• English
    • Login / Register

    टियागो ईवी vs टियागो सीएनजी लॉन्ग टर्म रनिंग कॉस्ट टेस्ट: दोनों में से कौनसी कार पर आएगा कम खर्च? जानिए यहां

    प्रकाशित: अप्रैल 01, 2025 02:33 pm । भानु

    • 114 Views
    • Write a कमेंट

    CNG vs EV | Running Cost Comparison

     

    इसमें कोई शक नहीं कि रनिंग कॉस्ट के मामले में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में ज्यादा एडवांटेज मिलता है। यदि आप इन्हें अपने घर पर ही चार्ज करते हैं तो इसकी प्रति किलोमीटर कॉस्ट संभवतः एक पेट्रोल पावर्ड व्हीकल के लिए चुकाई जाने वाली कॉस्ट का एक तिहाई होगी।

    मगर इस चीज में एक पेच शामिल है और वो है सीएनजी व्हीकल। सीएनजी काफी अफोर्डेबल और एफिशिएंट होता है। 

    लॉन्ग टर्म रनिंग कॉस्ट के मामले में इलेक्ट्रिक व्हीकल सीएनजी से चलने वाली कार के मुकाबले कहां तक टिकते ​​हैं ? क्या इनकी रनिंग कॉस्ट में फायदा मिलता है और वो भी खासकर तब जब इसकी शुरुआती कीमत काफी अधिक हो?

    ऐसे सवालों जवाब के लिए हमने टाटा टियागो ईवी और टियागो सीएनजी को कंपेयर किया है जहां टियागो ईवी 2.7 लाख रुपये ज्यादा है। 

    इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाम सीएनजी के बीच रनिंग कॉस्ट की इस जंग के बीच हमनें दोनों कारों को टेस्ट किया है। टेस्ट के अंत में, हमने दोनों की प्रति किलोमीटर कॉस्ट का पता लगाया, साथ ही ईवी के अपनी ज्यादा कीमत को वसूल करने में लगने वाले वर्षों की संख्या भी पता की। 

    शुरूआती खर्चे 

    Tata Tiago EV & CNG
     

    टियागो ईवी

    टियागो सीएनजी

    बैटरी पैक

    24 केडब्ल्यूएच

    कितनी सीएनजी भरवाई गई

    8.75 किलोग्राम

    प्रति यूनिट कॉस्ट (होम चार्जिंग)

    12*

    प्रति किलोग्राम कॉस्ट

    91.42*

    कुल कॉस्ट

    288

    कुल कॉस्ट

    800

    * होम चार्जिंग आपकी लोकेशन के हिसाब से अलग हो सकती है। 

    * आपकी लोकेशन के हिसाब से सीएनजी की कीमत अलग हो सकती है। 

    टियागो ईवी में 24 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जिससे घर पर फुल चार्ज करने की कीमत 288 रुपये आती हैं टियागो सीएनजी को भी पूरा फुल करने में 800 रुपये का खर्च आया। 

    टेस्टिंग के मापदंड 

    Tata Tiago EV & CNG

    इस हैचबैक के दोनों वर्जन को 150 किलोमीटर तक ड्राइव किया गया। हमनें पुणे स्थित हमारे ऑफिस से शुरू हुए और वाया मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से होते हुए लोनावला पहुंचे और पुराने मुंबई-पुणे हाईवे से होते हुए दोबारा पुणे लौटे। इस दौरान हम 100 किलोमीटर तक हाईवे पर चले जहां रास्ता सीधा सपाट था और कहीं कहीं चढ़ाई भी थी और बीच में घाट सेकशन भी आया। 

    इस सफर का दूसरा भाग पुणे शहर के ट्रैफिक में रहा जहां हमनें इन दोनों कारों को लगभग 50 किलोमीटर ड्राइव किया। यहां हमें कुछ जगह खुली खुली सड़कें भी मिली तो बंपर टू बंपर ट्रैफिक भी मिला। इस ड्राइव में कभी भी हमें टियागो सीएनजी को पेट्रोल मोड पर चलाने की जरूरत नहीं पड़ी। 

    ड्राइव इंप्रेशन

    Tata Tiago EV

    हमारी इस ड्राइव में हमनें दोनों ही कारों को अलग अलग कंडीशन में एक्सपीरियंस किया। हाईवे और सिटी में टियागो ईवी की परफॉर्मेंस अच्छी रही। इसका एक्सलरेशन काफी फुर्तिला रहा और पावर डिलीवरी में कोई देरी नहीं हुई और ओवरटेक में भी आसानी रही। इस दौरान ये कार काफी शांत रही और केवल टायर की आवाज ही सुनाई दे रही थी। 

    Tata Tiago CNG

    दूसरी तरफ टियागो सीएनजी से हमें मिला जुला एक्सपीरियंस मिला। सिटी में पेट्रोल मॉडल के मुकाबले पावर में कोई बहुत ज्यादा कमी दिखाई नहीं दी और हम आराम से अपने आसपास वाले व्हीकल्स को ओवरटेक कर पाए। हमनें इसके एएमटी वर्जन को ड्राइव किया था और इसका गियरबॉक्स थोड़ा अटक रहा था। 

    मगर हाईवे पर पावर की काफी कमी महसूस हुई। हाई स्पीड पकड़ने में समय लगा और ओवरटेक करने के लिए प्लानिंग भी करनी पड़ी। एक्सलरेशन के दौरान इसका इंजन शोर भी कर रहा था जो बाद में काफी तकलीफ देने वाला बन गया था। 

    ये बात तो साफ है कि सीएनजी के मुकाबले इलेक्ट्रिक व्हीकल में ड्राइव एक्सपीरियंस बेहतर मिलता है भले ही चाहे फिर पेट्रोल कार हो या डीजल कार,यहां ईवी में स्मूद और रोमांचक ड्राइव एक्सपीरियं मिलता है। 

    टेस्ट के नतीजे

    Tata Tiago EV & CNG

    हमारा ड्राइव एक्सपीरियंस खत्म होने के बाद ह​म टियागो ईवी को चार्जिंग स्टेशन लेकर गए और इसके सीएनजी मॉडल को सीएनजी पंप पर। दोनों कारों को 150 किलोमीटर चलाया गया और दोनों को टॉप अप करने के बाद हमें नतीजे मिले। 

    टियागो ईवी

    टियागो सीएनजी

    कवर किए गए किलोमीटर

    152.3

    कवर किए गए किलोमीटर

    151.2

    कितनी चार्जिंग हुई इस्तेमाल

    20.20 केडब्ल्यूएच

    कितनी सीएनजी हुई इस्तेमाल

    6.25 किलोग्राम

    कॉस्ट प्रति युनिट (डीसी फास्ट चार्जिंग)

    28.3* रुपये

    कॉस्ट प्रति किलोग्राम

    91.42* रुपये

    कुल कॉस्ट

    572.06 रुपये

    कुल कॉस्ट

    571.87 रुपये

    * डीसी फास्ट चार्जिंग आपकी लोकेशन और चार्जिंग स्टेशन के हिसाब से अलग हो सकती है। 

    * आपकी लोकेशन के हिसाब से सीएनजी की कीमत अलग हो सकती है। 

    इन नतीजो के बल पर ही हम दोनों कारों की प्रति किलोमीटर कॉस्ट निकाली है। 

     

    टियागो ईवी (होम चार्जिंग)

    टियागो ईवी (डीसी फास्ट चार्जिंग)

    टियागो सीएनजी

    कवर किए गए किलोमीटर

    152.3 km

    152.3 km

    151.2

    कॉस्ट

    242.4* रुपये

    572.06 रुपये

    571.87 रुपये

    प्रति किलोमीटर कॉस्ट

    1.59 रुपये

    3.75 रुपये

    3.78 रुपये

    * टेस्ट के अंत में खपत की गई यूनिट्स (20.20) को होम चार्जिंग की प्रति युनिट कॉस्ट (12 रुपये) से गुणा करके केलकुलेट की गई है।

    यहां, साफ देखा जा सकता है कि यदि आप ईवी को केवल घर पर ही चार्ज करते हैं, तो आपकी प्रति किलोमीटर कॉस्ट सीएनजी की प्रति किलोमीटर कॉस्ट के आधे से भी कम है। लेकिन, यदि आप अपने ईवी को डीसी फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करते हैं, तो प्रति किलोमीटर कॉस्ट लगभग सीएनजी के बराबर ही होती है।

    ​अब चूंकि टियागो सीएनजी के मुकाबले टियागो ईवी की कीमत 2.7 लाख रुपये ज्यादा है तो ये एक्सट्रा कीमत वसूलने में कुछ साल लगेंगे जिसे बाद ही ये कॉस्ट एफिशिएंट हो पाएगी। इसलिए, यह जानने के लिए कि उस कॉस्ट को वसूल करने के लिए आपको कितने वर्षों और कितने किलोमीटर तक कार चलानी होगी? इसके लिए हमनें यहां कुछ उदाहरण दिए हैं। 

    कॉस्ट रिकवरी

    Tata Tiago EV & CNG

     

    टियागो आईसीएनजी एक्सजेडए

    टियागो ईवी एक्सजेड+एलयूएक्स

    अंतर

    कीमत

    8,45,000 रुपये

    11,14,000 रुपये

    2,69,000 रुपये

    प्रति किलोमीटर कॉस्ट

    3.78 रुपये/किलोमीटर

    1.6 रुपये/किलोमीटर

    2.18 रुपये/किलोमीटर

    ब्रेक-ईवन किलोमीटर = 269,000/2.18 = 1,23,395 किलोमीटर

    अगर आप टियागो ईवी को सिर्फ़ घर पर चार्ज करते हैं, तो आपको इसकी 2.7 लाख रुपये की एक्सट्रा कीमत वसूलने के लिए इसे 1.23 लाख किलोमीटर से ज़्यादा चलाना होगा। अगर आप इसे हर महीने 1000 किलोमीटर चलाते हैं, तो इसे बराबर होने में 10 साल लगेंगे। अगर आप इसे हर महीने 2000 किलोमीटर चलाते हैं, तो इसमें 5 साल लगेंगे और अगर आप इसे हर महीने 3000 किलोमीटर चलाते हैं, तो आपका बराबर होने का समय घटकर 3.5 साल रह जाएगा। आगे इसका एक ज़्यादा विस्तृत विवरण दिया गया है।

    यूसेज

    सीएनजी रनिंग कॉस्ट

    ईवी रनिंग कॉस्ट

    अंतर

    ब्रेक ईवन टाइम पीरियड

    1000 किमी प्रति माह (12 हजार किमी प्रति वर्ष, 33 किमी प्रति दिन)

    45360  रुपये

    19200 रुपये

    26160  रुपये

    10.28 वर्ष

    2000 किमी प्रति माह (24 हजार किमी प्रति वर्ष, 66 किमी प्रति दिन)

    90720 रुपये

    38400 रुपये

    52320 रुपये

    5.14 वर्ष

    3000 किमी प्रति माह (36 हजार किमी प्रति वर्ष, 100 किमी प्रति दिन)

    136080 रुपये

    57600 रुपये

    78480 रुपये

    3.42 वर्ष

    अब, चूंकि आप समय-समय पर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज करेंगे, इसलिए आपकी प्रति किलोमीटर कॉस्ट अधिक होगी। आप कभी-कभी टियागो सीएनजी को पेट्रोल मोड पर भी चलाएंगे, जिससे इसकी प्रति किलोमीटर कॉस्ट बढ़ जाएगी। उन मामलों में, इसकी ज्यादा कीमत को वसूलने में लगने वाला समय बढ़ जाएगा और साथ ही आवश्यक किलोमीटर भी बढ़ जाएंगे।

    निष्कर्ष

    Tata Tiago CNG

    ये तो साफ है कि आप सीएनजी मॉडल के मुकाबले टियागो ईवी को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कम समय में ज्यादा माइलेज की जरूरत पड़ेगी। अगर आप रोजाना 40 से 60 किलोमीटर ड्राइव करते हैं, तो सीएनजी चुनना बेहतर विकल्प होगा क्योंकि यह पहले दिन से ही ज़्यादा किफ़ायती और ज़्यादा माइलेज फ्रेंडली होगा। इसकी एकमात्र कमी इसकी खराब परफॉर्मेंस है होगा, जिसकी आपको आदत डालनी होगी।

    Tata Tiago EV
    लेकिन अगर आप रोजाना 80 किलोमीटर से ज़्यादा ड्राइव करते हैं, तो इसका इलेक्ट्रिक वर्जन ज़्यादा कारगर साबित होगा क्योंकि इसकी ज्यादा कीमत 5 साल से भी कम समय में ही वसूल हो जाएगी और उसके बाद इसे चलाने का खर्च सीएनजी से बहुत कम होगा। साथ ही, अगर आपको अपनी ड्राइव का मज़ा लेना पसंद है और आप कुछ ज़्यादा रोमांच चाहते हैं, तो टियागो ईवी आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगी। 

    was this article helpful ?

    टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience