• English
  • Login / Register

2024 रेनो डस्टर से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उठा पर्दा, भारत में 2025 में हो सकती है लॉन्च

संशोधित: नवंबर 29, 2023 05:09 pm | सोनू | रेनॉल्ट डस्टर 2025

  • 843 Views
  • Write a कमेंट

तीसरी जनरेशन डस्टर का डिजाइन डासिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड है

2024 Renault Duster

  • 2024 रेनो डस्टर सीएमएफ-बी प्लेटफार्म पर बेस्ड है।

  • इसमें पतले हेडलाइट, वाई-शेप एलईडी डीआरएल और टेललैंप्स दिए गए हैं।

  • नई डस्टर के केबिन में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।

  • सुरक्षा के लिए मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • भारत में इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।

रेनो की सहायक कंपनी डासिया ने तीसरी जनरेशन डस्टर से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठा दिया है। यह नई एसयूवी कार सीएमएफ-बी प्लेटफार्म पर बेस्ड है और इसका डिजाइन डासिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड है। यूरोपियन मार्केट में इसे 2024 में पेश किया जाएगा, जबकि भारत में ये 2025 में लॉन्च हो सकती है।

भारत में फर्स्ट जनरेशन डस्टर को 2012 में लॉन्च किया गया था और करीब 10 साल बाद 2022 में इसे बंद कर दिया गया था। रेनो की भारत में पकड़ मजबूत करने में इस कार की अहम भूमिका रही है।

बिगस्टर कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड डिजाइन

2024 Renault Duster Rear

नई डस्टर में एसयूवी शेप के साथ बॉक्सी लेआउट को बरकरार रखा गया है और इसका डिजाइन काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड है। आगे की तरफ इसमें नई ग्रिल, वाई शेप एलईडी डीआरएल के साथ पतले हेडलाइट सेटअप, और फॉग लैंप्स के साथ बड़ा एयरडैम दिया गया है।

साइड वाले हिस्से की बात करें तो यहां स्कवायर व्हील आर्क और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। नई डस्टर कार में रियर डोर हैंडल को सी-पिलर पर पोजिशन किया गया है। नई डस्टर में बॉडी साइड क्लेडिंग और रूफ रेल्स दी गई है जो इसे रग्ड लुक दे रही है। पीछे की तरफ इसमें वाई-शेप एलईडी टेललैंप्स और बंपर पर बड़ी स्किड प्लेट दी गई है।

यह भी पढ़ें: इस नवंबर देश के किन शहरों में कौनसी एमपीवी कारों पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

अंदर से कैसी आती है नजर?

2024 Renault Duster Interior

2024 रेनो डस्टर के केबिन को पूरी तरह से अपडेट किया गया है। इसमें अब एसी वेंट्स पर भी वाई शेप इनसर्ट दिया गया है। नई डस्टर की फीचर लिस्ट में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा नई डस्टर एसयूवी में वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे अन्य फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इंजन

नई डस्टर में कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें हाइब्रिड और एलपीजी पावरट्रेन भी शामिल है। इसमें 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (130पीएस) और 140पीएस 1.6-लीटर 4-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक 1.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ) दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक पेट्रोल और एलपीजी इंजन का कॉम्बिनेशन भी दिया गया है।

भारत आने वाली नई डस्टर में कौनसे इंजन ऑप्शन मिलेंगे इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है।

भारत में सभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

तीसरी जनरेशन रेनो डस्टर को भारत में 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस रहेगा।

यह भी पढ़ें: साल के आखिर में कार खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान, जानिए यहां

was this article helpful ?

रेनॉल्ट डस्टर 2025 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience