जीप मेरिडियन और रैंगलर को खरीदना हुआ महंगा, 1.2 लाख रुपये तक बढ़ी कीमत

प्रकाशित: जनवरी 03, 2023 06:44 pm । सोनूजीप रैंगलर

  • 1085 व्यूज़
  • Write a कमेंट

जीप ने कंपास की प्राइस में इजाफा नहीं किया है, आखिरी बार नवंबर में इसकी कीमत बढ़ी थी।

  • मेरिडियन थ्री-रो एसयूवी 20,000 रुपये महंगी हो गई है।
  • इसकी कीमत अब 30.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
  • रैंगलर की प्राइस में सबसे ज्यादा 1.2 लाख रुपये तक का इजाफा हुआ है।
  • इसकी कीमत अब 59.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

नया साल शुरू हो गया है और इसी के साथ अब कारों की प्राइस में इजाफा होने की सिलसिला भी शुरू हो गया है। सिट्रोएन और किया मोटर्स के बाद अब जीप ने भी अपनी कारों की प्राइस में इजाफा किया है। जीप ने अपने दो मॉडल्स - मेरिडियन और रैंगलर के दाम बढ़ाए हैं। वहीं कंपास की कीमत कंपनी पिछले साल नवंबर में ही बढ़ा चुकी है। 

यहां देखिए जीप मॉडल्स की नई प्राइस लिस्ट:

मेरिडियन

Jeep Meridian

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

लिमिटेड

29.90 लाख रुपये

30.10 लाख रुपये

20,000 रुपये 

लिमिटेड एटी

31.80 लाख रुपये

32.00 लाख रुपये

20,000 रुपये

लिमिटेड (ओ)

32.40 लाख रुपये

32.60 लाख रुपये

20,000 रुपये

लिमिटेड (ओ) एटी

34.30 लाख रुपये

34.50 लाख रुपये

20,000 रुपये

लिमिटेड (ओ) एटी 4X4

36.95 लाख रुपये

37.15 लाख रुपये

20,000 रुपये

  • जीप मेरिडियन की कीमत में 20,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है।
  • इसकी प्राइस अब 30.10 लाख रुपये से शुरू होती है जो 37.15 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें: किया सोनेट, सेल्टोस, कैरेंस और ईवी6 की प्राइस में हुआ इजाफा, एक लाख रुपये तक बढ़ी कीमत

रैंगलर

Jeep Wrangler

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

अनलिमिटेड

57.85 लाख रुपये

59.05 लाख रुपये

1.20 लाख रुपये

रूबिकॉन

61.85 लाख रुपये

63.05 लाख रुपये

1.20 लाख रुपये

  • रैंगलर की प्राइस में 1.2 लाख रुपये तक का इजाफा हुआ है।
  • इसकी कीमत अब 59.05 लाख रुपये से 63.05 लाख रुपये के बीच है।

जीप ने ग्रैंड चेरोकी की लॉन्च के बाद से कीमत नहीं बढ़ाई है। आने वाले दिनों में दूसरी कार कंपनियां भी अपनी गाड़ियों की नई प्राइस लिस्ट जारी करेंगी। ज्यादा जानकारी के लिए कारदेखो से जुड़े रहे।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 और सी5 एयरक्रॉस की प्राइस में हुआ इजाफा, 50,000 रुपये तक बढ़ी कीमत

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप रैंगलर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
  • जीप मेरिडियन
  • जीप रैंगलर
बड़ी बचत !!
7% की बचत करें! पुरानी जीप कारें पर सरवोततम सौदो का पता लगाए
नई दिल्ली में उपलब्ध जीप रैंगलर के यूज़्ड मॉडल्स देखे

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगएसयूवी

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience