स्कोडा ने वियतनाम में नया प्लांट शुरू किया, कुशाक और स्लाविया को किया जाएगा असेंबल
प्रकाशित: मार्च 27, 2025 02:16 pm । सोनू । स्कोडा कुशाक
- 171 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा इंडिया-मेड स्लाविया और कुशाक को पार्ट्स में वियतनाम एक्सपोर्ट करेगी जहां पर इसे असेंबल करके बेचा जाएगा
हाल ही में स्कोडा ने वियतनाम में अपना नई प्लांट लगाया है जिसमें इंडिया-मेड कुशाक और स्लाविया को असेंबल किया जाएगा। स्कोडा ने स्थानीय पार्टनर थान कांग ग्रुप के साथ मिलकर क्वांग निन्ह प्रांत में यह प्लांट शुरू किया है, जो राजधानी हनोई के पास है। स्कोडा ने यह भी कहा है कि कुशाक की लोकल असेंबली शुरू हो चुकी है, जबकि स्लाविया का प्रोडक्शन जल्द शुरू हो सकता है।
वियतनाम में स्कोडा के लाइनअप में फिलहाल कारोक और सेकंड जनरेशन कोडिएक उपलब्ध है, ये दोनों यूरोप से इंपोर्ट करके बेची जा रही है।
भारत में उपलब्ध स्कोडा कुशाक और स्लाविया के बारे में
भारत में स्कोडा कुशाक को 2021 में लॉन्च किया गया था और इसे अगले साल नया अपडेट मिल सकता है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी कार दो इंजन: 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (115 पीएस/178 एनएम) और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (150 पीएस/250 एनएम) में उपलब्ध है। इसकी फीचर लिस्ट में 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल है।
वहीं स्लाविया को 2022 में भारत में लॉन्च किया गया था और इसे अगले साल नया मिडलाइफ अपडेट मिल सकता है। इसमें कुशाक वाले इंजन और फीचर दिए गए हैं, जिनमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और टीपीएमएस शामिल है।
यह भी पढ़ें: रेनो ट्राइबर पर बेस्ड निसान की एमपीवी का पहली बार टीजर हुआ जारी,जानिए कब होगी लॉन्च
प्राइस और कंपेरिजन
वियतनामी मॉडल की कीमत की अभी घोषणा नहीं हुई है, हालांकि भारत में स्कोडा कुशाक की प्राइस 10.99 लाख रुपये से 19.01 लाख रुपये के बीच है, जबकि स्लाविया की कीमत 10.34 लाख रुपये से 18.24 लाख रुपये के बीच है। स्कोडा कुशाक का मुकाबला हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट और एमजी एस्टर से है, जबकि स्लाविया की टक्कर हुंडई वरना, मारुति सियाज और फोक्सवैगन वर्टस से है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।
यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस