• English
  • Login / Register

नई किआ सोनेट एसयूवी का टीजर हुआ जारी, 14 दिसंबर को उठेगा पर्दा

प्रकाशित: दिसंबर 01, 2023 03:06 pm । स्तुतिकिया सोनेट‎‌

  • 887 Views
  • Write a कमेंट

Kia Sonet facelift teased

  • किआ ने सोनेट एसयूवी को भारत में 2020 में लॉन्च किया था।

  • टीज़र में नई डिज़ाइन की ग्रिल, एलईडी डीआरएल, हेडलाइट्स और फॉग लैंप्स नज़र आए हैं।

  • केबिन के अंदर इसमें नई सीट अपहोल्स्ट्री और नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया जा सकता है।

  • फेसलिफ्ट सोनेट कार में 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

  • इस गाड़ी में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलने जारी रहेंगे।

  • नई किआ सोनेट कार की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि किआ सोनेट फेसलिफ्ट से भारत में 16 दिसंबर को पर्दा उठेगा, अब कंपनी ने इस एसयूवी कार का टीज़र जारी कर दिया है।

टीजर में क्या आया नज़र?

टीजर वीडियो में इस एसयूवी कार की फ्रंट प्रोफाइल की झलक देखने की मिली है। आगे की तरफ इसमें नई डिज़ाइन की ग्रिल, शार्प मल्टी-रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलाइट क्लस्टर और फैंग-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल) दी गई है। हमनें यह सभी बदलाव इसके चाइना मॉडल (फेसलिफ्ट सोनेट) में पहले ही देख लिए थे, वहीं इसके भारतीय वर्जन में कुछ नए बदलाव जरूर नज़र आएंगे। टीज़र में नए स्टाइल के फ्रंट बंपर के साथ पतले एलईडी फॉग लैंप्स (मौजूदा मॉडल में हैलोजन प्रोजेक्टर यूनिट) भी देखने को मिली है।

वीडियो में इस गाड़ी में नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील के साथ ब्लैक ओआरवीएम हाउसिंग और ब्लैक रूफ भी नज़र आई है। हालांकि, इस गाड़ी की रियर प्रोफाइल की झलक फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि इसमें फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस की तरह ही कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप दिया जा सकता है।

केबिन व फीचर अपडेट

Kia Sonet facelift 10.25-inch touchscreen

नई किआ सोनेट कार के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे। अनुमान है कि इसमें केबिन के अंदर नई सीट अपहोल्स्ट्री और नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया जा सकता है। टीज़र में मौजूदा मॉडल वाला 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंट्रल एसी वेंट्स भी देखने को मिले हैं।

अनुमान है कि फेसलिफ्ट सोनेट में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें रेगुलर मॉडल वाले फीचर्स: इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल और सिंगल-पेन सनरूफ मिलने जारी रहेंगे। 

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।

इंजन

किआ सोनेट फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस : 83 पीएस/115एनएम 1.2-लीटर पेट्रोल (5-स्पीड एमटी के साथ), 120 पीएस/172 एनएम 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी के साथ) और 116पीएस/250एनएम 1.5-लीटर डीजल (6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ) मिलना जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें: साल के आखिर में कार खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान, जानिए यहां

कीमत व मुकाबला

Kia Sonet facelift teased

अनुमान है कि 2024 किआ सोनेट कार की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर से रहेगा।

यह भी देखेंः किआ सोनेट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience