• English
  • Login / Register

स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया का एलिगेंस एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 18.31 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: नवंबर 27, 2023 02:30 pm । स्तुतिस्कोडा स्लाविया

  • 240 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया के इस नए लिमिटेड एडिशन मॉडल में केवल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है

Skoda Kushaq and Slavia Elegance Edition

  • नया 'एलिगेंस' एडिशन इन दोनों कारों के टॉप स्टाइल वेरिएंट पर बेस्ड है।

  • रेगुलर स्टाइल वेरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत 20,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।

  • यह लिमिटेड एडिशन मॉडल डीप ब्लैक एक्सटीरियर शेड में उपलब्ध है और बी-पिलर पर इसमें 'एलिगेंस' बैजिंग दी गई है।

  • इन दोनों स्कोडा मॉडल के एलिगेंस एडिशन में इंटीरियर पर एल्युमिनियम पैडल्स, और स्टीयरिंग व्हील, सीटबेल्ट कवर और नैक रेस्ट पर 'एलिगेंस' बैजिंग दी गई है।

  • इसमें 1.5-लीटर इंजन (150 पीएस/250 एनएम) के साथ 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं।

  • स्कोडा कुशाक और स्लाविया की कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है।

स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया का नया लिमिटेड एडिशन मॉडल 'एलिगेंस एडिशन' भारत में लॉन्च हो गया है। यह न्यू एडिशन मॉडल इन दोनों कारों के टॉप स्टाइल वेरिएंट पर बेस्ड है। इसमें केवल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है। अब चलिए नज़र डालते हैं इनकी कीमतों पर:

मॉडल 

रेगुलर स्टाइल 

एलिगेंस एडिशन 

अंतर 

स्कोडा कुशाक  1.5 एमटी 

18.11 लाख रुपये 

18.31 लाख रुपये 

+ 20,000 रुपये 

स्कोडा कुशाक  1.5 डीएसजी 

19.31 लाख रुपये 

19.51 लाख रुपये 

+ 20,000 रुपये 

स्कोडा स्लाविया  1.5 एमटी 

17.32 लाख रुपये 

17.52 लाख रुपये 

+ 20,000 रुपये 

स्कोडा स्लाविया  1.5 डीएसजी 

18.72 लाख रुपये 

18.92 लाख रुपये 

+  20,000 रुपये 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।

एलिगेंस एडिशन को खरीदने के लिए ग्राहकों को स्कोडा कुशाक और स्लाविया के रेगुलर स्टाइल वेरिएंट्स के मुकाबले 20,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

एक्सटीरियर व इंटीरियर अपडेट

Skoda Slavia Elegance Edition

इन दोनों स्कोडा मॉडल के एलिगेंस एडिशन में डीप ब्लैक एक्सटीरियर शेड दिया गया है। इन लिमिटेड एडिशन मॉडल के एक्सटीरियर पर क्रोम सराउंड फ्रंट ग्रिल (कुशाक की फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिशिंग), क्रोम कलर बॉडी साइड मोल्डिंग और बी-पिलर पर 'एलिगेंस' बैजिंग दी गई है। इसके अलावा इनमें पडल लैंप्स के साथ 'स्कोडा' इल्युमिनेशन भी दिया गया है। राइडिंग के लिए कुशाक एलिगेंस एडिशन में 17-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि स्लाविया के इस स्पेशल एडिशन मॉडल में 16-इंच अलॉय व्हील्स फिट किए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: स्कोडा सुपर्ब के नए और पुराने मॉडल में कितना है अंतर, जानिए यहां

Skoda Slavia & Kushaq Elegance Edition Interior

इन दोनों स्कोडा कारों के इंटीरियर पर एल्युमिनियम फिनिश्ड पैडल और स्टीयरिंग व्हील, सीटबेल्ट और नेक रेस्ट पर 'एलिगेंस' बैजिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें रियर सीटों पर एलिगेंस बैजिंग वाले कुशन भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस का साउंड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.52 लाख रुपये से शुरू

फीचर्स व सेफ्टी 

Skoda Slavia Interior

चूंकि कुशाक और स्लाविया एलिगेंस एडिशन इन दोनों कारों के टॉप स्टाइल वेरिएंट पर बेस्ड है, ऐसे में इनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें और इल्युमिनेटेड फुटवेल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इनमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट और  टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन

Skoda Kushaq Engine

स्कोडा कुशाक और स्लाविया एलिगेंस एडिशन में केवल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस/250 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं।

वहीं, इन दोनों कारों के रेगुलर वेरिएंट्स में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115 पीएस/178 एनएम) भी दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

कीमत व मुकाबला

भारत में स्कोडा कुशाक एसयूवी की कीमत 10.89 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है, जबकि स्लाविया कार की प्राइस 10.89 लाख रुपये से शुरू होकर 19.12 लाख रुपये तक जाती है। स्कोडा कुशाक का मुकाबला फोक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, होंडा एलिवेट और एमजी एस्टर से है, जबकि स्लाविया कार का कंपेरिजन फोक्सवैगन वर्टस, हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारुति सियाज से है।

यह भी देखेंः स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience