियर डिज़ाइन देखने को मिली है। अनुमान है कि यही नए डिज़ाइन अपडेट्स इसके इलेक्ट्रिक वर्जन महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी में भी देखने को मिल सकते हैं। नई तस्वीरों में क्या कुछ आया है नज़र, चलिए जानते हैं इसके बारे में आगे:

आगे व पीछे नई लाइटिंग

आगे की तरफ इसमें फैंग शेप्ड एलईडी डीआरएल सेटअप दिया गया है जिसका लुक एक्सयूवी 700 से काफी मिलता जुलता लग रहा है। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो यहां इसमें नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील फिट किए हुए हैं।

नई एक्सयूवी300 एसयूवी में पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जिन्हें फुल ग्लोइंग स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है। इसमें लाइसेंस प्लेट को अब रियर बंपर पर पोज़िशन कर दिया गया है, जबकि एक्सयूवी300 के मौजूदा मॉडल में लाइसेंस प्लेट टेलगेट पर मिलती है।

यह भी पढ़ें: मारुति ब्रेजा को पछाड़कर नई टाटा नेक्सन बनी नंबर-1 कार, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

केबिन अपडेट

Mahindra XUV300 Cabin

इससे पहले जारी हुए स्पाय शॉट के अनुसार, एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम और नए डिज़ाइन का सेंटर कंसोल दिया जा सकता है। इस एसयूवी कार में फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल और वेंटिलेटेड सीटें जैसे फीचर मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल वाले फीचर: सिंगल-पेन सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमेटिक एसी मिलने जारी रह सकते हैं। अनुमान है कि नई एक्सयूवी300 कार में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर पैनोरमिक सनरूफ दिया जा सकता है।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

इंजन

Mahindra XUV300 Engine

2024 महिंद्रा एक्सयूवी300 में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन: 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (110 पीएस/200 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (117 पीएस/300 एनएम) मिलने जारी रह सकते हैं। इन दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।

मौजूदा एक्सयूवी300 कार में टी-जीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन) टर्बो पेट्रोल इंजन (130 पीएस/250 एनएम) का ऑप्शन भी मिलता है, जिसके साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया है। अनुमान है कि कंपनी इस अपकमिंग कार में एएमटी गियरबॉक्स को टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से रिप्लेस कर सकती है।

लॉन्च, प्राइस और मुकाबला

महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को भारत में 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और किया सोनेट फेसलिफ्ट से रहेगा।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience