जीप कंपास और मेरेडियन का नया लिमिटेड 'क्लब एडिशन' हुआ लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 08, 2023 08:17 pm । भानु । जीप मेरिडियन
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
स्पेशल एडिशन कार में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं और इनकी प्राइस बेस वेरिएंट से भी कम है
जीप ने कंपास और मेरेडियन के नए लिमिटेड 'क्लब एडिशन' वेरिएंट लॉन्च किए हैं। ये नए लिमिटेड वेरिएंट्स दोनों एसयूवी के बेस वेरिएंट्स पर बेस्ड हैं जिनमें कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स दिए गए हैं। इनकी कीमत इस प्रकार से है:
मॉडल |
क्लब एडिशन |
बेस वेरिएंट |
कीमत में अंतर |
कंपास स्पोर्ट डीजल मैनुअल |
20.99 लाख रुपये |
21.09 लाख रुपये |
(-10,000 रुपये) |
मेरेडियन लिमिटेड डीजल मैनुअल |
27.75 लाख रुपये |
30.10 लाख रुपये |
(-2.35 लाख रुपये) |
कंपास क्लब एडिशन इस एसयूवी के बेस वेरिएंट स्पोर्ट डीजल मैनुअल वेरिएंट पर बेस्ड है जिसकी कीमत इससे 10,000 रुपये कम रखी गई है। वहीं मेरेडियन क्लब एडिशन की कीमत लिमिटेड डीजल मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले 2.35 लाख रुपये कम है।
हालांकि यदि आपको इस प्राइस पॉइन्ट पर ये स्पेशल एडिशन खरीदने हैं तो आपको काफी फुर्ती दिखानी होगी। ये लिमिटेड वेरिएंट्स केवल फरवरी तक ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। कॉस्मैटिक अपडेट्स की बात करें तो इसके बोनट पर एक्सक्लूसिव ग्राफिक्स दिए गए हैं और बूट पर 'क्लब एडिशन' की बैजिंग दी गई है।
दोनों एसयूवी कारों में काफी अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एलईडी हेडलैंप, पैनोरमिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डुअल-ज़ोन एसी और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल है। वहीं सेफ्टी के लिए इनमें छह एयरबैग, टीपीएमएस, एक 360 डिग्री कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जीप मेरिडियन और रैंगलर को खरीदना हुआ महंगा, 1.2 लाख रुपये तक बढ़ी कीमत
कंपास और मेरेडियन दोनों ही कारों में 170 पीएस की पावर जनरेट करने वाला 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। डीजल इंजन के साथ दोनों ही एसयूवी कारों में ऑल व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अलावा कंपास में 163 पीएस की पावर देने वाले 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के ऑप्शंस रखे गए हैं।
बता दें कि वैसे तो जीप कंपास की कीमत 21.09 लाख रुपये से लेकर 31.29 लाख रुपये के बीच है और इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, फोक्सवैगन टिग्वान और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस जैसी कारों से है। दूसरी तरफ मेरेडियन की कीमत 30.10 लाख रुपये से लेकर 37.15 लाख रुपये के बीच है और इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर,एमजी ग्लोस्टर और स्कोडा कोडियाक जैसी कारों से है।