• English
  • Login / Register

जेएसडब्ल्यू और एसएआईसी में हुई पार्टनरशिप, भारत में एमजी के बिजनेस को बढ़ाने के लिए दोनों कंपनियां मिलकर करेंगी काम

प्रकाशित: दिसंबर 01, 2023 03:52 pm । सोनूएमजी हेक्टर

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

एसएआईसी मोटर के साथ इस जॉइंट वेंचर में जेएसडब्ल्यू ग्रुप 35 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगा

JSW & SAIC JV

एमजी मोटर के स्वामित्व वाली कंपनी एसएआईसी मोटर ने भारत में एमजी का बिजनेस बढ़ाने के लिए जेएसडब्ल्यू (जिंदल साउथ वेस्ट) के साथ पार्टनरशिप की है। गुरुवार को लंदन में एमजी ऑफिस में एसएआईसी के अध्यक्ष वांग जियाओकहिउ और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पार्थ जिंदल ने एमओयू ने हस्ताक्षर किए।

MG Hector

इस जॉइंट वेंचर में जेएसडब्ल्यू 35 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगी, जबकि एसएआईसी इस वेंचर को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट सपोर्ट देगी। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य भारत के ऑटो मार्केट के लिए कई नई पहल करना है जिसमें लोकल सोर्सिंग, चार्जिंग इंफ्रास्क्टचर विकसित करना, प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाना, और ग्रीन मोबिलिटी को ध्यान में रखते नए व्हीकल तैयार करना और पेश करना शामिल है।

एसएआईसी और जेएसडब्ल्यू नई कनेक्टेड ईवी और आईसीई व्हीकल तैयार कर भारत में स्मार्ट और सस्टेनेबल ऑटोमोटिक इकोसिस्टम बनाने के लिए भी मिलकर काम करेंगी। इस जॉइंट वेंचर का उद्देश्य नए मॉडल के लिए एसएआईसी की ऑटोमोटिव विशेषज्ञता का इस्तेमाल करना और एक मजबूत सप्लाई चेन स्थापित करने के लिए जेएसडब्ल्यू ग्रुप की बी2बी और बी2सी सेक्टर में उपस्थिति का फायदा लेना है।

यह भी पढ़ें: भारत में दिसंबर 2023 में लॉन्च होंगी ये तीन नई कार, देखिए पूरी लिस्ट

MG ZS EV

इस मौके पर एसएआईसी मोटर के अध्यक्ष वांग जियाओकिउ ने कहा कि ‘‘एसएआईसी हमेशा अपनी क्षमताओं में सुधार करते हुए और सेल्स व प्रोडक्शन में विस्तार करते हुए आगे बढ़ी है। भारत जैसे तेजी से बढ़ते ऑटोमोबाइल मार्केट में दोनों पार्टनर मिलकर ग्राहकों के लिए ग्रीन और स्मार्ट मोबिलिटी प्रोडक्ट बनाने, बेहतर सेवाएं देने, बाजार के अवसरों का लाभ उठाने, हमारे ब्रांड का प्रभाव और बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने और भारत में एमजी की सफलता के लिए नवाचार लाने के लिए काम करेंगे।’’

यह भी पढ़ें: टेस्ला सायबरट्रक बनकर हुआ तैयार: पहले 10 ग्राहकों को मिली डिलीवरी, अब तक 10 लाख से ज्यादा मिल चुके हैं ऑर्डर

जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पार्थ जिंदल ने कहा कि ‘‘इस जॉइंट वेंचर का मुख्य फोकस ईवी इकोसिस्टम डेवलपमेंट करना और इस स्पेस में लीडरशिप पोजिशन बनाना है। हम जेएसडब्ल्यू को अपना पार्टनर चुनने के लिए एसएआईसी और एमजी मोटर को धन्यवाद देना चाहते हैं और साथ मिलकर भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बनाने के लिए तत्पर हैं।’’

वर्तमान में भारत में एमजी मोटर की 6 कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनमें एमजी एस्टर, एमजी हेक्टर, एमजी हेक्टर प्लस, एमजी ग्लोस्टर, और दो ईवी - एमजी कॉमेट ईवी और एमजी जेडएस ईवी शामिल है। हाल ही में हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमत में इजाफा किया गया है।

यह भी देखेंः एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

एमजी हेक्टर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience