पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: फरवरी 11, 2023 01:56 pm । स्तुति । टाटा टियागो ईवी
- 2K Views
- Write a कमेंट
फरवरी के पहले सप्ताह में ऑडी और सिट्रोएन की अपकमिंग कारों की बुकिंग और लॉन्चिंग की खबरें सामने आई। इसी दौरान टाटा ने अपनी टियागो ईवी की कीमतें बढ़ाई, वहीं नेक्सन फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया।
पिछले सप्ताह ऑटो सेक्टर में क्या कुछ रहे मुख्य हाइलाइट्स, इसके बारे में हम जानेंगे यहां:
टाटा टियागो ईवी की कीमतें बढ़ीं
टाटा ने टियागो ईवी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफा किया है जिसके चलते यह गाड़ी अब इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर मिलनी बंद हो गई है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार की शुरुआती कीमत अब भी 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से कम है।
महिंद्रा एक्सयूवी400 फॉर्मूला एडिशन से उठा पर्दा
2023 फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप शुरू होने से पहले महिंद्रा ने एक्सयूवी400 ईवी के फॉर्मूला एडिशन से पर्दा उठा दिया है। एक्सयूवी400 फॉर्मूला एडिशन के लिए एक स्पेशल यूनिफॉर्म भी तैयार की गई है जो रेसिंग स्ट्रिप्स से प्रेरित है। इस यूनिफॉर्म को महिंद्रा फॉर्मूला ई और महिंद्रा एडवांस डिजाइन यूरोप (एमएडीई) द्वारा डिजाइन किया गया है। इस इवेंट में महिंद्रा की नई जेन3 फॉर्मूला ई रेस कार को भी शोकेस किया गया है।
रेनो-निसान के भारत के लिए नए प्लान
निसान और रेनो इस साल के अंत में अपने गठबंधन (एलायंस एग्रीमेंट) को रिन्यू करने जा रही हैं। इन दोनों ही कंपनियों ने अपने मार्केट-वाइज फ्यूचर प्लांस भी साझा कर दिए हैं। कंपनी की योजना चार नए मॉडल्स को उतारने की है जिनमें इलेक्ट्रिक व्हीकल और और निसान की एमपीवी शामिल होंगी।
मारुति बलेनो, अर्टिगा और एक्सएल6 में जुड़े नए कनेक्टिविटी फीचर्स
ब्रेजा के बाद मारुति सुजुकी ने अब बलेनो, अर्टिगा और एक्सएल6 कार के कनेक्टिविटी फीचर्स की लिस्ट को अपडेट किया है। यह नए कनेक्टिविटी फीचर्स यूजर को ड्राइविंग के दौरान अच्छा कम्फर्ट देंगे। बलेनो में अब कई सारे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलने लगे हैं।
जीप कंपास व मेरिडियन का नया लिमिटेड क्लब एडिशन हुआ लॉन्च
जीप ने कंपास और मेरेडियन के नए लिमिटेड 'क्लब एडिशन' वेरिएंट लॉन्च किए हैं। ये नए लिमिटेड वेरिएंट्स दोनों एसयूवी के बेस वेरिएंट्स पर बेस्ड हैं जिनमें कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स दिए गए हैं। यदि आप इनमें से कोई स्पेशल एडिशन खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आपको आज ही नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा क्योंकि यह फरवरी तक ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
हुंडई आयोनिक 5 बुकिंग अपडेट
हुंडई आयोनिक5 ईवी को अब तक 650 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इसे भारत में ही तैयार किया गया है। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग दिसंबर 2022 के अंत में लेनी शुरू कर दी थी। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार की डिलीवरी फिलहाल शुरू होनी बाकी है।
सिट्रोएन ईसी3 जल्द हो सकती है लॉन्च
सामने आई जानकारियों के अनुसार, सिट्रोएन अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक ईसी3 को फरवरी के मध्य तक लॉन्च कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 320 किलोमीटर बताई गई है। यह गाड़ी दो वेरिएंट्स लाइव और फील में आएगी। इस ईवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
भारत में जम्मू-कश्मीर में मिला लिथियम का भंडार
जैसे की हम सभी जानते हैं कि लिथियम आयन बैटरी इलेक्ट्रिक कारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण कॉम्पोनेंट में से एक होती है जिससे गाड़ियों की कीमतें भी बढ़ जाती हैं। अब भारत में पहली बार जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में लिथियम के भंडार पाए गए हैं। इससे ग्राहकों को ये फायदा मिलेगा कि अब इलेक्ट्रिक कारें ज्यादा सस्ती हो जाएंगी।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, थ्री-रो सिट्रोएन सी3 और मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी टेस्टिंग के दौरान दिखी
सिट्रोएन सी3 हैचबैक के थ्री-रो वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इस गाड़ी के इंटीरियर की तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं। वहीं, टाटा अपनी नेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है जिसे भारत में 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। पिछले सप्ताह मारुति फ्रॉन्क्स को भी एमिशन टेस्टिंग किट के साथ देखा गया, जिसके अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसका सीएनजी वेरिएंट भी उतार सकती है।
ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक की बुकिंग हुई शुरू
ऑडी ने रेगुलर क्यू3 एसयूवी के स्पोर्टी वर्जन क्यू3 स्पोर्टबैक की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। यह केवल एक फीचर लोडेड टेक्नोलॉजी वेरिएंट में ही उपलब्ध है। यह काफी हद तक स्टैंडर्ड क्यू3 जैसी ही है, इसमें स्लोपिंग रूफलाइन भी दी गई है।
0 out ऑफ 0 found this helpful