एंड्रॉयड ऑटो का नया वर्जन हुआ लॉन्च: अब कार की स्क्रीन पर देख सकेंगे वीडियो, बिना चाबी के लॉक हो जाएगी कार, जानिये अन्य खूबियां

संशोधित: फरवरी 01, 2023 07:26 pm | भानु

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

New Android Auto

गूगल ने हाल ही में अपने एंड्रॉयड ऑटो के नए वर्जन को पूरी दुनिया में लॉन्च कर दिया है। इसे अपडेट मिलने से ड्राइवर को अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा और ये काफी आसान भी है। ना केवल इसका यूजर इंटरफेस बदला है बल्कि इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। नए 'एंड्रॉयड ऑटो' की टॉप 7 हाइलाइट्स इस प्रकार से है:

नई स्प्लिट स्क्रीन

New Android Auto

नए एंड्रॉयड ऑटो को नई स्प्लिट स्क्रीन इंटरफेस के रूप में सबसे बड़ा अपडेट दिया गया है, जिसमें गूगल मैप्स और रेगुलर इन कार मैप्स दोनों ही दिए गए हैं। इसके अलावा स्क्रीन के साइड में म्यूजिक टैब भी दी गई है। क्विक नेविगेशन और सेव एड्रेस के साथ इसकी होम स्क्रीन को कस्टमाइज्ड भी किया जा सकता है। ये स्प्ल्टि स्क्रीन किसी भी साइज के टचस्क्रीन में काम कर सकेगी, चाहे फिर वो पोट्रेट हो या वाइडस्क्रीन या फिर ड्युअल डिस्प्ले सेटअप ही क्यों ना हो।

स्प्लिट स्क्रीन रेकमेंड करेगी म्यूजिक

New Android Auto

स्प्लिट स्क्रीन पर म्यूजिक टैब और विजेट ओपन दिया गया है जिसे म्यूजिक रेकमेंडेशन के लिए स्वाइप किया जा सकता है। ये आपको सॉन्ग्स, प्लेलिस्ट या पॉडकास्ट रेकमेंड करेगी।

मिलेंगे अलग-अलग विजेट्स और ऑन स्क्रीन शॉर्टकट्स

New Android Auto

नया एंड्रॉइड ऑटो में क्विक कॉल टू फेवरेट कॉन्टेक्ट, मिस्ड कॉल रिमाइंडर, क्विक रिप्लाय टू डिक्लाइंड कॉल और अराइवल टाइम शेयरिंग जैसे ऑन-स्क्रीन शॉर्टकट की सुविधा मिलेगी। 

यह भी पढ़ें: आईओएस16 के साथ एप्पल कारप्ले में मिलेंगे ये 5 नए फीचर

डिजिटल कार-की

New Android Auto

हाल ही में ये फीचर बीएमडब्ल्यू ने भी देना शुरू किया है और अब ये कई कारों में भी मिलने लगेगा। इसकी खासियत ये है कि अब आप अपनी जेब से चाबी निकाले बिना अपने फोन से ही अपनी कार को अनलॉक कर सकेंगे। एक कोड के जरिए आप इस डिटिजल की को अपने परिजनों या दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकेंगे जिससे वो आपकी कार का इस्तेमाल कर पाएंगे। ये सभी तरह के पिक्सल फोन में काम करती है और जल्द ही ये सेमसंग, शाओमी समेत दूसरी कंपनी के स्मार्टफोन में भी काम करेगी।

एंड्रॉयड ऑटो से वाट्सऐप कॉल

गूगल जल्द ही एंड्रॉयड ऑटो के जरिये वाट्सऐप ऑडियो/वॉइस कॉल करने का फीचर देगा। शुरूआत में यह सर्विस पिक्सल और सेमसंग फोन में मिलेगी। वर्तमान में आप केवल रेगुलर फोन कॉल कर सकते हैं। हालांकि यह फीचर एप्पल कारप्ले के साथ पहले से मिलता है।

जल्द स्क्रीन पर देख सकेंगे वीडियो और फिल्में!

New Android Auto

एंड्रॉयड ऑटो अब ऑफिशियल यूट्यूब और अन्य वीडियो एप्लिकेशन सपोर्ट करेगा, जिससे आप स्क्रीन पर वीडियो देख सकेंगे। अब तक ऐसा करने के लिए आपको स्क्रीन रुट करना होता था या फिर आफ्टरमार्केट एंड्रॉयड सिस्टम लेना पड़ता था। यह फीचर केवल तभी काम करेगा जब कार के पार्किंग ब्रेक लगे होंगे।

सेफ्टी में सुधार

New Android Auto

अगर आप कहीं यात्रा कर रहे हैं तो अब आप मैप के जरिये अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं। आपको निश्चित स्थान पर पहुंचने में कितना समय लगेगा, यह जानकारी भी आप शेयर कर पाएंगे, जिससे सामने वाले व्यक्ति को सही जानकारी मिल जाएगी और उसे आपको पहुंचने सही जानकारी मिल जाएगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
K
k chaudhari
Feb 3, 2023, 8:03:21 AM

Will this New Android Auto display on Car Head unit, after connecting with an Android Phone running on Android 12 and above ?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंगकारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience