• English
  • Login / Register

मारुति जिम्नी का नया थंडर एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 10.74 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: दिसंबर 01, 2023 07:00 pm । भानुमारुति जिम्नी

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च होने से अब मारुति जिम्नी की शुरुआती कीमत हो गई है 2 लाख रुपये तक कम

Maruti Jimny Thunder Edition

5 डोर मारुति जिम्नी जून 2023 में लॉन्च हुई थी जिसकी तब शुरूआती कीमत 12.74 लाख रुपये रखी गई थी। अब कंपनी ने इस ऑफ रोडिंग कार का थंडर एडिशन लॉन्च किया है जिसके चलते सीमित समय के लिए जिम्नी की कीमत 2 लाख रुपये तक कम हो गई है। इसकी अपडेट प्राइस लिस्ट और लिमिटेड एडिशन की डीटेल्स पर आगे डालिए एक नजर:

जिम्नी वेरिएंट अनुसार कीमत

वेरिएंट

रेगुलर प्राइस

थंडर एडिशन (सीमित समय के लिए)

कीमत में अंतर

जेटा मैनुअल

12.74 लाख रुपये

10.74 लाख रुपये

( 2 लाख रुपये)

जेटा ऑटोमैटिक

13.94 लाख रुपये

11.94 लाख रुपये

( 2 लाख रुपये)

अल्फा मैनुअल

13.69 लाख रुपये

12.69 लाख रुपये

( 1 लाख रुपये)

अल्फा मैनुअल ड्युअल टोन

13.85 लाख रुपये

12.85 लाख रुपये

( 1 लाख रुपये)

अल्फा ऑटोमैटिक

14.89 लाख रुपये

13.89 लाख रुपये

( 1 लाख रुपये)

अल्फा ऑटोमैटिक ड्युअल टोन

15.05 लाख रुपये

14.05 लाख रुपये

( 1 लाख रुपये)

मारुति ने जिम्नी एसयूवी के टॉप वेरिएंट अल्फा की कीमत में 1 लाख रुपये तक की कटौती की है, वहीं इसका एंट्री लेवल जेटा वेरिएंट 2 लाख रुपये तक अफोर्डेबल हो गया है। 

इस लिमिटेड एडिशन में क्या दिया गया है स्पेशल?

मारुति जिम्नी ​​थंडर एडिशन इस ऑफरोडर के लिए एक एसेसरी किट है। मारुति ने इसमें फ्रंट बम्पर गार्निश, डेकल्स, एक इंटीरियर स्टाइलिंग किट, फ़्लोर मैट (मैनुअल वेरिएंट के लिए अलग और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए अलग), और एक टैन-फ़िनिश स्टीयरिंग व्हील जैसे एसेसरी आइटम दिए हैं। इसके ​अलावा जिम्नी थंडर एडिशन में डोर वाइजर, फ्रंट और रियर फेंडर गार्निश, और बॉडी क्लैडिंग जैसी एसेसरीज भी दी गई है।

यह भी पढ़ें: साल के आखिर में कार खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान, जानिए यहां

पहले के समान दिए गए हैं फीचर्स

Maruti Jimny 9-inch touchscreen

जिम्नी की फीचर लिस्ट में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एक रिवर्सिंग कैमरा और छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

पावरट्रेन

Maruti Jimny 1.5-litre petrol engine

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105 पीएस/134 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। इसमें 4-व्हील ड्राइवट्रेन (4डब्ल्यूडी) स्टैंडर्ड दी गई है। 

मुकाबला

मारुति जिम्नी के लिमिटेड एडिशन का सीधे तौर पर तो किसी दूसरी ऑफ रोडिंग एसयूवी से मुकाबला नहीं है, मगर ये कार कई मायनों में फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार जैसी लाइफस्टाइल ऑफरोडर्स को कड़ी टक्कर दे रही है। 

कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार है।

आगे देखें: मारुति जिम्नी की ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience