टाटा टियागो ईवी की प्राइस में हुआ इजाफा, 20,000 रुपये तक महंगी हुई ये इलेक्ट्रिक कार
प्रकाशित: फरवरी 10, 2023 06:51 pm । सोनू । टाटा टियागो ईवी
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
टाटा टियागो ईवी के सभी वेरिएंट की कीमत बढ़ाई गई है।
- टियागो ईवी में दो बैटरी पैकः 19.2केडब्ल्यूएच और 24केडब्ल्यूएच का ऑप्शन मिलता है।
- इसकी फुल चार्ज में रेंज 315 किलोमीटर तक है।
- टियागो इलेक्ट्रिक की कीमत अब 8.69 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
टाटा ने टियागो ईवी की प्राइस में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत 20,000 रुपये बढ़ाई है। यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज नई प्राइस लिस्टः
19.2केडब्ल्यूएच (3.3किलोवॉट एसी चार्जर के साथ)
वेरिएंट |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
एक्सई |
8.49 लाख रुपये |
8.69 लाख रुपये |
+20,000 रुपये |
एक्सटी |
9.09 लाख रुपये |
9.29 लाख रुपये |
+20,000 रुपये |
24केडब्ल्यूएच (3.3किलोवॉट एसी चार्जर के साथ)
वेरिएंट |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
एक्सटी |
9.99 लाख रुपये |
10.19 लाख रुपये |
+20,000 रुपये |
एक्सजेड+ |
10.79 लाख रुपये |
10.99 लाख रुपये |
+20,000 रुपये |
एक्सजेड+ टेक लक्स |
11.29 लाख रुपये |
11.49 लाख रुपये |
+20,000 रुपये |
24केडब्ल्यूएच (7.2किलोवॉट एसी चार्जर के साथ)
वेरिएंट |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
एक्सजेड+ |
11.29 लाख रुपये |
11.49 लाख रुपये |
+20,000 रुपये |
एक्सजेड+ टेक लक्स |
11.79 लाख रुपये |
11.99 लाख रुपये |
+20,000 रुपये |
टाटा ने इसकी शुरूआती प्राइस अभी भी 10 लाख रुपये से कम रखी है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच गई है।
इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में दो बैटरी पैकः 19.2केडब्ल्यूएच और 24केडब्ल्यूएच का ऑप्शन मिलता है। दोनों के साथ एक-एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिनका पावर आउटपुट क्रमशः 61पीएस/110एनएम और 75पीएस/114एनएम है। इसके छोटे बैटरी पैक वाले मॉडल की फुल चार्ज में रेंज 250 किलोमीटर है जबकि बड़े बैटरी पैक वाले वर्जन की फुल चार्ज में रेंज 315 किलोमीटर बताई गई है।
यह भी देखेंः टाटा टियागो ईवी को 25 से 30 प्रतिशत ग्राहकों ने अपनी पहली कार के तौर पर कराया बुक
छोटे बैटरी पैक वाले मॉडल के साथ 3.3किलोवॉट चार्जर मिलता है जबकि बड़े बैटरी पैक वाले मॉडल में 7.2किलोवॉट एसी चार्जर का ऑप्शन भी दिया गया है। ग्राहक अतिरिक्त रुपये देकर 19.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ भी 7.2किलोवॉट चार्जर का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसकी बैटरी को चार्ज होने में कितना समय लगेगा, ये जानिए यहांः
चार्जर |
19.2केडब्ल्यूएच |
24केडब्ल्यूएच |
15एम्प्यिर प्लग पॉइंट (10 से 100 प्रतिशत) |
6.9 घंटा |
8.7 घंटा |
3.3किलोवॉट एसी चार्जर (10 से 100 प्रतिशत) |
5.1 घंटा |
6.4 घंटा |
7.2किलोवॉट एसी चार्जर (10 से 100 प्रतिशत) |
2.6 घंटा |
3.6 घंटा |
डीसी फास्ट चार्जर (10 से 80 प्रतिशत) |
58 मिनट |
58 मिनट |
टियागो ईवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 4 ट्विटर के साथ 4-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम दिया गया है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी देखेंः नई टाटा नेक्सन टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
टाटा टियागो ईवी की बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन इसकी 10,000 यूनिट बुक हो गई थी और एक महीने में इसने करीब 20,000 यूनिट बुकिंग का पा लिया था। अब टाटा टियागो ईवी की प्राइस 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका कंपेरिजन सिट्रोएन ईसी3 से होगा।
यह भी देखेंः टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful