• English
  • Login / Register

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस पर फेस्टिवल डिस्काउंट हुआ खत्म, कंपनी ने अपडेट की नई कीमत

प्रकाशित: नवंबर 19, 2023 05:58 pm । भानुएमजी हेक्टर

  • 285 Views
  • Write a कमेंट

MG Hector and MG Hector Plus

फेस्टिवल सीजन को देखते हुए एमजी ने सितंबर के आखिर में अपनी हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी कार की कीमत में कटौती की थी जिसके बाद अब कंपनी ने इन दोनों की कीमत को अपडेट किया है। डिस्काउंट खत्म होने के बावजूद ये दोनों एसयूवी पहले से ज्यादा अफोर्डेबल हो गई है। आगे देखिए इन दोनों एसयूवी की वेरिएंट के अनुसार नई कीमत:

एमजी हेक्टर पेट्रोल

MG Hector

वेरिएंट्स

पुरानी कीमत (फेस्टिव पीरियड)

नई कीमत

कीमत में अंतर

       

स्टाइल एमटी

14.73 लाख रुपये

15 लाख रुपये

+ 27,000

शाइन एमटी

15.99 लाख रुपये

16.29 लाख रुपये

+ 30,000

       

शाइन सीवीटी

17.19 लाख रुपये

17.49 लाख रुपये

+ 30,000

       

स्मार्ट एमटी

16.80 लाख रुपये

17.10 लाख रुपये

+ 30,000

       

स्मार्ट सीवीटी

17.99 लाख रुपये

18.29 लाख रुपये

+ 30,000

       

स्मार्ट प्रो एमटी

17.99 लाख रुपये

18.29 लाख रुपये

+ 30,000

       

शार्प प्रो एमटी

19.45 लाख रुपये

19.75 लाख रुपये

+ 30,000

       

शार्प प्रो सीवीटी

20.78 लाख रुपये

21.08 लाख रुपये

+ 30,000

       

सेवी प्रो सीवीटी

21.73 लाख रुपये

22 लाख रुपये

+ 27,000

  • अब एमजी हेक्टर के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 30,000 रुपये ज्यादा हो गई है। इसके बेस और टॉप मॉडल की कीमत में 27,000 रुपये का इजाफा हो गया है। 
  • इसके डीजल वेरिएंट्स की कीमत में 19,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक का इजाफा हो गया है। 

एमजी हेक्टर डीजल

वेरिएंट्स

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

       

शाइन एमटी

17.99 लाख रुपये

18.29 लाख रुपये

+ 30,000

       

स्मार्ट एमटी

19 लाख रुपये

19.30 लाख रुपये

+ 30,000

       

स्मार्ट प्रो

20 लाख रुपये

20.20 लाख रुपये

+20,000

       

शार्प प्रो

21.51 लाख रुपये

21.70 लाख रुपये

+19,000

एमजी हेक्टर प्लस पेट्रोल

वेरिएंट्स

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

       

स्मार्ट एमटी 7-सीटर

17.50 लाख रुपये

17.80 लाख रुपये

+ 30,000

       

शार्प प्रो एमटी 6-सीटर/7 सीटर

20.15 लाख रुपये

20.45 लाख रुपये

+ 30,000

       

शार्प प्रो सीवीटी 6-सीटर/7-सीटर

21.48 लाख रुपये

21.78 लाख रुपये

+ 30,000

सेवी प्रो सीवीटी 6-सीटर/7-सीटर

22.43 लाख रुपये

22.73 लाख रुपये

+ 30,000

एमजी हेक्टर प्लस डीजल

वेरिएंट्स

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

       

स्मार्ट एमटी 7-सीटर

19.76 लाख रुपये

20 लाख रुपये

+ 24,000

       

स्मार्ट प्रो एमटी 6-सीटर

20.80 लाख रुपये

21.10 लाख रुपये

+ 30,000

शार्प प्रो एमटी 6-सीटर/7-सीटर

22.21 लाख रुपये

22.51 लाख रुपये

+ 30,000

  • एमजी हेक्टर प्लस पेट्रोल की कीमत में कंपनी ने 30,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। 
  • इस एसयूवी के डीजल वेरिएंट्स की कीमत में भी 30,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। 

पावरट्रेन

MG Hector turbo-petrol engine

हेक्टर और हेक्टर प्लस कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (143 पीएस/250 एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिया गया है। दोनों इंजन के साथ इनमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शनल दिया गया है। 

मुकाबला

जहां हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी 700 (5 सीटर वेरिएंट्स) और हुंडई क्रेटा एवं किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से है तो वहीं हेक्टर प्लस का मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700 (7 सीटर वेरिएंट्स) और हुंडई अल्कजार से है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience