एंड्रॉयड ऑटो का नया वर्जन हुआ लॉन्च: अब कार की स्क्रीन पर देख सकेंगे वीडियो, बिना चाबी के लॉक हो जाएगी कार, जानिये अन्य खूबियां
संशोधित: फरवरी 01, 2023 07:26 pm | भानु
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
गूगल ने हाल ही में अपने एंड्रॉयड ऑटो के नए वर्जन को पूरी दुनिया में लॉन्च कर दिया है। इसे अपडेट मिलने से ड्राइवर को अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा और ये काफी आसान भी है। ना केवल इसका यूजर इंटरफेस बदला है बल्कि इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। नए 'एंड्रॉयड ऑटो' की टॉप 7 हाइलाइट्स इस प्रकार से है:
नई स्प्लिट स्क्रीन
नए एंड्रॉयड ऑटो को नई स्प्लिट स्क्रीन इंटरफेस के रूप में सबसे बड़ा अपडेट दिया गया है, जिसमें गूगल मैप्स और रेगुलर इन कार मैप्स दोनों ही दिए गए हैं। इसके अलावा स्क्रीन के साइड में म्यूजिक टैब भी दी गई है। क्विक नेविगेशन और सेव एड्रेस के साथ इसकी होम स्क्रीन को कस्टमाइज्ड भी किया जा सकता है। ये स्प्ल्टि स्क्रीन किसी भी साइज के टचस्क्रीन में काम कर सकेगी, चाहे फिर वो पोट्रेट हो या वाइडस्क्रीन या फिर ड्युअल डिस्प्ले सेटअप ही क्यों ना हो।
स्प्लिट स्क्रीन रेकमेंड करेगी म्यूजिक
स्प्लिट स्क्रीन पर म्यूजिक टैब और विजेट ओपन दिया गया है जिसे म्यूजिक रेकमेंडेशन के लिए स्वाइप किया जा सकता है। ये आपको सॉन्ग्स, प्लेलिस्ट या पॉडकास्ट रेकमेंड करेगी।
मिलेंगे अलग-अलग विजेट्स और ऑन स्क्रीन शॉर्टकट्स
नया एंड्रॉइड ऑटो में क्विक कॉल टू फेवरेट कॉन्टेक्ट, मिस्ड कॉल रिमाइंडर, क्विक रिप्लाय टू डिक्लाइंड कॉल और अराइवल टाइम शेयरिंग जैसे ऑन-स्क्रीन शॉर्टकट की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: आईओएस16 के साथ एप्पल कारप्ले में मिलेंगे ये 5 नए फीचर
डिजिटल कार-की
हाल ही में ये फीचर बीएमडब्ल्यू ने भी देना शुरू किया है और अब ये कई कारों में भी मिलने लगेगा। इसकी खासियत ये है कि अब आप अपनी जेब से चाबी निकाले बिना अपने फोन से ही अपनी कार को अनलॉक कर सकेंगे। एक कोड के जरिए आप इस डिटिजल की को अपने परिजनों या दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकेंगे जिससे वो आपकी कार का इस्तेमाल कर पाएंगे। ये सभी तरह के पिक्सल फोन में काम करती है और जल्द ही ये सेमसंग, शाओमी समेत दूसरी कंपनी के स्मार्टफोन में भी काम करेगी।
एंड्रॉयड ऑटो से वाट्सऐप कॉल
गूगल जल्द ही एंड्रॉयड ऑटो के जरिये वाट्सऐप ऑडियो/वॉइस कॉल करने का फीचर देगा। शुरूआत में यह सर्विस पिक्सल और सेमसंग फोन में मिलेगी। वर्तमान में आप केवल रेगुलर फोन कॉल कर सकते हैं। हालांकि यह फीचर एप्पल कारप्ले के साथ पहले से मिलता है।
जल्द स्क्रीन पर देख सकेंगे वीडियो और फिल्में!
एंड्रॉयड ऑटो अब ऑफिशियल यूट्यूब और अन्य वीडियो एप्लिकेशन सपोर्ट करेगा, जिससे आप स्क्रीन पर वीडियो देख सकेंगे। अब तक ऐसा करने के लिए आपको स्क्रीन रुट करना होता था या फिर आफ्टरमार्केट एंड्रॉयड सिस्टम लेना पड़ता था। यह फीचर केवल तभी काम करेगा जब कार के पार्किंग ब्रेक लगे होंगे।
सेफ्टी में सुधार
अगर आप कहीं यात्रा कर रहे हैं तो अब आप मैप के जरिये अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं। आपको निश्चित स्थान पर पहुंचने में कितना समय लगेगा, यह जानकारी भी आप शेयर कर पाएंगे, जिससे सामने वाले व्यक्ति को सही जानकारी मिल जाएगी और उसे आपको पहुंचने सही जानकारी मिल जाएगी।