• English
    • Login / Register

    रेनो ट्राइबर पर बेस्ड निसान की एमपीवी का पहली बार टीजर हुआ जारी,जानिए कब होगी लॉन्च

    प्रकाशित: मार्च 26, 2025 06:56 pm । भानुनिसान कॉम्पैक्ट एमपीवी

    • 190 Views
    • Write a कमेंट

    Renault Triber-based Nissan MPV teased

    • भारत में चेन्नई स्थित प्लांट में निसान तैयार करेगी रेनो ट्राइबर बेस्ड एमपीवी 
    • ट्राइबर की तरह थर्ड रो में रिमूवेबल सीटों के साथ फ्लेक्सी सीटिंग ऑप्शन मिलेगा इसमें 
    • रेनो की एमपीवी से अलग होगा इसका डिजाइन जिसमें नजर आएगी बड़ी ग्रिल और फ्रंट बंपर में सी शेप्ड एलिमेंट्स 
    • नई मैग्नाइट जैसा हो सकता है इसका केबिन जिसमें मैग्नाइट वाला ही स्टीयरिंग व्हील आ सकता है नजर
    • ट्राइबर की तरह 1 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें 
    • रेनो ने एक बार फिर इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर किया है जारी जिसे 2026 तक किया जाएगा लॉन्च

    भारत में अपने फ्यूचर मॉडल प्लान की घोषणा करने के दो साल के बाद निसान ने रेनो ट्राइबर बेस्ड एमपीवी का पहली बार टीजर जारी किया है। इसके साथ ही ये भी कंफर्म हो चुका है कि इस एमपीवी को फाइनेंशियल ईयर 2025-26 तक लॉन्च किया जाएगा और इसी दौरान रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट भी लॉन्च होगी। 

    इस एमपीवी के साथ निसान ने भारत में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने का कंफर्मेशन भी दिया है जिसका भी टीजर जारी हुआ है और इसे 2026 में लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों नई कारों को कंपनी के चेन्नई प्लांट में तैयार किया जाएगा। 

    निसान एमपीवी के टीजर में क्या आया नजर?

    Renault Triber-based Nissan MPV teased

    पहली नजर में निसान एमपीवी रेनो ट्राइबर से काफी अलग नजर आ रही है। निसान ने इसमें एकदम नया फ्रंट दिया है जिसमें हेडलाइट क्लस्टर दिए गए हैं जिन्हें एक पतली सी क्रोम स्ट्रिप कनेक्ट कर रही है। 

    इसके अलावा इसमें सेंटर में निसान लोगो के साथ बड़ी ग्रिल दी गई है जो ट्राइबर की ग्रिल से बड़ी है। साथ ही इसमें बंपर पर सी शेप्ड एलिमेंट्स और रूफ रेल्स भी दी गई है। निसान इसमें स्टाइलिश अलॉय व्हील्स और स्लीक एलईडी टेललाइट्स दी गई है जिससे ये ट्राइबर से अलग नजर आ रही है। 


    निसान एमपीवी: केबिन और फीचर्स 

    इस निसान एमपीवी के इटीरियर का टीजर तो अभी जारी नहीं हुआ है मगर,हमारा मानना है कि निसान इसमें रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट से अलग इंटीरियर दे सकती है। हालांकि,इसमें भी ट्राइबर की तरह 7 सीट मॉड्यूलर लेआउट दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें मैग्नाइट एसयूवी के अपडेटेड मॉडल जैसा स्टीयरिंग व्हील और स्विच दिए जा सकते हैं। 

    Nissan Magnite cabin

    निसान की इस एमपीवी में ऑटोमैटिक एसी और ऑल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें मैग्नाइट सब-4 मीटर एसयूवी की तरह 8 इंच की टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं । सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

    निसान एमपीवी: संभावित पावरट्रेन डीटेल्स

    निसान एमपीवी में ट्राइबर जैसा पावरट्रेन सेटअप दिया जाएगा। बता दें कि रेनो ट्राइबर सब 4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी में 1 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

    निसान एमपीवी: भारत में कीमत और मुकाबला

    रेनो ट्राइबर के निसान वाले वर्जन की कीमत थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। रेनो ट्राइबर कार की कीमत 6.10 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका सीधा मुकाबला रेनो ट्राइबर से ही रहेगा और कीमत के मोर्चे पर ये एमपीवी मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को भी टक्कर देगी। 

    निसान उतारेगी हुंडई क्रेटा के मुकाबले में एक कार!

    New Nissan SUV teased

    इस एमपीवी के साथ ही निसान ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का भी टीजर जारी किया है जिसमें इसका साइड का लुक दिख रहा है। ये अपकमिंग रेनो डस्टर पर बेस्ड होगी जहां इन्हें काफी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पोजिशन किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इसका डिजाइन निसान पेट्रोल एसयूवी से इंस्पायर्ड होगा जो कि इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें एल शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,ड्युअल कार के फ्रंट की पूरी चौड़ाई को कवर करती क्रोम स्ट्रिप,स्टाइलिश अलॉय व्हील्स और दमदार सा बंपर दिया गया है। 

    इसमें अपकमिंग न्यू जनरेशन रेनो डस्टर वाले फीचर्स और पावरट्रेन दिए जा सकते हैं जिनमें 10.1 इंच टचस्क्रीन,6 एयरबैग्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम शामिल हो सकते हैं। इसे 2026 में लॉन्च किया जाएगा जिसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है। 

    निसान की इन अपकमिंग कारों के बारे में आपकी क्या है राय? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

    was this article helpful ?

    निसान कॉम्पैक्ट एमपीवी पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience